वे 5 तरीक़े जिनसे Prime Video ऐड, ब्रैंड को प्रीमियम कॉन्टेंट के ज़रिए लाखों व्यूअर से जुड़ने में मदद पा सकते हैं

24 अप्रैल, 2024 | लेखक: मैट मिलर, सीनियर कॉपीराइटर

Prime Video कॉन्टेंट का आनंद लेती हुई महिलाएँ

फ़रवरी में रिलीज़ होने के बाद से, डोनाल्ड ग्लोवर और माया एर्स्किन के अभिनय वाली मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ, अमेरिका में अब तक के टॉप पाँच Prime Video सीरीज़ डेब्यू में से एक बन गई है. फिर, मार्च के बीच में, ऐनी हैथवे और निकोलस गैलिट्ज़ीन के अभिनय वाली द आइडिया ऑफ़ यू के ट्रेलर ने रिकॉर्ड तोड़ दिए, जो स्ट्रीमिंग फ़िल्म के लिए अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया. इस बीच, जेक गिलेनहाल के साथ रोड हाउस Amazon MGM Studios से प्रोड्यूस अब तक की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली पहली फ़िल्म बन गई, जिसके पहले दो वीकेंड में दुनिया भर में 50 मिलियन से ज़्यादा व्यूअर थे. यह साल की रोमांचक शुरुआत है, जिसमें ज़रूर देखे जाने वाले Prime Video शो और फ़िल्मों की भरमार होगी.

प्रीमियम कॉन्टेंट की इस बड़ी संख्या के साथ, 2024 पहला ऐसा साल है जिसमें ब्रैंड शो और फ़िल्मों में Streaming TV ऐड के ज़रिए लाखों Prime Video व्यूअर तक पहुँच सकते हैं. Prime Video कॉन्टेंट में ऐड की शुरुआत अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, कनाडा, फ़्रांस, इटली, स्पेन और मेक्सिको में हुई है. साथ ही, 2024 के आख़िर तक ये सुविधा ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो जाएगी.

Prime Video में ऐड की शुरुआत ऑडियंस को पसंद आने वाले प्रीमियम कॉन्टेंट के प्रोडक्शन में मदद करेगी. साथ ही, ब्रैंड को दुनिया भर के लाखों व्यूअर तक पहुँचने में मदद मिलेगी.

Prime Video स्पोर्ट्स एंड एडवरटाइज़िंग के ग्लोबल हेड जे मरीन ने कहा, “हम कस्टमर के साथ शुरुआत करते हैं और पीछे रहकर काम करते हैं.” “और यह बदलाव करके, हम और भी बेहतरीन कॉन्टेंट में इनवेस्ट करना जारी रख पाएँगे, जैसे हिट फ़िल्में, टीवी शो और ज़्यादा लाइव स्पोर्ट्स. साथ ही, Prime मेम्बर के लिए और भी बेहतर सर्विस डिलीवर करने के लिए यह इनवेस्टमेंट समय के साथ बढ़ता रहेगा.”

ब्रैंड को Prime Video पर Streaming TV ऐड की वैल्यू को बेहतर ढँग से समझने में मदद करने के लिए, यहाँ पाँच तरीक़े दिए गए हैं. इनसे, ब्रैंड एंगेज हुए ऑडियंस तक पहुँच सकते हैं और कैम्पेन को मापने और बेहतर नतीजे पाने के लिए मज़बूत Amazon Ads टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ऐसे शो और फ़िल्मों की पावरहाउस लाइब्रेरी का हिस्सा बनें, जिन्हें ऑडियंस और क्रिटिक्स पसंद करते हैं

कुल मिलाकर, Prime Video दुनिया भर की ऑडियंस के लिए हज़ारों शो और फ़िल्में ऑफ़र करता है. और इस बहुत बड़े कैटलॉग में इस समय और अब तक की सबसे बेहतरीन और पसंदीदा कहानियाँ हैं. Amazon द्वारा MGM के एक्वीज़िशन के बाद, Prime Video ने अपनी लाइब्रेरी में हज़ारों और फ़िल्में और टीवी शो जोड़ लिए हैं.

