प्रकृति के लिए स्ट्रीमिंग: General Mills और Amazon Ads ने अर्थ मंथ के दौरान नेशनल पार्क फ़ाउंडेशन को किस तरह मदद की

15 मई, 2023 | द्वारा: मैट मिलर, सीनियर कॉपीराइटर

Fire TV स्क्रीनसेवर होमस्क्रीन ऐड

The Sprout में आपका स्वागत है, एक ऐसी सीरीज़ जो उन तरीक़ो की खोज करती है जिनसे बिज़नेस ज़्यादा सस्टेनेबल भविष्य के लिए काम कर रहे हैं.

जब 2022 की गर्मियों के दौरान चाड जोन्स ने पहली बार नेशनल पार्क फ़ाउंडेशन (NPF) में काम करना शुरू किया, तो उन्होंने नज़दीक से देखा कि किस तरह प्रकृति ज़िंदगी को बदल सकती है. Nature Valley ब्रैंड के ज़रिए General Mills द्वारा कुछ हद तक फ़ंड किया गया ParkVentures प्रोग्राम अलग-अलग तरह की क्षमता वाले सभी लोगों को एक ऐसी जगह पर लाने के लिए काम करता है, जहाँ वे प्रकृति का अनुभव कर सकते हैं.

NPF में कॉर्पोरेट पार्टनरशिप के सीनियर वाइस प्रसीडेंट जोन्स कहते हैं, “मुझे निजी तौर पर इस प्रोग्राम से बहुत प्यार था.” “वह व्यक्ति जो शायद ठीक से खड़ा नहीं हो पाता है या असरदार तरीक़े से बातचीत नहीं कर पाता है, वह अन्य लोगों की तरह ही पार्क का अनुभव नहीं कर सकता है. लोगों को उस जगह ले जाना, जहाँ वे आज़ाद महसूस करते हैं और वे कौतुहल से भर जाते हैं और उनमें हैरान और चकित होने की भावना आ सकती है—यह कोई सुख का साधन नहीं बल्कि एक अधिकार है जो हर इंसान के पास होना चाहिए.”

इसी तरह की एक आउटिंग में, एवरी बॉडी इन द वॉटर प्रोग्राम के तहत न्यूयॉर्क के रॉकवे बीच में गेटवे नेशनल रिक्रिएशन एरिया में दिव्यांग लोगों के लिए एडेप्टिव सर्फ़िंग और पैडलबोर्डिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया.

जोन्स ने कहा, “बात यह है कि Nature Valley हर व्यक्ति के लिए इन अविश्वसनीय अनुभवों को बना पाया, मुझे लगा कि [यह] शानदार था.” “यही वह जगह है जहाँ General Mills और अन्य लोगों के साथ हमारा काम वास्तव में एक ऐसी जगह बनाने में कामयाब रहा, जो इन पार्कों को देखने और वहाँ रहने के लिए सभी तरह की क्षमताओं वाले लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध हो, जिनमें अलग-अलग पहचान वाले समूह, जातियों और सेक्शुअल ओरिएंटेशन के लोग शामिल हैं. यह बराबरी लाने के लिए एक शानदार काम है.”

इस साल अर्थ मंथ के दौरान, General Mills ने Amazon Ads और Fire TV के साथ मिलकर काम किया, ताकि स्ट्रीम इट फ़ॉरवर्ड प्रोग्राम के ज़रिए इस तरह के NPF प्रोग्राम को फ़ंड करने में मदद मिल सके. किसी मुद्दे के लिए Fire TV की मदद लेने वाले इस इनीशिएटिव जरिए, NPF के लिए फ़ंड जुटाने में मदद के लिए ऑडियंस को वीडियो कॉन्टेंट स्ट्रीम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, एक ऐसा संगठन जो फ़िलहाल और आने वाली पीढ़ियों के लिए अमेरिका के 400 से ज़्यादा नेशनल पार्क की सुरक्षा करता है इन्हें बेहतर बनाने में मदद करता है. 1 अप्रैल से 26 अप्रैल तक चले “Press Play for Nature” कैम्पेन के दौरान, Amazon ने Fire TV पर स्ट्रीम किए जाने वाले प्रकृति से जुड़े चुनिंदा कॉन्टेंट के हर घंटे के लिए $1 का डोनेशन दिया.

चाड जोन्स

चाड जोन्स नेशनल पार्क फ़ाउंडेशन में कॉर्पोरेट पार्टनरशिप के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट हैं, जिन्होंने नजदीक से देखा है कि किस तरह General Mills और Amazon जैसे ब्रैंड से मिलने वाली मदद लोगों को प्रकृति का अनुभव करने में मदद कर सकते है.

