गाइड

मिडिल ईस्ट में व्हाइट फ़्राइडे पर एडवरटाइज़िंग के लिए गाइड

नवंबर में मिडिल ईस्ट में व्हाइट फ़्राइडे शॉपिंग हॉलिडे है. U.S. में व्हाइट फ़्राइडे, ब्लैक फ़्राइडे के समान है और यह आम तौर पर ख़रीदारों को चार दिनों तक ख़रीदारी में छूट और डील देता है.

अपने प्रोडक्ट दिखाने और कैम्पेन बनाने के लिए, Amazon Ads का इस्तेमाल करना शुरू करें.

अगर आपके पास सीमित अनुभव है, तो Amazon Ads की ओर से मैनेज की जाने वाली सर्विस का अनुरोध करने के लिए हमसे संपर्क करें. कम से कम बजट अप्लाई होता है.

कस्टमर को Amazon पर अपने प्रोडक्ट खोजने में मदद करने के लिए, प्रति-क्लिक-लागत वाले ऐड बनाएँ.

त्योहारी सीज़नल एडवरटाइज़िंग के लिए हमारी पूरी गाइड में ज़्यादा टिप्स पाएँ.

व्हाइट फ़्राइडे क्या है?

व्हाइट फ़्राइडे मिडिल ईस्ट में नवंबर की ख़रीदारी के लिए छुट्टी का सीज़न है, यह अमेरिका के ब्लैक फ़्राइडे जैसा ही है. जहाँ अमेरिका में थैंक्सगिविंग का अगला दिन ब्लैक फ़्राइडे होता है, वहीं व्हाइट फ़्राइडे आमतौर पर चार दिनों तक जारी रहता है. 2014 में, वेबसाइट Souq ने मिडिल ईस्ट में चार दिन के शॉपिंग इवेंट के रूप में पहला “व्हाइट फ़्राइडे” शुरू किया. 1 कंपनी के चीफ़ एक्ज़ीक्यूटिव, रोनाल्डो मौचावर ने मिडिल ईस्ट में लोकप्रिय पश्चिमी रिटेल इवेंट ब्लैक फ़्राइडे को “व्हाइट फ़्राइडे” में रीब्रैंड किया है. एडवरटाइज़र के लिए, व्हाइट फ़्राइडे की छुट्टी का यह सीज़न नए कस्टमर तक पहुँचने और डिजिटल मार्केटिंग के ज़रिए उन्हें ऑफ़र के बारे में बताने और समझाने का एकदम सही समय हो सकता है.

व्हाइट फ़्राइडे

व्हाइट फ़्राइडे कहाँ मनाया जाता है?

व्हाइट फ़्राइडे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और सऊदी अरब (KSA) में मनाया जाता है. उसके बाद से यह बढ़ता ही चला गया और इसे कुवैत, ओमान, बहरीन, कतर के साथ ही मिस्र सहित मिडिल ईस्ट के अन्य देशों में अपनाया गया.

अन्य देशों में, नवंबर में इसी तरह की छूट वाली छुट्टियों को दूसरे नामों से जाना जाता है, जैसे, जर्मनी में ब्लैक वीक, स्विट्ज़रलैंड में ब्लैक फ़्राइडे वीक और मेक्सिको में एल बुएन फ़िन.

व्हाइट फ़्राइडे कब है?

2024 में, 24 से लेकर 27 नवंबर तक व्हाइट फ़्राइडे मनाया जाएगा. यह हमेशा नवंबर के चौथे गुरुवार को अमेरिका के थैंक्सगिविंग के बाद वाले शुक्रवार से शुरू होता है. जहाँ ब्लैक फ़्राइडे एक ही दिन का होता है, वहीं थैंक्सगिविंग के बाद शुरू होने वाला व्हाइट फ़्राइडे आमतौर पर अगले चार दिन, सोमवार (जिसे U.S. में साइबर मंडे के तौर पर जाना जाता है) तक चलता है. इसे असल में शुक्रवार के बाद आगे तक बढ़ाया गया था, जो मुसलमानों के लिए धार्मिक दिन है.

