Amazon Live और GroupM ने ख़रीदारी करने योग्य कॉन्टेंट बनाने के लिए नई पार्टनरशिप लॉन्च की

महिला

Amazon Live, GroupM, WPP के मीडिया इनवेस्टमेंट ग्रुप ने इस तरह की पहली बार होने वाली पार्टनरशिप की घोषणा की. इसमें, वे Amazon के प्रीमियम स्ट्रीमिंग सर्विस, Prime Video और Amazon Freevee पर हाल ही में लॉन्च हुए Amazon Live के मुफ़्त में उपलब्ध ऐड-सपोर्टेड Streaming TV (FAST) चैनल के लिए ओरिजिनल, शॉपेबल कॉन्टेंट बनाएँगे.

यह नया कॉन्टेंट का प्रकार मनोरंजन को ब्रैंड एक्सपीरिएंस के साथ मिला देगा, जिससे ब्रैंड अपनी इच्छित ऑडियंस के हिसाब से शो में प्रामाणिक रूप से प्रोडक्ट प्लेसमेंट को सेट कर सकेंगे और मैसेजिंग बना सकेंगे. Amazon Live की “शॉप द शो” क्षमता का फ़ायदा उठाते हुए, कस्टमर जो कुछ भी देख रहे हैं उसे रोके बिना अपने मोबाइल डिवाइस पर आसानी से, फ़ीचर किए गए प्रोडक्ट की ख़रीदारी कर सकते हैं. U.S. के 75% वयस्क टीवी देखते समय मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए ख़रीदारी का यह स्ट्रीमलाइन अनुभव आज कल के देखने की आदतों को ध्यान में रखते हुए बनाया है.1

सिंक्रनाइज़ की गई दूसरी-स्क्रीन

सिंक्रनाइज़ की गई दूसरी-स्क्रीन के अनुभव, ख़रीदारों को अपने मोबाइल डिवाइस से TV पर प्रोडक्ट की आसानी से ख़रीदारी करने में मदद करते हैं.

Danone के साथ पहला ब्रैंड कोलैबोरेशन, इस फ़ॉल में Silk के नए डेयरी-मुक्त, पौधे से बने कॉफ़ी क्रीमर के लॉन्च को हाइलाइट करेगा. क्रिएटर प्रोडक्ट को चखेंगे और व्यूअर को अपने विचार और पर्दे के पीछे का अनुभव बताएँगे. इसके साथ-साथ वे मोबाइल डिवाइस से शॉपिंग और Silk के नए प्रोडक्ट को ख़रीदना आसान बनाएँगे.

Amazon शॉपिंग वीडियो की ग्लोबल हेड ऑफ़ ग्रोथ, जूली हैलेलुक ने कहा, “हम कस्टमर के लिए नया शोपेबल कॉन्टेंट फ़ॉर्मेट बनाने के मक़सद से, ब्रैंड के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं.” “ये शो ऑर्गेनिक ब्रैंड एक्सपीरिएंस के साथ मनोरंजन और ख़रीदारी को आसानी से मिलाते हैं. साथ ही, सभी इंडस्ट्री के ब्रैंड को ऑडियंस से जुड़ने और बेहतर नतीजे पाने के लिए, मज़बूत तरीक़ा ऑफ़र करते हैं.”

GroupM के मुख्य डिजिटल इनवेस्टमेंट ऑफ़िसर सुसान शिकोफ़र ने कहा, “इंटीग्रेटेड मौक़ों के साथ मीडिया लैंडस्केप लगातर बेहतर होता जा रहा है, जो स्ट्रीमिंग और कॉमर्स को जोड़ता है.” “GroupM हमारे क्लाइंट को नए और कस्टम फ़र्स्ट-टू-मार्केट कॉन्टेंट ऑफ़र करने की कोशिश करता है, जो हर जगह ऑडियंस को सुखद अनुभव देते हुए बिज़नेस के नतीजों को ऑप्टिमाइज़ करेगा.”

ब्रैंड के पास अपनी ऑडियंस से जुड़ने के अन्य तरीक़े

ब्रांडी मिलॉय

होस्ट ब्रांडी मिलॉय, Amazon Live स्टूडियो में अपनी लाइवस्ट्रीम के लिए पर्दे के पीछे तैयारी कर रही हैं

ख़रीदारी करने योग्य वीडियो, ब्रैंड को प्रामाणिक और यूनीक तरीक़े से कस्टमर को एंगेज करने के लिए मीनिंगफ़ुल मौक़ा देता है. साथ ही, कई मामलों में कुछ नया अनुभव करने का मौक़ा देता है. इस महीने की शुरुआत में, Amazon Live ने Virgin Voyages की सेलिंग के दौरान, यात्रा पर केंद्रित ख़रीदारी करने योग्य स्ट्रीम बनाई. इसने, व्यूअर को पहली बार क्रूज़ का अनुभव दिया और क्यूरेट किए गए छुट्टी के पैकेज की ख़रीदारी करने में भी मदद की. अन्य ब्रैंड, Method ने Amazon Live के “ब्यूटी हॉल” और “गेट रेडी विद मी” एपिसोड में अपने सिंपली नरिश हेयरकेयर प्रोडक्ट को दिखाया. इसमें, होस्ट ब्रांडी मिलॉय ने ट्रेंडिंग ब्यूटी टिप्स के साथ व्यूअर को ख़रीदने के लिए प्रेरित किया. साथ ही, ये बताया कि व्यूअर आसानी से फ़ीचर किए गए प्रोडक्ट की ख़रीदारी कर सकते हैं.

ब्रैंड लोगों के पसंदीदा Amazon Live क्रिएटर के साथ भी पार्टनरशिप कर रहे हैं. Bravo के समर हाउस स्टार और Giggly Squad के पॉडकास्टर पेज डेसोरबो 18 जून को नए Amazon Live FAST चैनल पर नई ओरिजिनल सीरीज़, “इन बेड विद पेज डेसोरबो” का प्रीमियर कर रही हैं. इसमें, वह अपना गो-टू फ़ैशन और लाइफ़स्टाइल टिप्स शेयर करेंगी. पेज कई मेहमानों के साथ एंगेजिंग बातचीत करेंगी और सीधे अपने बेडरूम से व्यूअर के साथ बात करेंगी. सीरीज़ का पहला स्पॉन्सर बनने के लिए तैयार, Unilever का Nexxus अपने हेयरकेयर प्रोडक्ट को “पेजस नाइटस्टैंड एंड नेसेसिटीज़” सेगमेंट में इंटीग्रेट करेगा.

पेज डेसोरबो

क्रिएटर पेज डेसोरबो, नए Amazon Live FAST चैनल पर अपनी ओरिजिनल सीरीज़ के लिए अपने बेडरूम सेट में हैं.

Amazon Live ने अप्रैल में अपना नया FAST चैनल पेश किया. इसमें, लाला केंट, काइल रिचर्ड्स, टेस्टमेड और अन्य टॉप कॉन्टेंट और क्रिएटर की 24/7 स्ट्रीमिंग के साथ ख़रीदारी करने योग्य सोशल फ़ीड का मिक्स शामिल है. Prime Video, Fire TV, Freevee ऐप या Amazon.com/live पर देखें और ख़रीदारी करें.

1 Samba TV H223 U.S. स्टेट ऑफ़ व्यूअरशिप रिपोर्ट, 2023