Stores क्रिएटिव के लिए गाइडलाइन

पेज के सेक्शन और टाइल

Store पेज में टाइल के कस्टमाइज़ करने लायक सेक्शन होते हैं. हर टाइल में कॉन्टेंट शामिल हो सकते हैं, जैसे कि टेक्स्ट, इमेज, वीडियो और प्रोडक्ट.

हर पेज के लिए सेक्शन लिमिट

हर Store पेज में एक हेडर सेक्शन बनाया जाता है. साथ ही, इसमें कम से कम 1 अतिरिक्त कॉन्टेंट टाइल की ज़रूरत होती है.

हर पेज में कुल 20 सेक्शन हो सकते हैं, जिसमें ज़्यादा से ज़्यादा इतने हो सकते हैं:

  • 4 बैकग्राउंड वीडियो टाइल
  • 1 प्रोडक्ट ग्रिड टाइल
  • 1 गैलरी टाइल
  • 1 फ़ीचर्ड डील टाइल
  • 1 सुझाए गए प्रोडक्ट के टाइल

अगर आप इन टाइल प्रकार में से किसी एक की सीमा तक पहुँच जाते हैं, तो जब तक आप उस प्रकार की मौजूदा टाइल को डिलीट नहीं करते, तब तक आप कोई अन्य टाइल जोड़ नहीं पाएँगे. या फिर, आप उस तरह के किसी भी मौजूदा टाइल में कॉन्टेंट बदल सकते हैं.

सेक्शन को अलग करें

‘सेक्शन को अलग करें’ में कई टाइल होती हैं जिन्हें अलग-अलग तरह के लेआउट में व्यवस्थित किया जा सकता है.

सिंगल-रॉ वाले ‘सेक्शन को अलग करें’ की ऊंचाई, वेरिएबल होती है. ऊँचाई को कॉन्फ़िगर करने के लिए, गियर आइकन पर क्लिक करें और हाइट एडजस्टमेंट कंट्रोल का इस्तेमाल करें.

टाइल-साइज़

Store में टाइल की 2 कैटेगरी हैं: बेसिक टाइल और वेरिएबल-हाइट वाली टाइल.

बेसिक टाइल

बेसिक टाइल को ख़ास आसपेक्ट रेश्यो में लॉक किया जाता है. 4 बेसिक टाइल साइज़ हैं: पूरी चौड़ाई, बड़ा, मीडियम और छोटा.

टाइल के प्रकार के अनुसार उपलब्ध साइज़

टाइल का प्रकारपूरी चौड़ाईबड़ामीडियमछोटा
टेक्स्टहाँहाँहाँहाँ
इमेजहाँहाँहाँहाँ
टेक्स्ट के साथ इमेजहाँहाँहाँहाँ
प्रोडक्ट की ख़रीदारी के मुताबिक़ इमेजहाँहाँहाँहाँ
वीडियोहाँहाँहाँनहीं
बैकग्राउंड वीडियोहाँहाँहाँनहीं
गैलरीहाँनहींनहींनहीं
प्रोडक्टहाँहाँहाँहाँ
प्रोडक्ट ग्रिडहाँनहींनहींनहीं
बेस्ट सेलरहाँनहींनहींनहीं
सुझाए गए प्रोडक्टहाँनहींनहींनहीं
फ़ीचर्ड डीलहाँनहींनहींनहीं

वेरिएबल-हाइट वाली टाइल

वेरिएबल-हाइट टाइल की मदद से कॉन्टेंट की ऊँचाई के आधार पर टाइल के आसपेक्ट रेश्यो को बदल सकते हैं. इमेज और टेक्स्ट टाइल, वेरिएबल हाइट का सपोर्ट करते हैं.

  • ‘सेक्शन को अलग करें’ में ऊँचाई को कॉन्फ़िगर करने के लिए, गियर आइकन पर क्लिक करें और हाइट एडजस्टमेंट कंट्रोल का इस्तेमाल करें.
  • पूरी-चौड़ाई वाली इमेज और टेक्स्ट टाइल वाली इमेज के लिए, इमेज को ऊँचाई में छोटा करने के लिए क्रॉप करें.

