Case studies
Bedsure, AMC ऑडियंस द्वारा पावर्ड APC डील के ज़रिए बेहतर नतीजे पाता है
Bedsure ने Xmars एजेंसी के साथ कोलैबोरेशन करके पहली बार AMC ऑडियंस द्वारा पावर्ड APC डील के साथ, अपनी पसंदीदा ऑडियंस के बीच पहुँच और बिक्री में बढ़ोतरी की.
Amazon Publisher Cloud (APC), Amazon DSP पर मौजूद एडवरटाइज़र को ज़्यादा कुशल और असरदार कैम्पेन बनाने में मदद करता है. यह Amazon Ads के साथ लीडिंग ब्रॉडकास्टर और पब्लिशर के बीच ख़ास सिग्नल कोलैबोरेशन के आधार पर काम करता है. APC से जनरेट की गईं डील टिकाऊ कैम्पेन एड्रेसेबिलिटी में मदद करने और ज़्यादा सम्बंधित एडवरटाइज़िंग के साथ कस्टमर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए ऑप्टिमाइज़ की गई हैं.
AWS क्लीन रूम पर आधारित, APC सिर्फ़ ऐसी कोलैबोरेशन सर्विस है जो एडवरटाइज़र को सिग्नल-एनहांस्ड डील बनाने में मदद करती है. ये Amazon Ads से मिले ख़ास ख़रीदारी, ब्राउज़िंग और स्ट्रीमिंग के लाखों इनसाइट के साथ पब्लिशर के फ़र्स्ट-पार्टी डेटा के आधार पर बनाई जाती हैं. पहली बार, एडवरटाइज़र अब इस आधार पर कैम्पेन को बना सकते हैं कि ख़रीदारी का मक़सद ज़्यादा रखने वाली ऑडियंस तक ज़रूरत के हिसाब से पहुँचने के लिए Amazon Ads के इन-मार्केट और एफ़िनिटी सेगमेंट (जैसे, पालतू जानवरों के खाने के ख़रीदार, सेहत और फ़िटनेस के प्रति उत्साही वग़ैरह) के मुक़ाबले मालिकाना पब्लिशर सिग्नल कैसे ओवरलैप होते हैं. APC से जनरेट की गईं डील, Amazon DSP में Streaming TV और डिस्प्ले पब्लिशर पर आसानी से ऐक्टिवेट की जा सकती हैं.
Amazon DSP पर मौजूद एडवरटाइज़र और एजेंसी आज APC सप्लाई से क्यूरेट किया गया पोर्टफ़ोलियो ऐक्टिवेट कर सकते हैं. इसके अलावा, आपके कैम्पेन की ज़रूरत के हिसाब से कस्टमाइज़ की गईं डील बनाने के लिए, आपकी पसंद के इंटीग्रेट पब्लिशर के साथ कोलैबोरेट कर सकते हैं.
APC आपको ज़्यादा कुशल कैम्पेन पहुँच और प्रासंगिकता डिलीवर करके, Amazon DSP पर और भी ज़्यादा सटीकता से काम करने में मदद करता है. APC आपके ब्रैंड को प्रीमियम पब्लिशर की वेबसाइट और Streaming TV ऐप पर और भी आगे ले जाता है. इससे, आपको CPG, ऑटो, फ़ाइनेंस वग़ैरह के इन-मार्केट कस्टमर तक पहुँचने में मदद मिलती है. यह वह एड्रेसबिलिटी है जिसकी आपको मीडिया निवेश को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए ज़रूरत होती है.
लीडिंग पब्लिशर के साथ APC से जनरेट की गईं डील के ज़रिए ख़रीदारी का मक़सद ज़्यादा रखने वाली ऑडियंस को ज़रूरत के हिसाब से ऐक्टिवेट करें. यह Amazon Ads के ख़ास इनसाइट के साथ उनके मालिकाना सिग्नल के आधार पर काम करती हैं.
