जल्द आ रहा है
मिनटों में हाई-क्वालिटी वाले AI से जनरेट किए गए वीडियो बनाएँ
unBoxed 2024 में इसकी घोषणा की गई
क्या लॉन्च किया गया है?
आकर्षक वीडियो के ज़रिए सभी साइज़ के ब्रैंड को कस्टमर से आसानी से जुड़ने में मदद के लिए, Amazon Ads ने नया AI-पावर्ड वीडियो जनरेटर पेश किया है. फ़िलहाल यह सुविधा Sponsored Brands कैम्पेन में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है. ये वीडियो कस्टमर के लिए सम्बंधित तरीक़े से प्रोडक्ट की स्टोरी को जीवंत बनाने के लिए Amazon की यूनीक रिटेल इनसाइट का फ़ायदा उठाते हैं.
वीडियो जनरेटर - इस्तेमाल करने का तरीक़ा
यह क्यों ज़रूरी है?
चूँकि, डिजिटल वीडियो वाले व्यूअर की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है, इसलिए ब्रैंड कस्टमर को सार्थक वीडियो कॉन्टेंट डिलीवर करने के लिए बेताब हैं. लेकिन, वीडियो कॉन्टेंट का प्रोडक्शन महँगा और समय लेने वाला हो सकता है. वीडियो जनरेटर उन सेलर और वेंडर के लिए मुफ़्त टूल है, जिनके पास समय, रिसोर्स या वीडियो बनाने में महारत की कमी है. 5 मिनट या उससे कम समय में वे Sponsored Brands कैम्पेन में इस्तेमाल के लिए फ़ोटोरियलिस्टिक वीडियो एसेट बना सकते हैं.
इसे कहाँ से ऐक्सेस किया जा सकता है?
- Sponsored Brands वीडियो कैम्पेन क्रिएशन वर्कफ़्लो का क्रिएटिव कार्ड.
इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?
- Sponsored Brands ऐड प्रोडक्ट तक ऐक्सेस रखने वाले US मार्केटप्लेस में सेलर और वेंडर. फ़िलहाल हम सीमित प्रोडक्ट कैटेगरी को सपोर्ट कर रहे हैं और जल्द ही दूसरी कैटेगरी तक इसका विस्तार करेंगे.
यह फ़ीचर कहाँ उपलब्ध है?
- US