टाइल के प्रकार

हेडर आपके Store में सबसे ऊपर दिखता है और इसमें मुख्य इमेज, ब्रैंड लोगो और नेविगेशन बार शामिल होता है.

हेडर में मुख्य इमेज

मुख्य इमेज नेविगेशन बार के ऊपर, आपके Store के हर पेज में सबसे ऊपर दिखता है. इससे आपके Store के नेविगेशन और कॉन्टेंट को Amazon से अलग करने में मदद मिलती है.

हमारा सुझाव है कि आप हर पेज पर अपने मुख्य इमेज को ध्यान से चुनें, क्योंकि खरीदार को आपके Store पर आने पर सबसे पहले यही दिखाई देगा. इस विजुअल ग्रीटिंग से स्थायी इम्प्रेशन बनाने में मदद मिल सकती है.

मुख्य इमेज के लिए सेफ़ ज़ोन

किसी भी डिवाइस पर अपनी मुख्य इमेज को शानदार दिखाने के लिए हमें सेफ़ ज़ोन की ज़रूरत होती है. यह वह एरिया है जो हमेशा इमेज के सेंटर में विज़िबल होता है.

  • कुछ केस में, 30% मुख्य इमेज क्रॉप किया जाएगा, जिसमें बाईं और दाईं दोनों तरफ 15% शामिल है.
  • आपके मुख्य इमेज के सभी ज़रूरी हिस्सों को सेफ़ ज़ोन के अंदर रखा जाना चाहिए, ताकि ख़रीदार के लिए हाई-क्वालिटी वाला डिस्प्ले पक्का हो सके.

हेडर में ब्रैंड लोगो और नेविगेशन बार

नेविगेशन बार, मुख्य इमेज के नीचे दिखता है. साथ ही, इसमें आपके Store के हर पेज के लिंक होते हैं, जो आपके Store होमपेज से शुरू होता है.

ब्रैंड लोगो होम बटन की तरह काम करता है और नेविगेशन में सभी पेज पर दिखता है.

हेडर की जानकारी

हेडर एलिमेंटकम से कम इमेज साइज़ज़्यादा से ज़्यादा फ़ाइल साइज़
मुख्य इमेज3,000 × 600 px5 MB
ब्रैंड लोगो400 × 400 px5 MB

टेक्स्ट टाइल

टेक्स्ट टाइल में फ़्रीफ़ॉर्म टेक्स्ट होता है और यह Store पेज या जानकारी पेज से लिंक हो सकता है.

टेक्स्ट को बाईं या दाईं तरफ किया जा सकता है. साथ ही सेंटर में और जस्टीफ़ाई भी किया जा सकता है.

इमेज टाइल

इमेज टाइल को Store पेज या प्रोडक्ट जानकारी पेज से लिंक कर सकते हैं.

लिंक टाइटल वाले इमेज के लिए सेफ़ ज़ोन

इमेज टाइल में लिंक टाइटल को जोड़ने से कुछ इमेज कवर होंगी.

लिंक टाइटल के साथ आयत वाली इमेज (मीडियम और पूरी-चौड़ाई वाली टाइल) के लिए, नीचे के इमेज का लगभग 19% हिस्सा अस्पष्ट होगा.

लिंक से छिपी हुई 19% ऊँचाई

लिंक टाइटल के साथ स्क्वायर वाली इमेज (छोटी और बड़ी टाइल) के लिए, नीचे के इमेज का लगभग 12% हिस्सा अस्पष्ट होगा

लिंक से छिपी हुई 12% ऊँचाई

मोबाइल इमेज

सभी इमेज टाइल की मदद से आप मोबाइल डिवाइस के लिए वैकल्पिक रूप से कस्टम इमेज और लेआउट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • कुछ टेक्स्ट फ़ील्ड, कस्टम मोबाइल लेआउट विकल्प का सपोर्ट नहीं करते. साथ ही, यह सिर्फ़ डेस्कटॉप पर ख़रीदार को दिखेगा.
  • अगर आप यह विकल्प चुनते हैं, तो मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर टाइल का प्रीव्यू देखें, ताकि यह पक्का हो सके कि आपको हरेक चीज़ के लिए हाई क्वालिटी वाले नतीजे मिले रहे हैं या नहीं.
  • पूरी-चौड़ाई, बड़ी और मीडियम इमेज टाइल में कस्टम मोबाइल लेआउट ख़ास आसपेक्ट रेश्यो तक सीमित नहीं हैं, इसलिए वे ऊँचाई और आकार में आपके डेस्कटॉप लेआउट से अलग हो सकते हैं.