प्राकृतिक दुनिया की मदद करने वाला कॉन्टेंट और ब्रैंड

General Mills का NPF के साथ रिश्ता एक दशक से भी ज़्यादा पुराना है. और 2022 में, Fire TV और Amazon Ads को शामिल करने से यह रिश्ता नए तरीक़े से विकसित हुआ. 2022 में, Amazon Ads के फ़्लैगशिप इवेंट UnBoxed के दौरान, General Mills की टीम ने स्ट्रीम इट फ़ॉरवर्ड प्रोग्राम के बारे में जाना. स्ट्रीम इट फ़ॉरवर्ड के ज़रिए, Fire TV ब्रैंड के स्पॉन्सर और कॉन्टेंट प्रोवाइडर के साथ मिलकर काम करता है, ताकि ब्रैंड के चुने हुए चैरिटी के लिए पैसे जुटाए जा सकें.

General Mills में कस्टमर मार्केटिंग के सीनियर मैनेजर जेमी नीडम कहते हैं, “हमने स्ट्रीमिंग को सस्टेनेबिलिटी और अर्थ डे के इनीशिएटिव से असल तरीक़े से जोड़ने के अवसर के रूप में देखा और हमारे ब्रैंड किसी मुद्दे के लिए मार्केटिंग से जुड़ने पर गर्व करते हैं.”

Fire TV और General Mills ने Prime Video के साथ मिलकर प्रकृति से जुड़े नौ टाइटल चुने, जो अर्थ मंथ के दौरान ऑडियंस को जानकारी दे सकते हैं और प्रेरित कर सकते हैं. ऑडियंस द्वारा एक अच्छे मुद्दे के लिए जिन टाइटल को स्ट्रीम किया जा सकता है, उनमें वाइल्डेस्ट प्लेस, असाधारण प्राकृतिक आवासों को दिखाने वाली 2019 की प्रकृति से जुड़ी डॉक्युसीरीज़ और मधुमक्खी पालने वालों के बारे में एक डॉक्यूमेंट्री द पोलिनेटर शामिल हैं. पूरे कैम्पेन के दौरान, इन टाइटल की स्ट्रीमिंग में 30% की बढ़ोतरी देखी गई और NPF के लिए स्ट्रीम इट फ़ॉरवर्ड $100,000 जुटाने के अपने लक्ष्य तक पहुँच गया और General Mills ने भी इतनी ही राशि का डोनेशन दिया.1

नीधम ने कहा, “यह शिक्षा है, लेकिन हम कंज़्यूमर को राष्ट्रीय पार्क के लिए दान देने का अवसर भी दे रहे हैं.” “अगर हम लोगों को पार्क के भीतर नहीं ला सकते हैं, तो हम पार्क को उनके पास किस तरह ला जाएँगे? और स्ट्रीमिंग ऐसा करने का शानदार अवसर है; हम ऐसे लोगों को अनुभव देने में मदद कर रहे हैं जिनके पास शायद प्रकृति में शामिल होने की सुविधा नहीं है.”

NPF का पार्कवेंचर प्रोग्राम

Nature Valley के साथ, NPF का पार्कवेंचर प्रोग्राम लोगों को पार्क के साथ जीवन भर का रिलेशन बनाने और मजबूत करने में मदद करता है.

Store इवेंट

Amazon Fresh ने 22 अप्रैल और 23 अप्रैल को ओकलावन, इलिनोइस में स्ट्रीम इट फ़ॉरवर्ड कैम्पेन के हिस्से के रूप में एक इन-पर्सन इवेंट की मेज़बानी की.

प्राकृतिक रास्ते

इन स्टोर इवेंट के दौरान विज़िटर ने प्रेस प्ले फ़ॉर नेचर स्ट्रीमिंग के कॉन्टेंट में से कुछ को देखा और Nature Valley, LÄRABAR और Annie के प्रोडक्ट का सैंपल लिया.

कैम्पेन के हिस्से के रूप में, General Mills ने Nature Valley, LÄRABAR, EPIC, Mott और Annie के स्नैक्स पर छूट ऑफ़र की. Amazon Ads और General Mills ने Fire TV फ़ीचर रोटेटर, इनलाइन बैनर और स्क्रीनसेवर ऐड प्लेसमेंट के ज़रिए स्ट्रीम इट फ़ॉरवर्ड के बारे में कंज़्यूमर तक जानकारी फैलाई. कैम्पेन ज़रूरत के हिसाब से तैयार लैंडिंग पेज के साथ आया, जहाँ कंज़्यूमर ने प्रोडक्ट की खोज की और स्ट्रीम इट फ़ॉरवर्ड प्रोग्राम के बारे में सीखा. Amazon Fresh ने 22 अप्रैल और 23 अप्रैल को ओकलावन, इलिनोइस में एक इन-पर्सन इवेंट की मेज़बानी भी की, जहाँ विज़िटर ने प्रेस प्ले फ़ॉर नेचर स्ट्रीमिंग कॉन्टेंट में से कुछ को देखा और Nature Valley, LÄRABAR और Annie के प्रोडक्ट का सैंपल लिया.