2023 में, Amazon MGM Studios को 68 प्राइमटाइम एमी नॉमिनेशनऔर 16 गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन मिले. यह उन्हें ज्यूरी ड्यूटी, एयर, डेज़ी जोन्स एंड द सिक्स और द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ़ पावर जैसे शो और फ़िल्मों के लिए मिले हैं. द मार्वलस मिसेज़ मैसेल 80 नोमिनेशन के साथ सबसे ज़्यादा एमी-नॉमिनेटेड स्ट्रीमिंग कॉमेडी बन गई. इस बीच, कॉर्ड जेफ़र्सन की डायरेक्ट की हुई अमेरिकन फ़िक्शन, जो सामाजिक व्यंग्य है और जिसमें जेफ़री राइट ने अभिनय किया है, उसे पाँच ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया. इसमें, सबसे अच्छी फ़िल्म के लिए नॉमिनेशन भी शामिल है. हालाँकि, जेफ़र्सन ने सबसे अच्छे अडाप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए अवॉर्ड जीता. राइट और स्टर्लिंग के ब्राउन को भी लीडिंग रोल और सपोर्टिंग रोल में अभिनय के लिए नॉमिनेट किया गया था.

दुनिया भर में सभी ऐज ग्रुप और ऑडियंस के लाखों व्यूअर तक पहुँचें

अमेरिका में, महीने के आधार पर Prime Video की ऐड-सपोर्टेड अनुमानित पहुँच 115 मिलियन व्यूअर तक है. ये Prime Video व्यूअर सामान्य आबादी की तुलना में ज़्यादा समृद्ध ($150K या उससे ज़्यादा की सालाना घरेलू आय होने की संभावना 25% ज़्यादा), ज़्यादा शिक्षित (कॉलेज की डिग्री होने की 18% ज़्यादा संभावना) और ज़्यादा कुशल ख़रीदार (ख़रीदारी करने में उनकी मदद करने के लिए जानकारी पाने की 27% ज़्यादा संभावना) हैं.1

दुनिया भर में Prime Video के व्यूअर इस सर्विस पर हर महीने औसतन 14 घंटे देखते हैं. औसतन, ये ऑडियंस हर व्यूइंग सेशन में 40 मिनट का कॉन्टेंट देख रहे होते हैं. साथ ही, हर दिन सिर्फ़ दो घंटे का कॉन्टेंट देखते हैं.2

द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ़ पॉवर के पहले सीज़न ने Prime Video के लिए व्यूअरशिप के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए, जब दुनिया भर में 25 मिलियन व्यूअर ने रिलीज़ के पहले दिन शो देखा. अब तक, दुनिया भर में 100 मिलियन से ज़्यादा व्यूअर ने टाइटल देखा है. Nielsen के अनुसार, रीचर का सीज़न 2 Nielsen के टॉप 10 ओरिजनल स्ट्रीमिंग चार्ट पर नंबर 1 टाइटल था. जिस हफ़्ते इसकी शुरुआत हुई थी और 2023 में एक हफ़्ते के दौरान किसी भी Prime Video टाइटल के लिए सबसे ज़्यादा मिनट देखे गए थे.

इंडस्ट्री की बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ प्रीमियम कॉन्टेंट को जोड़ें

चाहे आप पालतू जानवरों के प्रेमियों, फ़ैशन पसंद, ऑटो के शौकीनों या अन्य अलग-अलग शैलियों और दिलचस्पियों वाली ऑडियंस तक पहुँचना चाहते हों, Prime Video ऐड Amazon के ख़ास फ़र्स्ट-पार्टी सिग्नल और टूल का इस्तेमाल करके आपके ब्रैंड को सम्बंधित ऑडियंस से जुड़ने में मदद करता है. Amazon Ads पावरफ़ुल ऐड टेक टूल ऑफ़र करता है, जिससे आपके लिए Prime Video ऐड कैम्पेन और उससे आगे की प्लानिंग और ऐक्टिवेशन स्टेज में बेहतर नतीजे पाना आसान हो जाता है.

Amazon Ads टेक्नोलॉजी का पूरा सुइट ब्रैंड को फ़ुल-फ़नेल रणनीति को ऐक्टिवेट करने में मदद करता है, जो उन सोल्यूशन के साथ Prime Video से आगे तक जाती है, जिनमें Fire TV पर डिस्प्ले ऐड, ऑनलाइन वीडियो ऐड, लाइव स्पोर्ट्स और Twitch शामिल हैं. असल में, जिन ब्रैंड ने ऑनलाइन वीडियो ऐड चलाने से पहले Streaming TV ऐड में इनवेस्ट किया था, उनमें Streaming TV नहीं चलाने वाले ब्रैंड की तुलना में ख़रीदने पर विचार में 25% की बढ़ोतरी देखी गई.3 साथ ही, जिन ब्रैंड ने Streaming TV ऐड को Fire TV पर फ़ीचर रोटेटर के साथ जोड़ा, उनमें Streaming TV नहीं चलाने वाले ब्रैंड की तुलना में ख़रीदने पर विचार में साल-दर-साल 76% की बढ़ोतरी देखी गई.