इमेज में एंबेड किया गया टेक्स्ट

एम्बेडेड टेक्स्ट वाली इमेज को अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया जाता है. टेक्स्ट को सर्च इंजन में नहीं पढ़ा जा सकेगा, या वे लोग नहीं पढ़ सकते जो आपके Store को नेविगेट करने के लिए स्क्रीन रीडर पर भरोसा करते हैं. इमेज में टेक्स्ट जोड़ने के लिए, “टेक्स्ट वाली इमेज” टाइल विकल्प का इस्तेमाल करें.

इमेज टाइल की जानकारी

टाइल साइज़ज़्यादा से ज़्यादा फ़ाइल साइज़कम से कम इमेज साइज़ (डेस्कटॉप)कम से कम इमेज साइज़ (कस्टम मोबाइल)
पूरी चौड़ाई5 MB1,500 × 20 px*1,680 × 20 px*
बड़ा5 MB1,500 × 1,500 px1,680 × 20 px*
मीडियम5 MB1,500 × 750 px1,680 × 20 px*
छोटा5 MB750 × 750 px750 × 750 px

* सभी डिवाइस पर हाई-रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के लिए, 3,000 px चौड़ाई वाली इमेज का सुझाव दिया जाता है. अगर इमेज टाइल में टाइटल जोड़ा जाता है, तो इमेज की ऊँचाई कम से कम 32 px होनी चाहिए.

टेक्स्ट टाइल वाली इमेज

टेक्स्ट टाइल वाली इमेज में 2 लेआउट विकल्प हैं:

इमेज पर टेक्स्ट

इस लेआउट की मदद से आप टेक्स्ट को सीधे इमेज पर ओवरले करते हैं. इसमें यह सुविधा है:

  • Store पेज या प्रोडक्ट जानकारी पेज को लिंक करें
  • प्रीफ़िक्स, हेडिंग, बॉडी और लिंक टेक्स्ट जैसे कई टेक्स्ट एलिमेंट जोड़ें
  • टेक्स्ट का साइज़, अलाइनमेंट और कॉन्टेंट पैडिंग चुनें
  • इमेज पर टेक्स्ट ओवरले के कलर और प्लेसमेंट को कॉन्फ़िगर करें

इमेज के बगल में टेक्स्ट

इस लेआउट की मदद से आप इमेज के बगल में टेक्स्ट जोड़ सकते हैं. इसमें एक हेडर और जानकारी वाला टेक्स्ट शामिल है.

टेक्स्ट टाइल की जानकारी वाली इमेज

लेआउटटाइल साइज़कम से कम इमेज साइज़
इमेज पर टेक्स्टपूरी चौड़ाई3,000 × 1,500 px
इमेज पर टेक्स्टबड़ा1,500 × 1,500 px
इमेज पर टेक्स्टमीडियम1,500 × 750 px
इमेज पर टेक्स्टछोटा750 × 750 px
इमेज के बगल में टेक्स्टपूरी चौड़ाई1,500 × 1,500 px
इमेज के बगल में टेक्स्टबड़ा1,500 × 1,500 px
इमेज के बगल में टेक्स्टमीडियम750 × 750 px
इमेज के बगल में टेक्स्टछोटा750 × 750 px

प्रोडक्ट की ख़रीदारी के मुताबिक़ इमेज टाइल

प्रोडक्ट की ख़रीदारी के मुताबिक़ इमेज, इंटरैक्टिव पॉइंट के मुताबिक़ ज़्यादा से ज़्यादा 6 प्रोडक्ट को शोकेस करती हैं. ख़रीदार ज़रूरी जानकारी देखने और ख़रीदारी जारी रखने के लिए इन चीज़ों से इंटरैक्ट कर सकते हैं.

  • प्रोडक्ट का नाम, इमेज, Prime बैज, क़ीमत, स्टार रेटिंग और ख़रीदारी गतिविधि से जुड़ी जानकारी दिखेगी.
  • हर प्रोडक्ट अपने प्रोडक्ट जानकारी पेज से लिंक होता है.

