Amazon Retail ऐड सर्विस
जानें कि रिटेलर Amazon Retail ऐड सर्विस (बीटा), Amazon की ऐड टेक सर्विस के साथ शुरुआत कैसे कर सकते हैं, ताकि रिटेलर को अपने ख़रीदारी के अनुभव को बेहतर बनाने और ज़्यादा रेवेन्यू पाने में मदद मिल सके.
Sponsored Products ऐड अब सभी रिटेलर (Amazon Retail ऐड सर्विस द्वारा संचालित) पर उपलब्ध है, ताकि वहाँ प्रोडक्ट को ढूँढने पर मिलने की संभावना और बिक्री को बढ़ाने में मदद मिल सके, जहाँ आपके प्रोडक्ट बेचे जाते हैं.
आप कैम्पेन सेटअप के दौरान, जिन रिटेलर और प्रोडक्ट को एडवरटाइज़ करना चाहते हैं, उन्हें चुनते हैं. साथ ही, रिटेलर की वेबसाइट या ऐप में ऐड दिखाए जाते हैं. ऐड वाले प्रोडक्ट रिटेलर के कैटलॉग से हैं और उन्हें Amazon पर बेचा नहीं जाना चाहिए. रिटेलर यह कंट्रोल करते हैं कि ऐड कैसे दिखाई दें, जो उनके ख़रीदारी के अनुभव के आधार पर होता है. ख़रीदार रिटेल साइट या ऐप पर अपनी ख़रीदारी पूरी करते हैं.
हिस्सा लेने वाले रिटेलर पर प्रोडक्ट बेचने वाले बिज़नेस, ‘सभी रिटेलर पर Sponsored Products’ का इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘सभी रिटेलर पर Sponsored Products’ का इस्तेमाल करने के लिए एडवरटाइज़र को Amazon पर प्रोडक्ट बेचने की ज़रूरत नहीं है. कैम्पेन लॉन्च करने के लिए, आपको Amazon Ads अकाउंट की ज़रूरत होगी. शुरू करने का तरीक़ा जानें.
आपके ऐड चुनी हुई रिटेलर की वेबसाइट और ऐप पर सर्च, ब्राउज़ या प्रोडक्ट जानकारी पेज में दिखाई देंगे, जहाँ आप कैम्पेन चलाना चुनते हैं. ‘सभी रिटेलर पर Sponsored Products’ का इस्तेमाल करने के लिए, आपको कैम्पेन चुनना होगा.
‘सभी रिटेलर पर Sponsored Products’ का फ़ायदा उठाकर, एडवरटाइज़र ज़्यादा संभावित कस्टमर तक वहाँ पहुँच सकते हैं, जहाँ वे Amazon से बाहर प्रोडक्ट बेचते हैं.
ख़रीदारों को आपके प्रोडक्ट को खोजने और ख़रीदने में मदद करें, जहाँ भी वे ख़रीदारी करते हैं.
मशीन लर्निंग मॉडल द्वारा संचालित Amazon की डिजिटल एडवरटाइज़िंग विशेषज्ञता का फ़ायदा उठाएँ, जो प्रोडक्ट को खोजने पर मिलने की संभावना को सुधारने और बेहतर ऐड प्रासंगिकता के ज़रिए, ख़रीदारी बढ़ाने में मदद करने के लिए लाखों ख़रीदारी सिग्नल का विश्लेषण करती है.
उसी एडवरटाइज़िंग कंसोल या API का इस्तेमाल करें जहाँ मौजूदा समय में Amazon Ads मैनेज किया जाता है, जो अब ‘सभी रिटेलर पर Sponsored Products कैम्पेन’ की क्षमता के साथ उपलब्ध है. आप उन रिटेलर को कंट्रोल करते हैं, जहाँ आपके ऐड दिखाई देंगे.
पूरे रिटेलर पर रिपोर्टिंग और मेजरमेंट की प्रक्रिया समान है, जिसमें Amazon भी शामिल है.
स्पॉन्सर्ड ऐड के लिए रजिस्टर करें या अपने मौजूदा अकाउंट में साइन इन करें.
सभी कैम्पेन पेज से, “कैम्पेन बनाएँ” पर क्लिक करें.
