लॉन्च की घोषणा
Amazon DSP की पहुँच और फ़्रीक्वेंसी मेजरमेंट से जुड़े अपडेट
30 जून 2023
क्या लॉन्च किया गया है?
Amazon Ads ने 'सबके साथ मिलकर देखना' को शामिल करने के मकसद से STV ऐड कैम्पेन के लिए पहुँच और फ़्रीक्वेंसी रिपोर्टिंग क्षमताओं को बेहतर बनाया है. इस ऑडियंस के देखने संबंधी इंटरैक्शन को मापकर, अब हम सभी स्क्रीन (जैसे, PC, मोबाइल, Streaming TV) पर ऑडियंस मेजरमेंट के डुप्लीकेट डेटा को ठीक करने की सुविधा दे रहे हैं, इससे एडवरटाइज़र को सभी Amazon DSP कैम्पेन में ऑडियंस की कुल पहुँच का एकदम सही माप पाने में मदद मिलती है. इस अपडेट के नतीजे के तौर पर, एडवरटाइज़र अपने मौजूदा व्यूअर पहुँच के मेट्रिक (जैसे कुल मिलाकर पहुँच, रोज़ की पहुँच) में बढ़त को देख सकते हैं.
यह क्यों ज़रूरी है?
आज के दौर में विकसित होते जा रहे मीडिया परिदृश्य में, एडवरटाइज़र के लिए यह ज़रूरी है कि वे संबंधित ऑडियंस के बारे में हर तरह की समझ रखें और उसे माप सकें. Streaming TV (STV) के मशहूर होने के साथ ही, हम यह मानते हैं कि कंज़्यूमर के खरीदारी इंटरैक्शन लीनियर TV के मुताबिक ही बने हुए हैं. देखना ऐसा सामाजिक बर्ताव बना हुआ है, जहाँ दोस्तों या परिवार के साथ मिलकर कॉन्टेंट का आनंद लिया जाता है, इसे “सबके साथ मिलकर देखना” के रूप में जाना जाता है. एडवरटाइज़र को STV पर पहुँचने वाली कुल ऑडियंस की एकदम सही जानकारी देने के मकसद से, हम अपने व्यूअर पहुँच मेजरमेंट को बेहतर बना रहे हैं ताकि “सबके साथ मिलकर देखने वाले” लोगों को भी शामिल किया जा सके. इस अपडेट से एडवरटाइज़र को अपने सभी Amazon DSP कैम्पेन में व्यूअर लेवल पर लगातार बेहतर प्लान बनाने, उन्हें ऑप्टिमाइज़ करने और कैम्पेन को मापते रहने में मदद मिल सकती है.
यह फ़ीचर कहाँ उपलब्ध है?
- उत्तरी अमेरिका: संयुक्त राज्य अमेरिका
इसे कौन इस्तेमाल कर सकता है?
- मैनेज्ड सर्विस
- सेल्फ़-सर्विस
इसे कहां से ऐक्सेस किया जा सकता है?
- Amazon DSP