प्रोडक्ट की ख़रीदारी के मुताबिक़ इमेज की जानकारी

टाइल साइज़ज़्यादा से ज़्यादा फ़ाइल साइज़कम से कम इमेज साइज़
पूरी चौड़ाई5 MB1,500 × 750 px*
बड़ा5 MB1,500 × 1,500 px
मीडियम5 MB1,500 × 750 px
छोटा5 MB750 × 750 px

* सभी डिवाइस पर हाई-रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के लिए, 3,000 px चौड़ाई और 1,500 px ऊँचाई वाली इमेज का सुझाव दिया जाता है.

वीडियो टाइल

वीडियो टाइल एक प्लेयर पर दिखता है, जिसे ख़रीदार प्ले करने के लिए क्लिक कर सकते हैं. ख़रीदार वीडियो चला और रोक सकता है, वॉल्यूम को कंट्रोल कर सकता है. साथ ही, वीडियो को पूरी स्क्रीन पर देख सकता है.

  • वीडियो फ़ाइल और कवर इमेज, दोनों की ज़रूरत होती है.
  • कवर इमेज का इस्तेमाल वीडियो के रेस्टिंग स्टेट (यूज़र की ओर से चलाए जाने से पहले) के लिए किया जाता है.
  • मोबाइल डिवाइस पर पूरी स्क्रीन पर चलता है.
  • पूरी स्क्रीन पर फैलाने के विकल्प के साथ, डेस्कटॉप पर इनलाइन प्ले करता है.

वीडियो टाइल की जानकारी

टाइल साइज़कवर इमेज की कम से कम साइज़कम से कम वीडियो रिज़ॉल्यूशनकम से ज़्यादा आसपेक्ट रेश्योफ़ाइल से जुड़ी शर्तें
पूरी चौड़ाई3,000 × 1,500 px1,280 × 640 px6:4 से 8:3MP4 फ़ाइल फ़ॉर्मेट. H.264 वीडियो कोडेक.
बड़ा1,500 × 1,500 px640 × 640 px3:4 से 4:3MP4 फ़ाइल फ़ॉर्मेट. H.264 वीडियो कोडेक.
मीडियम1,500 × 750 px450 × 320 px6:4 से 8:3MP4 फ़ाइल फ़ॉर्मेट. H.264 वीडियो कोडेक.

बैकग्राउंड वीडियो टाइल

बैकग्राउंड वीडियो अपने-आप चलते हैं. साथ ही, स्क्रीन पर विज़िबल होने पर अपने-आप साइलेंट मोड में चलते हैं. वे डेस्कटॉप और मोबाइल पर इनलाइन प्ले करते हैं.

  • बैकग्राउंड वीडियो ख़रीदार को वीडियो प्लेयर कंट्रोल नहीं देते; इसका उद्देश्य टोन सेट करना और पेज के विजुअल एक्सपीरिएंस को बढ़ाना है.
  • सिर्फ़ वीडियो फ़ाइल की ज़रूरत होती है. किसी कवर इमेज की जरूरत नहीं होती है.

बैकग्राउंड वीडियो से जुड़ी टाइल की जानकारी

टाइल साइज़कम से कम वीडियो रिज़ॉल्यूशनज़्यादा से ज़्यादा ऊँचाईवीडियो की कम से कम लंबाईकम से ज़्यादा आसपेक्ट रेश्योफ़ाइल से जुड़ी शर्तें
पूरी चौड़ाई1,280 × 640 px1,500 px2 से 20 सेकंड6:4 से 8:3MP4 फ़ाइल फ़ॉर्मेट. H.264 वीडियो कोडेक.
बड़ा1,280 × 640 px640 px2 से 20 सेकंड3:4 से 8:3MP4 फ़ाइल फ़ॉर्मेट. H.264 वीडियो कोडेक.
मीडियम1,280 × 640 px320 px2 से 20 सेकंड6:4 से 8:3MP4 फ़ाइल फ़ॉर्मेट. H.264 वीडियो कोडेक.

