Guides
ऐड पर ख़र्च से हुआ फ़ायदा (ROAS) के बारे में विस्तार से जानकारी
ROAS का मतलब है ऐड पर ख़र्च से हुआ फ़ायदा. ROAS एक मेट्रिक है जो ऐड पर ख़र्च के मुक़ाबले कमाई को मापकर किसी ऐड कैम्पेन के होने वाले असर के बारे में बताता है.
मेजरमेंट और एनालिटिक्स
कैम्पेन रिपोर्टिंग एडवरटाइज़र को Amazon Ads कंसोल और Amazon DSP रिपोर्टिंग के ज़रिए उपलब्ध मेट्रिक की सुविधा देती है. इम्प्रेशन, क्लिक और बिक्री जैसे इंडस्ट्री के स्टैंडर्ड मेट्रिक के बारे में जानकारी पाएँ. साथ ही, ब्रैंड में नया, ब्रैंड हेलो और सब्सक्राइब और सेव करें जैसे प्रोप्राइटरी Amazon मेट्रिक के बारे में भी जानकारी पाएँ.
हमारे रिपोर्टिंग और मेजरमेंट सोल्यूशन, छोटे बिज़नेस से लेकर टॉप एडवरटाइज़िंग एजेंसी तक सभी मार्केटर की ब्रैंड बनाने में मदद करते हैं. ये कैम्पेन के असर का सही तरीक़े से विश्लेषण करने और मार्केटिंग रणनीतियाँ प्लान करने, उन्हें ऑप्टिमाइज़ करने और मापना आसान बनाते हैं.
सफलता मेट्रिक की दो कैटेगरी होती हैं: इंडस्ट्री स्टैंडर्ड (क्लिक थ्रू रेट, ऐड पर ख़र्च से हुआ फ़ायदा, जानकारी पेज का व्यू रेट वग़ैरह) और ई-कॉमर्स से जुड़े लक्ष्य, जो Amazon से जुड़े नहीं हैं (बिक्री की एडवरटाइज़िंग लागत, सब्सक्राइब और सेव करें वग़ैरह).
ब्रैंड में नया मेट्रिक, ब्रैंड में पहली बार आने वाले कस्टमर से जनरेट किए जाते हैं. इससे ऐड-एट्रिब्यूटेड ख़रीदारियाँ समझने में मदद मिलती है.
ग्रॉस और इनवैलिड ट्रैफ़िक मेट्रिक, थर्ड-पार्टी मेट्रिक और Amazon DSP मेट्रिक को मैच करने में मदद करती हैं. इनवैलिड ट्रैफ़िक (IVT) मेट्रिक बहुत बारीक होते हैं, इसे समझना बहुत मुश्किल है. इसलिए, मेजरमेंट से जुड़ी गड़बड़ी को दूर करने के लिए, IVT मेट्रिक का इस्तेमाल करने से पहले ग्रॉस मेट्रिक को मैच करें.
पहुँच और फ़्रीक्वेंसी से जुड़े मेट्रिक, ऐड देखने वाली ऑडियंस की संख्या बताती हैं और एक्सपोज़र की मात्रा दिखाती हैं.
देखे जाने की संभावना से जुड़े मेट्रिक में देखे जा सकने वाले कुल इम्प्रेशन का प्रतिशत शामिल है.
कन्वर्शन मेट्रिक एट्रिब्यूटेड ऐड के असर को वहाँ मापते हैं जहाँ भी वे समय बिताते हैं. जैसे, एडवरटाइज़र की वेबसाइट पर या मेजरमेंट पार्टनर के ज़रिए.
कैम्पेन रिपोर्टिंग और मेजरमेंट सोल्यूशन एडवरटाइज़िंग के असर को सही तरीक़े से मापने के लिए टूल हैं. इससे आपको कैम्पेन और मार्केटिंग से जुड़ी रणनीति को प्लान करने और ऑप्टिमाइज़ करने में आसानी होती है.
हमारी रिपोर्टिंग में ऐड वाले प्रोडक्ट के ट्रैफ़िक परफ़ॉर्मेंस से जुड़े इनसाइट शामिल होते हैं. जैसे, कीवर्ड और जानकारी पेज व्यू की परफ़ॉर्मेंस. हमारी रिपोर्टिंग में एडवांस रिटेल और एट्रिब्यूशन बिक्री से जुड़े इनसाइट भी शामिल होते हैं. इस इनसाइट की मदद से, Amazon पर होने वाली कैम्पेन से पहले, उस दौरान और उसके बाद में होने वाली गतिविधि की तुलना की जाती है.
कैम्पेन रिपोर्टिंग में इंडस्ट्री स्टैंडर्ड मेट्रिक और Amazon प्रोप्राइटरी मेट्रिक दोनों शामिल हैं. कैम्पेन रिपोर्टिंग, आपके कैम्पेन के असर को बेहतर तरीक़े से समझने में मदद करती है कि कस्टमर आपके प्रोडक्ट को कैसे खोजते हैं, रिसर्च करते हैं और ख़रीदारी करते हैं.
Amazon Attribution, Amazon DSP, ऑडियो ऐड, Sponsored Brands, Sponsored Display, Sponsored Products, Store और वीडियो ऐड कैम्पेन मेजरमेंट का इस्तेमाल करते हैं.
कैम्पेन रिपोर्टिंग मेट्रिक को इकट्ठा करने के लिए Amazon Ads कंसोल और Amazon DSP रिपोर्टिंग का इस्तेमाल किया जाता है.