मनोरंजन और ख़रीदारी के लिए एक घर ढूँढें

हाल के सालों में, लीनियर से Streaming TV की तरफ़ हुए शिफ़्ट ने कस्टमर को बहुत ज़्यादा विकल्प दिए हैं. लेकिन, इसने डिजिटल के ज़रिए मनोरंजन के सभी विकल्पों को और ज़्यादा बाँट भी दिया है. Prime Video ने ऑडियंस के लिए नई फ़िल्में, लाइव स्पोर्ट्स और उनके पसंदीदा टीवी शो खोजने के लिए सिंगल डेस्टिनेशन बनाने का काम किया है. यह ऐसी जगह है जहाँ ऑडियंस द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ़ पावर जैसी ख़ास सीरीज़ या थर्सडे नाइट फ़ुटबॉल जैसे लाइव स्पोर्ट्स देख सकते हैं या नई रिलीज़ किराये पर ले सकते हैं या ख़रीद सकते हैं.

डेज़ी जोन्स एंड द सिक्स शो उदाहरण है जो किताबों, पॉडकास्ट, Amazon म्यूज़िक और बहुत कुछ के टच पॉइंट को एक साथ लेकर आता है. अपने पहले ही वीकेंड में, डेज़ी जोन्स अमेरिका में Prime Video पर नंबर 1 सीरीज़ थी इस बीच, शो को मिली शोहरत ने किताब में नए सिरे से दिलचस्पी बढ़ा दी, जो Amazon पर नंबर 1 बेस्ट सेलर के रूप में उतरी और साउंडट्रैक Amazon पर सबसे ज़्यादा बिकने वाली विनाइल बन गई.

Amazon के लिए अमेरिकी ऐड सेल्स के वाइस प्रेसिडेंट टान्नर एल्टन कहते हैं, “सही समय पर सही मैसेज, सही कॉन्टेंट और सही सोच के साथ कस्टमर के साथ एंगेज होना शुरू करने की क्षमता कभी इतनी अच्छी नहीं रही है.” “न सिर्फ़ एक जगह पर बल्कि उनकी हर उस जगह पर जहाँ वे होते हैं, ऐसा करने की क्षमता सही मायनों में अच्छी तरह से एक साथ काम करने लगी है.”

Prime Video और उससे आगे के सभी ऐड कैम्पेन को समझें, मापें और ऑप्टिमाइज़ करें

स्मार्ट मार्केटर यह जानता है कि सुंदर कैम्पेन तब पूरी तरह से एक साथ आता है, जब वे इसके परफ़ॉर्मेंस को पूरी तरह से समझ सकते हैं. यही वजह है कि Amazon Ads ब्रैंड को अपने Prime Video ऐड कैम्पेन का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाने की सुविधा देता है, ताकि वे प्लानिंग और ऐक्टिवेशन स्टेज में बेहतर नतीजे पाने और मापने में मदद पा सकें.

Amazon Ads फ़र्स्ट-पार्टी और थर्ड-पार्टी मेजरमेंट टूल का सुइट ऑफ़र करता है जो व्यापक, ऐक्शन के योग्य और टिकाऊ हैं. Amazon Ads स्ट्रीमिंग सोल्यूशन Amazon Brand Lift जैसे फ़र्स्ट-पार्टी सोल्यूशन के साथ एंगेज होने और Nielsen, Lucid, Innovid, Kantar वग़ैरह सहित विश्वसनीय थर्ड-पार्टी प्रोवाइडर के सपोर्ट पर भरोसा करने का अवसर ऑफ़र करते हैं. पहुँच और फ़्रीक्वेंसी को संदर्भ के अनुसार बनाएँ, ब्रैंड को आगे बढ़ाने की मात्रा तय करें और अपने कैम्पेन के उद्देश्य के आधार पर इन-ऐप कन्वर्शन को मापें.

इसके अलावा, एडवरटाइज़र Amazon Marketing Cloud के साथ अपने Amazon Ads कैम्पेन के बारे में सैकड़ों इनसाइट ऐक्सेस कर सकते हैं, जो उन्हें चौतरफ़ा कैम्पेन मेजरमेंट को लागू करने में मदद करते हैं. इसमें मीडिया मिक्स एनालिसिस, ऑडियंस इनसाइट, सफ़र का असेसमेंट, कस्टम एट्रिब्यूशन और ओमनीचैनल के असर शामिल हैं.

एडवरटाइज़िंग की बेहतर टेक्नोलॉजी के ज़रिए प्रीमियम कॉन्टेंट को एक साथ लाने, Prime Video पर Streaming TV ऐड से ब्रैंड को लाखों व्यूअर से एंगेज होने, बिज़नेस से जुड़े नतीजे पाने और सांस्कृतिक बातचीत का हिस्सा बनने में मदद मिल सकती है.

1-3 Amazon आंतरिक डेटा, 2023