भारत में MMA SMARTIES अवॉर्ड 2024 में Amazon Ads को लगातार तीसरी बार “पब्लिशर ऑफ़ द ईयर” का ख़िताब दिया गया

01 नवंबर, 2024 | लेखक: शौनकराज देशपांडे, मार्केटिंग मैनेजर

MMA

लगातार तीसरे साल, MMA Global India ने 2024 के लिए भारत में SMARTIES अवॉर्ड में Amazon Ads को “पब्लिशर ऑफ़ द ईयर” का ख़िताब दिया है. सलाना अवॉर्ड उन लीडर, ब्रैंड, एजेंसियों और टेक प्रोवाइडर को सम्मानित करते हैं जो मॉडर्न मार्केटिंग में नए तरीक़े को आगे बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं. इसमें, शानदार इनोवेशन और क्रिएटिविटी को हाइलाइट करने पर फ़ोकस किया गया है. इससे बिज़नेस पर काफ़ी असर हुआ है.

Amazon Ads ने नौ कैटेगरी में 11 अन्य अवॉर्ड भी जीते, जिनमें ये शामिल हैं:

इंडस्ट्री की ओर से यह मान्यता दिखाती है कि किस तरह Amazon Ads ने ब्रैंड को उन जगहों पर कस्टमर से जुड़ने में मदद की है, जहाँ वे रहना पसंद करते हैं. Amazon Ads को सभी साइज़ के बिज़नेस के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह ब्रैंड के बारे में जागरूकता को बढ़ाने से लेकर, ख़रीदने पर विचार करने और ख़रीदारी करने और उन्हें रिसर्च और थॉट-लीडरशिप के ज़रिए पूरा करने तक आपके एडवरटाइज़िंग के उद्देश्यों से मैच करने वाले प्रोडक्ट और सोल्यूशन ऑफ़र कराता है. डिजिटल फ़र्स्ट ब्रैंड के लिए ब्रैंड बनाना, Amazon Ads द्वारा लॉन्च किया गया ऐसा थॉट-पेपर है, जो डिजिटल फ़र्स्ट ब्रैंड के सफ़र और ब्रैंड बनाने की अहमियत के बारे में बताता है.

कोट आइकन

हम लगातार तीसरे साल MMA SMARTIES India ‘पब्लिशर ऑफ़ द ईयर’ अवार्ड पाकर ख़ुश हैं और डिजिटल मार्केटिंग समुदाय द्वारा मान्यता दिए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. असल इनोवेशन कस्टमर की ज़रूरतों को समझने और सीमाओं से आगे बढ़कर और विकसित होने के लिए लगातार कोशिशों से बना है. हम ऐसे बेहतर इनोवेशन और नए ऐड सोल्यूशन ऑफ़र करने की कोशिश करते हैं जिससे हमारे कस्टमर को फ़ायदा हो सके

कोट आइकन

- गिरीश प्रभु, Amazon Ads India के प्रमुख