रिस्पॉन्सिव ई-कॉमर्स क्रिएटिव में अब कस्टमर रिव्यू भी शामिल किए जा सकते हैं
15 दिसंबर 2021
क्या लॉन्च किया गया है?
रिस्पॉन्सिव ई-कॉमर्स क्रिएटिव (REC) के टेम्प्लेट का इस्तेमाल करके, एडवरटाइज़र अब अपने ऐड की कॉपी में कस्टमर रिव्यू शामिल कर सकते हैं. एडवरटाइज़र, अपने क्रिएटिव में कस्टमर रिव्यू हाइलाइट भी कर सकते हैं. इसके लिए, उन्हें कस्टमर रिव्यू का कॉन्टेंट और लिंक, दोनों शामिल करना होगा. कस्टमर रिव्यू के सेक्शन के लिए, 8 क्रिएटिव साइज़ उपलब्ध हैं. साथ ही, इसमें 116 कैरेक्टर वाला टेक्स्ट शामिल किया जा सकता है. इस सेक्शन के लिए 245x250, 350x420 या 650x130 साइज़ उपलब्ध नहीं है, क्योंकि इनमें टेक्स्ट आसानी से पढ़ा नहीं जा सकता.
यह ज़रूरी क्यों है?
कस्टमर रिव्यू से, खरीदारों को यह तय करने में मदद मिलेगी कि प्रोडक्ट उनके लिए सही है या नहीं. ऐड क्रिएटिव में कस्टमर रिव्यू शामिल करने पर, कस्टमर को प्रोडक्ट की और जानकारी मिलती है. इससे, प्रोडक्ट को लेकर उनका भरोसा बढ़ता है. हाल ही में प्रकाशित किए गए क्रिएटिव इनसाइट (Amazon DSP सहायता केंद्र, देखने के लिए ऐक्सेस होना ज़रूरी है) से यह देखने को मिला कि कस्टमर रिव्यू वाले ऐड क्रिएटिव को आमतौर पर ज़्यादा ऐड एंगेजमेंट मिले. साथ ही, प्रोडक्ट जानकारी पेज पर जाने वाले कस्टमर की संख्या भी ज़्यादा रही.
REC में शामिल किया गया कस्टमर रिव्यू का विकल्प, हमारे ऐड प्लैटफ़ॉर्म को बेहतर बनाने की एक कोशिश है. REC में अब कस्टम डिज़ाइन वाले एलिमेंट का पूरा सुइट उपलब्ध है. जैसे- लोगो, बैकग्राउंड इमेज, प्रोडक्ट का नाम, और कस्टमर रिव्यू. तय साइज़ वाले डायनेमिक ई-कॉमर्स ऐड की तुलना में, REC में एडवरटाइज़र को ज़्यादा कुशलता मिलती है.
यह सुविधा किन देशों में उपलब्ध है?
- उत्तरी अमेरिका: संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा,और मेक्सिको
- दक्षिण अमेरिका: ब्राज़ील
- यूरोप: जर्मनी, स्पेन, फ़्रांस, इटली, नीदरलैंड, स्वीडन, और यूनाइटेड किंगडम
- मिडल ईस्ट: सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात
- एशिया पैसिफ़िक: ऑस्ट्रेलिया, भारत, और जापान
इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?
- मैनेज्ड सर्विस
- सेल्फ़-सर्विस
इसे कहां से ऐक्सेस किया जा सकता है?
- Amazon DSP