AWS क्लीन रूम द्वारा पावर्ड APC, एडवरटाइज़र और पब्लिशर के बीच सुरक्षित कनेक्शन बनाता है. इससे, Amazon DSP पर पहले से पता न चल पाने वाली सप्लाई के दौरान स्केलेबल कैम्पेन ऐक्टिवेशन को चालू किया जा सकता है.
APC ख़रीदारों को अलग-अलग Amazon Ads, Amazon Marketing Cloud (AMC) या कस्टम फ़र्स्ट-पार्टी ऑडियंस चुनने में मदद करता है. साथ ही, उन्हें APC में कोलैबोरेट किए गए पब्लिशर के लिए उपलब्ध कराता है, ताकि वे ज़्यादा असरदार और अलग-अलग मीडिया कैम्पेन का प्लान बना सकें.
पिछली या ख़राब ऐड आइडेंटिफ़ायर पर भरोसा किए बिना, दुनिया के सभी लीडिंग वेब पर और Streaming TV पब्लिशर के साथ इच्छित ऑडियंस से पूरे भरोसे और कुशलता के साथ जुड़ें.
अगर आपके पास पहले से कोई अकाउंट नहीं है, तो Amazon DSP के लिए रजिस्टर करें.
अपने अकाउंट में साइन इन करें.
इन्वेंट्री हब में “APC” से सर्च या फ़िल्टर करें.
Amazon DSP पर आपके लिए उपलब्ध मल्टी-पब्लिशर और 1:1 डील के मेन्यू में से चुनें.
शुरू करने के लिए, अपने पसंदीदा लाइन आइटम पर चुनी गई डील अप्लाई करें.
अगर आप Streaming TV पर प्रोग्रामैटिक गारंटीड डील के बारे में ज़्यादा जानने में दिलचस्पी रखते हैं, तो कृपया ज़्यादा जानकारी के लिए अपने अकाउंट मैनेजर से संपर्क करें.
APC से बनाई गईं डील प्रीमियम पब्लिशर की वेबसाइट और Streaming TV ऐप पर उपलब्ध हैं और इन्हें सीधे Amazon DSP पर इन्वेंट्री हब में ऐक्टिवेट किया जा सकता है. Amazon Ads और लीडिंग पब्लिशर और ब्रॉडकास्टर के बीच ख़ास कोलैबोरेशन की वजह से, ज़्यादा कुशल कैम्पेन पहुँच और प्रासंगिकता के साथ और भी ज़्यादा सटीक नतीजे लाने में मदद मिलती है.
एडवरटाइज़र अमेरिका और कनाडा में APC से बनाई गई मीडिया को ऐक्टिव कर सकते हैं. APC से बनाई गईं डील सभी प्रकार और साइज़ के एडवरटाइज़र के कैम्पेन पर काम करती हैं. इसमें ऐसे एडवरटाइज़र भी शामिल हैं जो Amazon स्टोर और उससे बाहर अपने प्रोडक्ट और सर्विस बेचते हैं.
नहीं, एडवरटाइज़र Amazon DSP पर Amazon Publisher Cloud शामिल डील पर कोई अतिरिक्त फ़ीस नहीं देते हैं. एडवरटाइज़र पहले से क्यूरेट की गई APC शामिल डील का ऐक्सेस दे सकते हैं या कस्टम डील बनाने के लिए APC का इस्तेमाल करने वाले पब्लिशर के साथ सीधे बातचीत कर सकते हैं.
Amazon DSP पर प्रोग्रामैटिक डील के लिए सभी स्टैंडर्ड रिपोर्टिंग, APC से बनाई गईं डील के लिए उपलब्ध है, जिसमें Amazon Marketing Cloud भी शामिल है. Amazon Publisher Cloud वाले पब्लिशर से कस्टम रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, अपने Amazon Ads अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव से संपर्क करें.
क्लीन रूम एनालिटिक्स सर्विस है, जो इंडस्ट्री की कंपनियों को डेटा शेयर या दिखाए बिना, उनके कंबाइन किए गए डेटासेट पर आसानी से और सुरक्षित रूप से विश्लेषण और कोलैबोरेट करने में मदद करती है.