Amazon Ads घोषणा करता है कि Amazon Marketing Cloud अब AWS क्लीन रूम पर उपलब्ध है

31 जुलाई, 2024

महिला

AWS क्लीन रूम पर मौजूद Amazon Marketing Cloud (AMC), कंपनियों को अपने AWS अकाउंट में एडवरटाइज़िंग और बिज़नेस के परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करने की सुविधा देता है

Amazon Ads ने आज घोषणा की कि AWS Clean Rooms पर Amazon Marketing Cloud (AMC) और AWS Clean Rooms का इस्तेमाल करने वाले सभी एडवरटाइज़र के लिए उपलब्ध है. इससे एडवरटाइज़र Amazon Ads के ख़ास सिग्नल के साथ ज़्यादा आसानी से सहयोग कर सकते हैं. बेहतर इनसाइट जनरेट कर सकते हैं और नई ऑडियंस की खोज कर सकते हैं. यह सब उनके शामिल डेटा को अपने Amazon Web Services (AWS) एनवायरनमेंट से बाहर ले जाए बिना संभव होगा. Amazon अपने फ़र्स्ट-पार्टी सिग्नल की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने के लिए टूल और कंट्रोल के साथ बिज़नेस को मज़बूत बनाना जारी रखता है. AWS क्लीन रूम पर AMC कस्टमर के इंंटरैक्शन और बिज़नेस के नतीजों के बारे में व्यापक नज़रिया देता है, जिसे Amazon DSP में ऐक्टिवेट और ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है.

Amazon Ads में ऐड मेजरमेंट, एनालिटिक्स और डेटा साइंस के वाइस प्रेसिडेंट पाउला डेस्पिंस ने कहा, “क्लीन रूम एडवरटाइज़र को उनके फ़र्स्ट-पार्टी डेटा और सटीक थर्ड-पार्टी सिग्नल के सहयोग से यूनीक इनसाइट जनरेट करने और कस्टम ऑडियंस बनाने में मदद करके बनाए जा रहे एड्रेसेबिलिटी लैंडस्केप को नेविगेट करने में सहायता करने में अहम भूमिका निभाते हैं. “Amazon Marketing Cloud एडवरटाइज़र को अहम वैल्यू देने वाला साबित हुआ है और अब हम इसे AWS Clean Rooms पर पाकर उत्साहित हैं.”

एडवरटाइज़र Amazon Ads के अलावा मीडिया एजेंसी, मेजरमेंट सर्विस, इंटिग्रेटर और कस्टमर डेटा प्लेटफ़ॉर्म सहित कई प्रोवाइडर के साथ काम करते हैं. अब, AWS Clean Rooms पर AMC के साथ एडवरटाइज़र इसमें शामिल अपने फ़र्स्ट-पार्टी डेटा को दूसरी जगह भेजे बिना, अपने AWS एनवायरनमेंट में स्टोर किए गए अपने फ़र्स्ट-पार्टी सिग्नल को AMC के साथ तैयार कर सकते हैं और उन्हें मैच कर सकते हैं.

AWS Applications के वाइस प्रेसिडेंट पास्क्वाले डेमैयो ने कहा, “इस लॉन्च के साथ हमारे कस्टमर अपने AWS अकाउंट में फ़र्स्ट-पार्टी डेटा और यूनीक सिग्नल के साथ आसानी से सहयोग कर सकते हैं जो सिर्फ़ Amazon Marketing Cloud में उपलब्ध हैं, ताकि वे इसमें शामिल अपने डेटा को दूसरी जगह भेजे बिना अपने Amazon Ads कैम्पेन को बेहतर बना सकें और ऑप्टिमाइज़ कर सकें.” “एडवरटाइज़र, एजेंसी और उनके पार्टनर तब अपने कस्टमर की ख़रीदारी के सफ़र के बारे में ज़्यादा गहराई से समझने के लिए AWS सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं.”

Merkle ने AWS Clean Rooms पर AMC का इस्तेमाल Champion Petfoods (पालतू जानवरों के प्रीमियम फ़ूड ब्रैंड ORIJEN और ACANA के मेकर) को डेटा मूवमेंट के बिना फ़र्स्ट-पार्टी CRM रिकॉर्ड से अपनी ऑडियंस की ब्रैंड पसंद के बारे में इनसाइट अनलॉक करने में मदद करने के लिए किया. AWS Clean Rooms पर AMC के साथ सिग्नल सहयोग के ज़रिए, Merkle यह तय कर पाया कि 2.8 करोड़ से ज़्यादा कस्टमर ने उनके हालिया Amazon DSP कैम्पेन से ऐड देखा था, लेकिन इसमें उनके कुल CRM ऑडियंस का सिर्फ़ 19% शामिल था. Merkle ने इस जानकारी का इस्तेमाल Amazon DSP के भीतर ऐक्टिवेशन के लिए मज़बूत ब्रैंड पंसद वाले कस्टमर से AMC ऑडियंस बनाने के लिए किया, जिससे उनकी टार्गेट ऑडियंस 60% तक बढ़ गई.

“AWS Clean Rooms पर AMC डेटा से चलने वाली इनसाइट के लिए हमारे नज़रिए को बढ़ाता है. हमारे क्लाउड एनवायरनमेंट के बाहर कच्चे डेटा को दूसरी जगह नहीं भेजकर हम Amazon Ads सिग्नल के साथ पहले से शामिल नहीं किए गए CRM डेटा के कनेक्शन को बेहतर कर सकते हैं, ताकि गहरी, ज़्यादा मज़बूत प्लानिंग इनसाइट का पता लगाया जा सके,” Merkle में Global CXM Alliances के लीड एट मर्कल ने कहा. "Amazon Ads कैम्पेन इवेंट को हमारे CRM डेटा के साथ मिलाने से हमें उद्देश्यों को बढ़ाने के लिए फ़ोकस करने, रणनीतिक बदलाव करने में मदद मिलती है जो मौजूदा मेजरमेंट क्षमताओं के साथ पहले संभव नहीं था और हम इन विश्लेषणों को ज़्यादा बेहतर तरीक़े से चलाने का आनंद लेते हैं."

AWS क्लीन रूम पर मौजूद AMC अब किसी भी ऐसे एडवरटाइज़र, एजेंसी या पार्टनर के लिए उपलब्ध है, जो AWS और Amazon Marketing Cloud का इस्तेमाल करता है. दिलचस्पी रखने वाले एडवरटाइज़र आज से शुरू करने के लिए अपने Amazon Ads अकाउंट प्रतिनिधि से संपर्क कर सकते हैं.