गैलरी सेक्शन पूरी-चौड़ाई वाले ग्रिड लेआउट में ज़्यादा से ज़्यादा 8 इमेज दिखाता है.

गैलरी की जानकारी

कम से कम इमेज साइज़
1,500 × 750 px

प्रोडक्ट टाइल

जब ‘सेक्शन को अलग करें’ के साथ इस्तेमाल किया जाता है, तो प्रोडक्ट टाइल सिंगल प्रोडक्ट को हाइलाइट करती हैं, क़ीमत और Prime स्टेटस दिखाती हैं. साथ ही, प्रोडक्ट जानकारी पेज से लिंक करती हैं.

मीडियम टाइल में कस्टम प्रोडक्ट टाइटल और जानकारी शामिल हो सकती हैं.

पूरी-चौड़ाई वाले प्रोडक्ट टाइल में 2 लेआउट विकल्प हैं:

  • प्रोडक्ट की जानकारी: जानकारी पेज और कॉल टू ऐक्शन जैसे “कार्ट में जोड़ें” की जानकारी अपने-आप दिखाता है.
  • प्रोडक्ट एडिटोरियल: कस्टम टाइल और जानकारी शामिल है, जैसा कि मीडियम टाइल पर उपलब्ध है.

प्रोडक्ट टाइल की जानकारी

लेआउटटाइल साइज़टाइटलजानकारी
प्रोडक्ट की जानकारीपूरी चौड़ाईजानकारी पेज से पाएँजानकारी पेज से पाएँ
प्रोडक्ट एडिटोरियलपूरी चौड़ाईकस्टमकस्टम
टेक्स्ट के साथ प्रोडक्टमीडियमकस्टमकस्टम

प्रोडक्ट ग्रिड

प्रोडक्ट ग्रिड पूरी-चौड़ाई वाले ग्रिड लेआउट में 4 या इससे ज़्यादा प्रोडक्ट दिखाता है.

  • प्रोडक्ट का नाम, इमेज, Prime बैज, क़ीमत, स्टार रेटिंग और ख़रीदारी गतिविधि से जुड़ी जानकारी दिखेगी.
  • हर प्रोडक्ट अपने प्रोडक्ट जानकारी पेज से लिंक होता है.

प्रोडक्ट की लिस्ट को जोड़ा जा सकता है:

  • कीवर्ड या ASIN को मैन्युअल रूप से सर्च करके.
  • ज़्यादा से ज़्यादा 500 ASIN लिस्ट मैन्युअल रूप से डाल कर.
  • अगर आपका Store कैटलॉग में आपके ब्रैंड से जुड़ा है, तो कीवर्ड का अपने-आप इस्तेमाल करता है.

2 तरह के प्रोडक्ट ग्रिड लेआउट विकल्प हैं: स्टैंडर्ड और लंबा.

स्टैंडर्ड प्रोडक्ट ग्रिड

प्रोडक्ट को स्क्वायर ग्रिड में दिखाया गया है. यह स्टाइल स्क्वायर या चौड़ी आयत वाली इमेज का इस्तेमाल करने वाली प्रोडक्ट कैटेगरी के लिए सही है.

“कार्ट में जोड़ें” बटन की मदद से ख़रीदार सीधे आपके Store से अपने Amazon कार्ट में आइटम जोड़ सकते हैं. बटन यह नहीं दिखाएगा कि ख़रीदारी से पहले चुनने के लिए प्रोडक्ट:

  • कई वेरिएशन (जैसे साइज़ या कलर) हैं
  • कूपन क्लिप करने की सुविधा देता है
  • आपकी इन्वेंट्री में स्टॉक से बाहर है, भले ही थर्ड-पार्टी सेलर के ज़रिेए उपलब्ध हो
  • इसे "परिधान" के रूप में ग्रुप किया गया है

लंबा प्रोडक्ट ग्रिड

प्रोडक्ट को एक लंबे ग्रिड में दिखाया गया है. यह स्टाइल लंबे वर्टिकल इमेज का इस्तेमाल करने वाली प्रोडक्ट कैटेगरी के लिए उपयुक्त है, जैसे कि फैशन कैटेगरी.

लंबे ग्रिड में “कार्ट में जोड़ें” बटन सभी प्रोडक्ट के लिए छिपाया गया है.

