FOX के पोर्टफ़ोलियो में Amazon Publisher Cloud इंटेलिजेंस की नई लेयर लाता है

19 जून, 2024

देखता हुआ आदमी

FOX का एंटरप्राइज के आधार पर एडवांस, इंटीग्रेटेड एडवरटाइज़िंग टेक्नोलॉजी प्लेटफ़ॉर्म AdRise अब Amazon Publisher Services के साथ इंटीग्रेट हो गया है. यह इंटीग्रेशन Amazon DSP के एडवरटाइज़र को Amazon Publisher Cloud (APC) के ज़रिए Amazon Ads की मालिकाना ऑडियंस इनसाइट के फ़ायदे के साथ, FOX Sports, FOX Entertainment, FOX News Media और Tubi सहित पूरे FOX पोर्टफ़ोलियो में एसेट तक बढ़ी हुई ऐक्सेस ऑफ़र करता है.

FOX का AdRise प्लेटफ़ॉर्म मार्केट में लगातार सबसे पहले आगे बढ़ने वाला बना हुआ है और अब पहली बार, एडवरटाइज़र इस आधार पर डील को ऐक्टिवेट कर सकते हैं कि ज़रूरत के हिसाब से ज़्यादा-इरादे रखने वाली ऑडियंस तक पहुँचने के लिए Amazon Ads (जैसे पालतू जानवरों के लिए खाने-पीने की चीज़ों के ख़रीदार, स्वास्थ्य और फ़िटनेस की चीज़ों के ख़रीदार) से इन-मार्केट और एफ़िनिटी सेगमेंट के लिए FOX एसेट के सिग्नल किस तरह ओवरलैप होते हैं. यह एडवरटाइज़र को उनके कैम्पेन के उद्देश्यों के हिसाब से सप्लाई के बारे में इनसाइट देकर Streaming TV प्रोग्रामेटिक गारंटी वाली डील के लिए इंटेलिजेंस की नई लेयर लेकर आता है.

एडवरटाइज़र अब इंटीग्रेशन के लाइव होने की तैयारी के लिए बातचीत की योजना बनाना शुरू कर सकते हैं, जो कि चौथी तिमाही में नए ब्रॉडकास्ट सेशन का समय है.

“मीडिया ख़रीदारों के लिए यह समझना अहम है कि उनके ऐड डॉलर उन रणनीतिक ऑडियंस तक किस तरह पहुँचते हैं जो उनके प्रोडक्ट ख़रीदते हैं और रिटेल गतिविधियों को बढ़ाते हैं. हमारा मानना है कि APC ज़रूरत के हिसाब से इसे अनलॉक करने में हमारी मदद के लिए अच्छी स्थिति में है,” FOX में ऐड सेल्स के प्रेसिडेंट जेफ़ कॉलिन्स कहते हैं. “APC के ज़रिए पूरा पोर्टफ़ोलियो उपलब्ध कराने से एडवरटाइज़र को FOX और Tubi के ख़ास और सम्बंधित ऑडियंस तक ज़्यादा असरदार ढँग से पहुँचने में मदद मिलेगी. साथ ही, उनके ऐड पर ख़र्च को वेलिडेट करने से उनके ब्रैंड के लिए ज़्यादा से ज़्यादा ROI डिलीवर हो पाएगा."

Amazon DSP के VP केली मैकलीन कहते हैं, “हम सही मैसेज के साथ सही ऑडियंस तक पहुँचने के लिए एडवरटाइज़र और पब्लिशर को एक साथ लाने के लिए FOX के साथ काम करके उत्साहित हैं.” “जैसे ही हम प्रोग्रामैटिक एडवरटाइज़िंग की इस अगली पीढ़ी में प्रवेश करते हैं, हम कनेक्टिव टिश्यू के रूप में काम करने में मदद को लेकर उत्साहित हैं, जो सिग्नल को एक साथ ला सकता है. साथ ही, एडवरटाइज़र को ज़्यादा परफ़ॉर्मेंस करने वाले पैकेज को ऐक्टिवेट करने में मदद करता है जो उनके पसंदीदा नतीजों के साथ अलाइन होते हैं, व्यापक रूप से Amazon Marketing Cloud और APC का इस्तेमाल करके प्रीमियम पब्लिशर सप्लाई में.”

AWS क्लीन रूम पर बना, APC अकेली ऐसी सर्विस है जो पब्लिशर को Amazon Ads की इनसाइट के साथ फ़र्स्ट-पार्टी के सिग्नल का सुरक्षित रूप से विश्लेषण करने देता है, ताकि एडवरटाइज़र को ज़रूरत के हिसाब से बहुत ज़्यादा एड्रेसेबल प्रोग्रामेटिक डील तक बेहतर तरीक़े से ऐक्सेस दी जा सके. APC से जनरेट की गई डील को एडवरटाइज़र के पसंदीदा ऑडियंस के बीच ज़्यादा सम्बंधित कैम्पेन पहुँच बनाने के लिए ऑप्टिमाइज़ किया जाता है. साथ ही, इन्हें सीधे Amazon DSP के भीतर आसानी से ऐक्टिवेट किया जा सकता है.