व्हाइट फ़्राइडे पर एडवरटाइज़िंग करने के फ़ायदे

नवंबर की छुट्टियों में ख़रीदारी के सीज़न पर एडवरटाइज़िंग करने से पहुँच और बिक्री दोनों को बढ़ा सकने का शानदार अवसर मिलता है. उदाहरण के लिए, 2022 में Amazon का अब तक का सबसे बड़ा थैंक्सगिविंग छुट्टी का ख़रीदारी वीकेंड था, इस दौरान दुनियाभर के कस्टमर ने थैंक्सगिविंग और साइबर मंडे के बीच हज़ारों-लाखों प्रोडक्ट ख़रीदें. व्हाइट फ़्राइडे पर एडवरटाइज़िंग करने से आपको न सिर्फ़ UAE और KSA में नए कस्टमर तक संभावित पहुँच पाने में मदद मिल सकती है, बल्कि आप व्हाइट फ़्राइडे के पूरे चारों दिन में एक दिन के ब्लैक फ़्राइडे कैम्पेन शामिल करके उन्हें बढ़ा भी सकते हैं.

व्हाइट फ़्राइडे पर एडवरटाइज़िंग करने के फ़ायदों में आपके ब्रैंड के बारे में जागरूकता को और बढ़ाने, नए कस्टमर तक पहुँचने और नए प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूट करने का अवसर पाने में मदद हासिल करने को भी शामिल किया सकता है. हालाँकि, व्हाइट फ़्राइडे की शुरुआत सिर्फ़ ऑनलाइन डील के साथ हुई थी, लेकिन अब फ़िज़िकल Stores पर डील या प्रमोशन उपलब्ध कराने के भी अवसर हैं. व्हाइट फ़्राइडे पर एडवरटाइज़िंग करने से आप अपने कई तरह के छुट्टी के सीज़न के ऐड कैम्पेन चलाने और US से बाहर के कस्टमर तक पहुँचने का तरीक़ा भी पा सकते हैं.

व्हाइट फ़्राइडे पर एडवरटाइज़िंग करते वक्त ध्यान में रखी जाने वाली बातें

इसके अलावा, ब्लैक फ़्राइडे और साइबर मंडे पर लागू होने वाली Amazon Ads की पॉलिसी को ध्यान में रखें, क्योंकि ये व्हाइट फ़्राइडे पर भी लागू होती हैं.

UAE के अन्य रिटेल हॉलिडे के दौरान आप नई ऑडियंस तक पहुँचने के बारे में सोच सकते हैं, इनमें रमज़ान और सिंगल्स डे शामिल हैं.

व्हाइट फ़्राइडे की एडवरटाइज़िंग के 3 उदाहरण

केस स्टडी

यह मामला मिडिल ईस्ट और उत्तरी अफ़्रीका क्षेत्र में ऑनलाइन ख़रीदारी को चुनने वाले कस्टमर की बढ़त से जुड़ा हुआ है. 2021 में, Pampers ने अपना प्रीमियम केयर नाइट डायपर लॉन्च किया और अपने कस्टमर को ज़्यादा जानकारी देने की कोशिश की. पिछले तीन साल में, UAE में ख़रीदारों ने अपनी कुछ ख़रीदारी ऑनलाइन करने का फ़ैसला लिया है, जिसकी संख्या बढ़ती जा रही है और Pampers अपने कस्टमर के लिए रिसोर्स उपलब्ध कराना चाहती है.

Pampers

केस स्टडी

Unicharm BabyJoy ने अपने नए डायपर, BabyJoy Olive के लॉन्च के लिए Amazon Ads के साथ कैम्पेन चालू किया, जिसमें व्हाइट फ़्राइडे और 11/11 सिंगल्स डे को कस्टमर तक पहुँचने के लिए सही समय माना गया है.

BabyJoy

केस स्टडी

जब Fine Hygienic Holding अपने सीमित समय वाले ऑफ़र शेयर करना चाहते थे, तो उन्होंने Amazon DSP वीडियो और डिस्प्ले ऐड के साथ-साथ हाई-ट्रैफ़िक इवेंट पेज स्पॉन्सरशिप का इस्तेमाल किया, ताकि व्हाइट फ़्राइडे के दौरान Amazon.ae पर मौजूद ख़रीदारों तक पहुँचने में मदद मिल सके.

Fine Baby

अगर आपके पास कम अनुभव है, तो Amazon Ads की ओर से मैनेज की जाने वाली सर्विस का अनुरोध करने के लिए हमसे संपर्क करें. कम से कम बजट अप्लाई होता है.