15 अक्टूबर, 2024

Amazon Ads से नए प्रोडक्ट कैम्पेन की पेशकश की जा रही हैं, जो अब आम तौर पर अमेरिका में उपलब्ध हैं

इसकी घोषणा unBoxed 2024 में की गई थी

क्या लॉन्च किया गया है?

Amazon पर बेचने वाले ब्रैंड अब लॉन्च के बाद अहम पहले 90 दिनों के भीतर कंज़्यूमर को अपने एकदम नए प्रोडक्ट इनोवेशन को तेज़ी से पेश करने में मदद के लिए Amazon की प्रोपर्टी पर या कहीं ओर अमेरिका में नया फ़ुल-फ़नेल एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन अनलॉक कर सकते हैं. यह मैनेज्ड सर्विस डेटा से चलने वाला मीडिया प्लान उपलब्ध कराता है, जिसमें 1P और 3P ऑडियो, वीडियो, डिवाइस और डिस्प्ले इन्वेंट्री के क्यूरेट किए गए सेट का फ़ायदा उठाया जाता है, जिसे प्रोडक्ट लॉन्च के लक्ष्यों के लिए डिज़ाइन किए गए नए क्रिएटिव विज़ुअल के साथ जोड़ा जाता है. यह Amazon की यूनीक रिटेल इनसाइट और Amazon Marketing Cloud जैसे एडवांस मेजरमेंट टूल के साथ मिलकर ब्रैंड को कस्टमर की ख़रीदारी के सफ़र के दौरान परफ़ॉर्मेंस को समझने और ऑप्टिमाइज़ करने की सुविधा देता है. सबसे अच्छी बात यह है कि Amazon Ads प्लानिंग करने और मापने से लेकर यह पक्का करने तक कि बजट के आधार पर सही इन्वेंट्री उपलब्ध हो, हर पहलू को बेहतर बनाता है जिससे ब्रैंड अपना ब्रैंड बनाने पर फ़ोकस कर सकते हैं जबकि हम बाक़ी बचा काम संभाल लेते हैं.

नया और उल्लेख करने लायक पिछले 12 महीनों में मार्केट में नए प्रोडक्ट के लिए पदनाम है, जो योग्यता के अधीन है.

ध्यान दें: नया और उल्लेख करने लायक पिछले 12 महीनों में मार्केट में नए प्रोडक्ट के लिए पदनाम है, जो योग्यता के अधीन है.

यह क्यों ज़रूरी है?

जब कंज़्यूमर ख़रीदारी करने से पहले कई डिजिटल और ऑफ़लाइन टच पॉइंट पर इंटरैक्शन करते हैं, तो उनका ध्यान आकर्षित करना और उनसे कुछ नया आज़माने की कोशिश करवाना चुनौती होती है, ख़ासकर जब बिक्री या रिव्यू का पहले से कोई इतिहास ना हो. Amazon स्टोर में नया प्रोडक्ट बेचने की तैयारी कर रहे ब्रैंड को उस मेक-या-ब्रेक विंडो के दौरान असर डालने के लिए रणनीतिक तरीक़े की ज़रूरत होती है. गति मायने रखती है और Amazon Ads के नए प्रोडक्ट कैम्पेन पारंपरिक बिक्री फ़नल को तेज़, फ़ुल-फ़नेल तरीक़े के साथ नया बनाते हैं, जो हर स्टेज को ऑप्टिमाइज़ करता है. यह सही मीडिया मिक्स, रणनीति और बजट का सुझाव देता है, जो स्पष्ट और बेहतर मैसेज डिलीवर करता है, ताकि यह हाइलाइट हो सके कि प्रोडक्ट नया है. कैम्पेन को रणनीतिक रूप से 30, 60 और 90 दिनों में फ़्लाइट किया जाता है, ताकि ख़रीदारों को ज़्यादा टच पॉइंट पर नए प्रोडक्ट को खोजने और उनसे एंगेज होने में मदद मिल सके, चाहे वे कहीं भी कॉन्टेंट को कंज़्यूम कर रहे हों.

इसे कहाँ से ऐक्सेस किया जा सकता है?

  • Amazon DSP (सिर्फ़ मैनेज्ड सर्विस के ज़रिए)

इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?

  • एंडेमिक एडवरटाइज़र

यह फ़ीचर कहाँ उपलब्ध है?

उत्तरी अमेरिका
  • US