बेस्ट सेलर टाइल

बेस्ट सेलर टाइल आपके ब्रैंड से जुड़े सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट को दिखाते हैं. यह एक बार में 5 प्रोडक्ट को अपने-आप दिखाता है.

इस टाइल को सिर्फ़ तभी चुना जा सकता है, जब आपका Store, कैटलॉग में आपके ब्रैंड के प्रोडक्ट से जुड़ा हो. अगर कोई बेस्ट सेलर प्रोडक्ट नहीं हैं, तो टाइल नहीं दिखाई जाएगी. अगर आपको Store बिल्डर में यह टाइल दिखाई नहीं देती है, तो सहायता टीम से संपर्क करें.

सुझाए गए प्रोडक्ट के टाइल

सुझाए गए प्रोडक्ट टाइल आपके ब्रैंड से जुड़े प्रोडक्ट को दिखाती है जो ख़रीदारी की पिछली जानकारी के आधार पर किसी ख़रीदार को सुझाए गए हैं. यह एक बार में 5 प्रोडक्ट को अपने-आप दिखाता है.

इस टाइल को सिर्फ़ तभी चुना जा सकता है, जब आपका Store, कैटलॉग में आपके ब्रैंड के प्रोडक्ट से जुड़ा हो. अगर कोई सुझाए गए प्रोडक्ट नहीं हैं, तो टाइल नहीं दिखाई जाएगी. अगर आपको Store बिल्डर में यह टाइल दिखाई नहीं देती है, तो सहायता टीम से संपर्क करें.

फ़ीचर्ड डील टाइल

फ़ीचर्ड डील टाइल ऐक्टिव प्रमोशन वाले प्रोडक्ट को दिखाता है. आपके प्रोडक्ट अपने-आप तब तक दिखेंगे, जब तक प्रमोशन चलेगा. प्रमोशन खत्म होने पर, प्रमोशन से जुड़े प्रोडक्ट टाइल में नहीं दिखेंगे.

टाइल में दिखाए जाने वाले प्रमोशन में बेस्ट डील, आज की डील, लिमिटेड टाइम डील और कूपन आधारित प्रमोशन शामिल हैं.

आप इस फ़ीचर के लिए टाइल चुन सकते हैं:

  • “सभी प्रोडक्ट,” यानी आपके Store के सभी प्रोडक्ट और आपके Store से जुड़े कैटलॉग के सभी प्रोडक्ट में तब दिखेंगे, जब उनके पास एक्टिव डील होंगी.
  • “प्रोडक्ट एक क्यूरेट किया गया सेट”, जिसका मतलब है कि आप उन ख़ास प्रोडक्ट के ASIN डालते हैं जिन्हें आप फ़ीचर करना चाहते हैं. ऐक्टिव डील और स्टॉक में होने पर, उन्हें टाइल में दिखाया जाएगा. प्रोडक्ट उसी क्रम दिखेंगे, जिस क्रम में आप उन्हें दर्ज़ करते हैं. चाइल्ड ASIN का इस्तेमाल किया जाना चाहिए; पैरेंट ASIN काम नहीं करते.

यहाँ बताया गया है कि अगर आप ऐक्टिव रूप से प्रमोशन कर रहे हैं, तो टाइल ख़रीदार को कैसी दिखती हैं:

4 या इससे ज़्यादा प्रोडक्ट

आपके प्रोडक्ट, “फ़ीचर्ड डील” टाइटल के नीचे पूरी-चौड़ाई, चार कॉलम वाले ग्रिड सेक्शन में दिखेंगे.

2–3 प्रोडक्ट

आपके प्रोडक्ट “फ़ीचर्ड डील” टाइटल (नीचे दिखाए गए 2 प्रोडक्ट का उदाहरण) के नीचे बीच में अलाइन किए गए सेक्शन में दिखेंगे.

1 प्रोडक्ट

आपका सिंगल प्रोडक्ट “फ़ीचर्ड डील” टाइटल के बिना, पूरी-चौड़ाई वाले सेक्शन में दिखेगा.

कोई प्रोडक्ट नहीं

ख़रीदार को यह बताने के लिए बैनर दिखेगा कि इस समय कोई फ़ीचर्ड डील नहीं है.