Amazon Ads में ग्लोबल मार्केटिंग के डायरेक्टर क्लेयर पॉल कहते हैं, “हम जानते हैं कि पर्यावरण से जुड़ी ज़िम्मेदारी कस्टमर के लिए एक ज़रूरी मुद्दा है.” “ब्रैंड के लिए यह ज़रूरी है कि वे अपने वैल्यू के साथ आगे बढ़ें और जलवायु में बदलाव जैसे मुद्दों पर स्टैंड लें. यह ना सिर्फ़ सही काम है, बल्कि यह ब्रैंड को कस्टमर के साथ भरोसा, विश्वसनीयता और लंबे समय तक चलने वाला रिलेशन बनाने में भी मदद करता है.”

Amazon Ads और Environics Research की 2023 हायर इम्पैक्ट रिपोर्ट के मुताबिक़, 66% कंज़्यूमर ऐक्टिव रूप से उन ब्रैंड की तलाश कर रहे हैं जो अपने बिज़नेस के तरीक़ो में सस्टेनेबल हैं. इसके अलावा, 78% कंज़्यूमर ऐसे ब्रैंड से दूर रहना पसंद करते हैं जो पर्यावरण पर होने वाले असर में अपनी कोई ज़िम्मेदारी नहीं मानते हैं.

जोन्स कहते हैं, “इस बात में मेरा मज़बूती से भरोसा है कि बिज़नेस के लिए भलाई करना ज़रूरी है.” “मुझे लगता है कि हमें कंज़्यूमर के लिए अपने ख़ुद के निजी जुनून को जोड़ने में मदद करने की भावना को सामान्य बनाना चाहिए, जो वन्यजीव या संरक्षण हो सकता है या यह हाशिए वाले समुदायों के लिए ज़्यादा न्यायसंगत अवसर पैदा कर सकता है. और यह कुछ ऐसा है जो General Mills और Amazon हमारे साथ सहयोग के ज़रिए कर रहे हैं. यह कंपनियों के रूप में उनकी वैल्यू को मज़बूत करता है और यह उनके कस्टमर और कर्मचारियों को मज़बूती से यह कहने के लिए प्रेरित करती है, 'यह वही चीज़ है जिसके पक्ष में हम हैं.'”

2023 की हायर इम्पैक्ट रिपोर्ट में पाया गया कि कंज़्यूमर ज़्यादा सस्टेनेबल प्रोडक्ट के लिए अपनी ख़ुद की रिसर्च करेंगे, जिसमें 35% लोगों ने बताया कि थर्ड-पार्टी सर्टिफ़िकेशन उनकी जानकारी के सबसे भरोसेमंद सोर्स में से एक था.

नीधम कहते हैं, “मुझे लगता है कि ब्रैंड में एक बड़े मंच पर इनीशिएटिव के साथ खड़े होने के लिए आवाज़ और क्षमता है.” “General Mills द्वारा हमारे ब्रैंड के ज़रिए अलग-अलग वजहों से असली रिलेशन रखने से, यह हमें अपने मिशन को आगे बढ़ाने और उन चीज़ों से जुड़ने में मदद करता है जिनके बारे में हम जानते हैं कि कंज़्यूमर इसकी परवाह करते हैं.”

जोन्स कहते हैं, स्ट्रीम इट फ़ॉरवर्ड जैसे प्रोग्राम लोगों को अपने आसपास की प्राकृतिक दुनिया को संजोने के लिए प्रेरित करने में मदद करते हैं. जोन्स कहते हैं, “यह लोगों को कुछ बड़ा देखने के लिए सशक्त बनाने और सक्षम बनाने के बारे में है.” “हम लोगों से जुड़ने के लिए General Mills और Amazon के साथ काम करने का अवसर पाने के लिए आभारी हैं. और हम आने वाले दिनों में उस पर आगे बढ़ने के तरीक़ों के बारे में का पता लगाना पसंद करेंगे.”

अगर आप अपने Climate Pledge Friendly प्रोडक्ट की एडवरटाइज़िंग में दिलचस्पी रखते हैं, तो अपने Amazon Ads अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव से संपर्क करें.

1 Amazon आंतरिक डेटा, 2023.