Amazon Ads, Ad Net Zero के साथ काम कर रहे हैं. इंडस्ट्री एडवरटाइज़िंग में कार्बन के असर को कम करना चाहती है

19 जून, 2023

नदी और लकड़ी

Amazon ज़्यादा पर्यावरण हितैषी कंपनी बनने के लिए प्रतिबद्ध है. ख़ास तौर पर, हमारे कस्टमर, कर्मचारियों, जिन समुदायों में हम रहते हैं और काम करते हैं और सबसे ज़रूरी बात हमारी पृथ्वी के लिए. यही वजह है कि हमने The Climate Pledge की सह-स्थापना की और उनके साथ काम करने वाली पहली कंपनी बने. हमारा उद्देश्य 2040 तक कार्बन का इस्तेमाल हमारे पूरे ऑपरेशन में पूरी तरह बंद करना है. अपनी प्रतिज्ञा के हिस्से के रूप में, हम जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए इंडस्ट्री के साथ काम करेंगे.

इसलिए हमें यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि Amazon Ads, Ad Net Zero में शामिल हो गया है. यह एडवरटाइज़िंग इंडस्ट्री का संगठन है, जो एडवरटाइज़िंग बनाने और चलाने में इस्तेमाल होने वाले कार्बन के असर को एक दम ख़त्म करने के लिए काम करते हैं. हम Ad Net Zero और The Climate Pledge के बीच एक नई पार्टनरशिप भी बना रहे हैं.

आज से, The Climate Pledge के 400 से ज़्यादा (और जुड़ रहे हैं) हस्ताक्षरकर्ता अब Ad Net Zero के साथ जुड़ने के योग्य हैं. ऐसा वे 2040 तक बिल्कुल कार्बन का इस्तेमाल न करने की प्रतिबद्धता के आधार पर कर सकते हैं. यह पेरिस के समझौते से 10 साल आगे है. यह नई पार्टनरशिप The Climate Pledge के हस्ताक्षरकर्ता को Ad Net Zero से जुड़ने का रास्ता दिखाती है. साथ ही, मीडिया डीकार्बोनाइज़ेशन में व्यापक मदद करती है.

ऐलन मॉस, ग्लोबल ऐड सेल्स के VP, Amazon Ads ने बताया, “वैश्विक चुनौतियों के लिए विश्व, सामूहिक कार्रवाई की ज़रूरत है. साथ ही, यह ज़रूरी है कि हम एडवरटाइज़िंग इंडस्ट्री के रूप में, ज़्यादा पर्यावरण हितैषी भविष्य बनाने के लिए साथ काम करें.” “Ad Net Zero में शामिल होने के लिए, हम वैश्विक स्तर पर ग्रीनहाउस-गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए एडवरटाइज़िंग इंडस्ट्री में अन्य जलवायु लीडर के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मुझे विश्वास है कि कोलैबोरेशन और The Climate Pledge के साथ नई पार्टनरशिप के ज़रिए, हम एडवरटाइज़िंग इंडस्ट्री को कार्बन के इस्तेमाल को पूरा ख़त्म करने में मदद कर सकते हैं.

Ad Net Zero में इंडस्ट्री की कुछ सबसे बड़ी एजेंसियां, ब्रैंड और तकनीकी कंपनियाँ शामिल हैं और इसकी सदस्यता से दुनिया के 40% से ज़्यादा ऐड का ख़र्च आता है. ग्रुप में एजेंसियों और मार्केटिंग सर्विस कंपनी को ऑपरेशन में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए हर साल कंज़म्प्शन के डेटा को मापने के लिए कहा जाता है. जैसे, बिजली का इस्तेमाल, बिज़नेस ट्रेवल और वेस्ट प्रोडक्शन. Ad Net Zero मीडिया प्लानिंग और ख़रीदारी से होने वाले उत्सर्जन की गणना करने के लिए कंसिस्टेंट डेटा फ़्रेमवर्क और मेथोडोलॉजी बनाने के लिए पार्टनरशिप कर रही है.

Ad Net Zero के अध्यक्ष सेबेस्टियन मुंडेन ने कहा, “Ad Net Zero को ग्लोबल एडवरटाइज़िंग इंडस्ट्री के डीकार्बोनाइज़ेशन की सुविधा के लिए डिज़ाइन किया गया है.” “Amazon Ads की मदद और पार्टनरशिप, मीडिया सप्लाई चेन में वैश्विक असर को तेज़ी से बढ़ाने में मदद करेगी.”

Ad Net Zero
The Climate Pledge