“रिटेलर पर प्रोडक्ट एडवरटाइज़ करें” टाइल देखें. ड्रॉप डाउन में, वह रिटेलर चुनें जहाँ आप प्रोडक्ट बेचते हैं और जिस जगह आप चाहते हैं कि आपके ऐड दिखाई दें. आप अतिरिक्त ऐड ग्रुप जोड़कर, एक ही कैम्पेन में कई रिटेलर जोड़ सकते हैं.
कैम्पेन बिल्डर में, उन प्रोडक्ट को चुनें जिन्हें आप एडवरटाइज़ करना चाहते हैं और जो रिटेलर कैटलॉग से हैं. प्रोडक्ट सिलेक्टर खोजें, अपनी प्रोडक्ट लिस्ट अपलोड करें या कैटलॉग डाउनलोड करें.
अपनी टार्गेटिंग, कीवर्ड और बिडिंग रणनीतियाँ तय करें. जल्दी शुरू करने के लिए ऑटो-टार्गेटिंग चुनें.
अपनी सेटिंग चुनें: अपने कैम्पेन को नाम दें, अपनी शुरू होने और ख़त्म होने की तारीख़ें तय करें और अपना रोज़ का बजट डालें.
अपना कैम्पेन लॉन्च करें.
जल्दी शुरू करने के लिए, ऑटोमेटिक टार्गेटिंग का इस्तेमाल करें जो आपकी प्रोडक्ट जानकारी से सम्बंधित ख़रीदारों के सर्च के आधार पर आपके ऐड के लिए कीवर्ड चुनेगी.
कीवर्ड की परफ़ॉर्मेंस को जानने के लिए, शॉपिंग टर्म की रिपोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
ख़ास बोलियों वाले कीवर्ड को मैन्युअल रूप से टार्गेट करके और ख़राब परफ़ॉर्म करने वालों को बाहर करने के लिए, नेगेटिव कीवर्ड जोड़कर अपने कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करें.
‘सभी रिटेलर पर Sponsored Products’ U.S.-आधारित रिटेलर के पास उपलब्ध है.
Sponsored Products कैम्पेन की कोई मासिक या अपफ़्रंट फ़ीस नहीं होती है. आप ज़्यादा से ज़्यादा अमाउंट की बोली सेट करते हैं, जिसका पेमेंट तब किया जाता है, जब कोई ख़रीदार आपके प्रोडक्ट के लिए किसी ऐड पर क्लिक करता है. साथ ही, आप रोज़ का बजट सेट अप करते हैं. प्रति क्लिक पर लागत (CPC) एडवरटाइज़िंग के बारे में ज़्यादा जानें.
‘सभी रिटेलर पर Sponsored Products’, कैम्पेन डिलीवरी और परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक के लिए रिपोर्ट देते हैं, जिसमें ऐड इम्प्रेशन, ऐड क्लिक, औसत प्रति-क्लिक-लागत, कुल लागत, ऐड एट्रिब्यूटेड बिक्री (यूनिट और बिक्री अमाउंट) और रिटेलर, कैम्पेन, ऐड ग्रुप और कीवर्ड के हिसाब से ब्रेकडाउन किया गया ऐड पर ख़र्च से हुआ फ़ायदा (ROAS) शामिल है.
Sponsored Products आपको Amazon के ख़रीदारों तक वहाँ पहुँचने में मदद करता है, जहाँ कस्टमर किसी ऐड पर क्लिक करते हैं और चेकआउट Amazon पर होता है. ‘सभी रिटेलर पर Sponsored Products’ में इंटीग्रेट किए गए रिटेलर पर बेचे जाने वाले प्रोडक्ट शामिल होते हैं और चेकआउट उन रिटेलर की वेबसाइट और ऐप पर होता है. ‘सभी रिटेलर पर Sponsored Products’ के लिए आपको कैम्पेन चुनना होगा; अगर आप पहले से Sponsored Products का इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपने-आप रजिस्टर नहीं होंगे.
Amazon Retail ऐड सर्विस ऑफ़रिंग है, जो थर्ड-पार्टी के रिटेलर को अपने ऐड बिज़नेस को लॉन्च करने और बढ़ाने में मदद करती है, जिसकी शुरुआत Sponsored Products ऐड से होती है.
शुरू करने के लिए, हमारा संपर्क फ़ॉर्म भरें. Amazon Retail ऐड सर्विस, Amazon की ऐड टेक सर्विस के बारे में ज़्यादा जानें, जो रिटेलर पर शानदार एडवरटाइज़िंग करने में मदद करती है.