Amazon MGM Studios ने मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ और फ़ॉलआउट के साथ सात प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स अपने नाम किए हैं

17 सितंबर, 2024 | इनके द्वारा: मैट मिलर, सीनियर कॉपीराइटर

Amazon MGM studios

Amazon MGM Studios ने सात प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स जीते हैं, जिसमें Prime Video के मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ और फ़ॉलआउट के लिए दो-दो अवार्ड शामिल हैं. माइकेला कोएल ने मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ के लिए ड्रामा सीरीज़ में आउटस्टेंडिंग गेस्ट एक्ट्रेस के लिए एमी अवार्ड हासिल किया. वहीं, स्टीफ़न पोप को नॉमिनी डोनाल्ड ग्लोवर और माया एर्स्किन के अभिनय वाली पसंदीदा जासूसी सीरीज़ में ड्रामा प्रोग्रामिंग पर अपने काम के लिए आउटस्टेंडिंग स्टंट कॉर्डिनेटर का अवार्ड मिला. इस बीच, फ़ॉलआउट ने आउटस्टेंडिंग इमर्जिंग मीडिया प्रोग्राम और ट्रिज टोवेन के लिए आउटस्टेंडिंग म्यूज़िक सुपरविज़न का एमी अवार्ड जीता.

लामोर्न मॉरिस ने Amazon MGM Studios की सीरीज़ फ़ार्गो के लिए लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज़ या मूवी कैटेगरी में आउटस्टेंडिंग सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड अपने नाम किया. यह मॉरिस का पहला एमी अवार्ड था. इसके अलावा, शार्क टैंक ने आउटस्टेंडिंग स्ट्रक्चर्ड रियलटी प्रोग्राम के लिए एमी जीता. साथ ही, द वॉइस ने स्ट्रक्चर्ड रियलिटी या कंपीटिशन प्रोग्राम के लिए आउटस्टेंडिंग पिक्चर एडिटिंग के लिए अवार्ड जीता.

अप्रैल में फ़ॉलआउट की शानदार शुरुआत के बाद, जो अपने रिलीज़ के पहले महीने में लगभग 80 मिलियन की ग्लोबल ऑडियंस तक पहुँच गई है. Prime Video ने घोषणा करके बताया कि एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर जोनाथन नोलन और लिसा जॉय की फ़ॉलआउट को दूसरे सीज़न के लिए दोबारा बनाया गया है. मिस्टर एंड मिसेज़ स्मिथ फ़रवरी में शुरू हुई थी. यह 130 से ज़्यादा देशों में Prime Video पर टॉप सीरीज़ बन गई और इसे दूसरे सीज़न के लिए भी दोबारा बनाया गया है.

Amazon MGM Studios को 76वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स के लिए 62 नॉमिनेशन मिले. इसमें, फ़ॉलआउट के लिए 17 और मिस्टर एंड मिसेज़ स्मिथ के लिए 16 नॉमिनेशन शामिल थे. 2024 एमी में जीत के साथ Amazon MGM Studios के लिए बैनर वाला साल बना हुआ है. मार्च में अमेरिकन फ़िक्शन पर आधारित, डायरेक्टर कॉर्ड जेफ़रसन की सामाजिक व्यंग्य पर बनाई गई और जेफ़री राइट अभिनीत ने सबसे अच्छे अडाप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए अकादमी अवॉर्ड जीता. 2001 के पर्सिवल एवरेट की नॉवेल इरेज़र पर आधारित फ़िल्म को बेस्ट पिक्चर के साथ-साथ पाँच ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था. राइट और स्टर्लिंग के ब्राउन को एक्टिंग कैटेगरी में लीडिंग और सपोर्टिंग रोल में अभिनय के लिए नॉमिनेट किया गया था. फ़िल्म को सबसे अच्छे ओरिजिनल स्कोर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था. जनवरी में, Amazon MGM Studios की भी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में 16 नॉमिनेशन के साथ अब तक की सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस थी.

यह पहला ऐसा साल भी है जिसमें ब्रैंड शो और फ़िल्मों के ज़रिए, Streaming TV ऐड के साथ लाखों Prime Video व्यूअर तक पहुँच सकते हैं. Prime Video कॉन्टेंट में ऐड अमेरिका, यूके, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, कनाडा, फ़्रांस, इटली, स्पेन, मेक्सिको और ऑस्ट्रेलिया में शुरू किए गए हैं. मई में आयोजित Amazon की पहली अपफ़्रंट प्रेज़ेंटेशन में उन्होंने इवेंट में Prime Video द्वारा एंकर किए गए अपने प्रीमियम कॉन्टेंट की ऑफ़रिंग को हाइलाइट किया. इसमें, 200 मिलियन ग्लोबल कस्टमर की औसत मासिक ऐड-सपोर्टेड पहुँच है.

पिछले कई सालों में, Amazon ने Prime Video को प्रीमियम एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन बनाने पर फ़ोकस किया है, जो हमारे कस्टमर को उनकी पसंदीदा प्रोग्रामिंग से जोड़ता है. Prime Video ने Amazon MGM Studios के ज़रिए ओरिजिनल सीरीज़ की व्यापक स्लेट बनाई है और इसने ज़्यादा माँग वाली सीरीज़ और फ़िल्मों को लाइसेंस दिया है. जैसे, ओपेनहाइमर, टॉप गन: मावरिक और सिंग 2. Prime Video एंटरटेनमेंट पोर्टफ़ोलियो में Prime और ग़ैर-Prime कस्टमर के लिए उपलब्ध 500 से ज़्यादा फ़्री ऐड-सपोर्टेड Streaming TV (FAST) चैनल भी शामिल हैं. साथ ही, इंडस्ट्री की पार्टनर स्ट्रीमिंग सर्विस का सबसे बड़ा सेलेक्शन भी शामिल है, जिनमें से 135 चैनल सिर्फ़ अमेरिका में हैं. इसमें, Max, Paramount+ और Crunchyroll शामिल हैं. व्यूअर किराए पर या ख़रीदकर फ़िल्मों और टीवी शो के बड़े सेलेक्शन को भी ऐक्सेस कर सकते हैं. यह सब कस्टमर के लिए एक ही ऐप के ज़रिए उपलब्ध है.

आने वाले महीनों में, Prime Video के पास नए शो और फ़िल्मों की रोमांचक लाइनअप है, जिनका बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है. इसमें जेम्स पैटरसन के उपन्यासों पर आधारित क्रॉस की शुरुआत और रीज़ विदरस्पून और विल फ़ेरेल अभिनीत यू आर कॉर्डियली इन्वाइटेड शामिल है.