गाइड

जानें कि Sponsored TV ऐड के साथ कोई भी बिज़नेस किस तरह शुरू कर सकता है

Sponsored TV, सेल्फ़-सर्विस Sponsored TV ऐड सोल्यूशन है जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको Amazon स्टोर में अपने प्रोडक्ट या सर्विस बेचने की ज़रूरत नहीं है. यह गाइड आपको वह सब कुछ सिखाएगी जो आपको अपना पहला Sponsored TV कैम्पेन शुरू करने के लिए जानने की ज़रूरत है, ताकि आपको अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए अपनी पसंद के कॉन्टेंट के ज़रिए नई ऑडियंस तक पहुँचने और उन्हें एंगेज करना शुरू करने में मदद मिल सके.

अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने और कैम्पेन बनाने के लिए Amazon Ads का इस्तेमाल करना शुरू करें.

Amazon Ads के साथ शुरू करने पर पर्सनलाइज़्ड गाइडेंस पाएँ.

Sponsored TV का परिचय

आपका बिज़नेस ख़रीदार की नज़र में आना चाहिए. और अब जो बिज़नेस Amazon स्टोर में नहीं बेचते हैं, वे सम्बंधित संदर्भों में नई ऑडियंस तक पहुँचने और उनसे एंगेज होने के लिए Sponsored TV का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें ऑटोमोटिव, मीडिया और मनोरंजन और ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी जैसी इंडस्ट्री शामिल हैं. Sponsored TV के साथ, आप स्ट्रीमिंग टीवी एडवरटाइज़िंग का इस्तेमाल करके अपनी पसंद के कॉन्टेंट के ज़रिए कस्टमर तक पहुँच सकते हैं, जो बनाने और मैनेज करने में आसान है. Sponsored TV सेल्फ़-सर्विस एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन है, जिसे किसी भी साइज़ के बिज़नेस के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि वे घर की सबसे बड़ी स्क्रीन पर ऑडियंस तक पहुँच सकें और उन्हें प्रेरित कर सकें. यह Amazon के फ़र्स्ट-पार्टी शॉपिंग और स्ट्रीमिंग सिग्नल द्वारा संचालित होता है, ताकि आपके बिज़नेस को सही समय पर सही व्यूअर से जुड़ने में मदद मिल सके. आपके ऐड Amazon के एक्सक्लूसिव और प्रीमियम स्ट्रीमिंग कॉन्टेंट के कलेक्शन पर दिखाई दे सकते हैं, जिसमें Prime Video, Twitch, Freevee और Amazon Publisher Direct शामिल हैं जो Fire TV सहित कनेक्टेड डिवाइसों के ज़रिए सबसे बड़े स्ट्रीमिंग टीवी पब्लिशर के साथ सीधे इंटीग्रेशन पर फ़ोकस है, साथ ही Prime Video चैनलों के ज़रिए ऐड-सपोर्टेड कॉन्टेंट पर भी.

36X ग्राफ़िक

U.S. में Amazon Streaming TV की औसत मासिक ऐड-सपोर्टेड पहुँच 175MM से ज़्यादा है1

Sponsored TV की प्राइसिंग

Sponsored TV में ख़र्च करने की कोई कम से कम सीमा या फ़ीस नहीं है, इसलिए आप ऐसा बजट सेट कर सकते हैं जो आपके लिए क़ारगर हो और अपनी बदलती ज़रूरतों के हिसाब से उस बजट को अपडेट कर सकते हैं. Sponsored TV कैम्पेन का बिल CPM (लागत प्रति हज़ार इम्प्रेशन) के आधार पर किया जाता है, जो किसी ऐड को मिलने वाले हर 1,000 इम्प्रेशन के लिए ऐड पर कुल ख़र्च के बारे में बताता है. इसका मतलब है कि आप सिर्फ़ तभी पेमेंट करते हैं जब आपके ऐड को कोई कस्टमर (हर 1,000 इम्प्रेशन के लिए) देखता है.

अपना पहला Sponsored TV कैम्पेन लॉन्च करने का तरीक़ा

शुरू करना आसान है. अपना पहला कैम्पेन शुरू करने के लिए इन छह स्टेप को फ़ॉलो करें.

1. एडवरटाइज़ करने के लिए रजिस्टर करें. 'स्पॉन्सर्ड ऐड' के तहत, देश के रूप में ‘संयुक्त राज्य अमेरिका’ चुनें. फिर, अकाउंट रजिस्ट्रेशन के साथ आगे बढ़ने के लिए ‘Amazon पर नहीं बेचे जाने वाले प्रोडक्ट और सर्विस’ चुनें.
ध्यान दें: अगर आप किसी एजेंसी या टूल प्रोवाइडर की तरह एडवरटाइज़िंग पार्टनर हैं, तो Partner Network के साथ रजिस्टर करें

2. अपने अकाउंट में साइन इन करें, “कैम्पेन बनाएँ” पर क्लिक करें और Sponsored TV चुनें.

3. अपने कैम्पेन को नाम दें, कैम्पेन की तारीख़ डालें और रोज़ का बजट जोड़ें.

4. अपने ऐड का लैंडिंग पेज, टार्गेटिंग और बोलियाँ तय करें.

5. अपना वीडियो अपलोड करें.

6. रिव्यू के लिए अपना ऐड सबमिट करें. 72 घंटे के अंदर इसका रिव्यू किया जाएगा.

Sponsored TV टार्गेटिंग और बिडिंग

अपने कैम्पेन सेट-अप में “ऐड ग्रुप” सेटिंग के तहत, आप सम्बंधित कस्टमर तक पहुँचने के लिए उन ऑडियंस एट्रिब्यूट के प्रकार चुन सकते हैं, जिनका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं. जैसे, आप “कॉन्टेंट में दिलचस्पियों” या “इन-मार्केट कैटेगरी” में से कोई चुन सकते हैं. “कॉन्टेंट में दिलचस्पियों” से आप उन व्यूअर तक पहुँचने में मदद पा सकते हैं, जो “डॉक्यूमेंट्री” या “संगीत वीडियो” जैसे ख़ास तरह के कॉन्टेंट में दिलचस्पी रखती है. “इन-मार्केट कैटेगरी” से आप Amazon पर बेची जाने वाली कैटेगरी के प्रोडक्ट में दिलचस्पी रखने वाले उन व्यूअर तक पहुँच सकते हैं, जिनमें “बिल्ट-इन डिशवॉशर” या “महिलाओं के खेल परिधान” शामिल हैं. हमारा सुझाव है कि “कॉन्टेंट की दिलचस्पियाँ” में से कम से कम एक ऑडियंस सहित पाँच ऑडियंस को टार्गेट किया जाए. इससे कैम्पेन के ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़े फ़ैसले लेने के लिए डेटा डिलीवर करने और उपलब्ध कराने की सुविधा मिलनी चाहिए.

बजट और बिडिंग से जुड़े नियम कैम्पेन मैनेजर के फ़ीचर हैं, जो आपके एडवरटाइज़िंग बजट को मैनेज और ऑप्टिमाइज़ करने में आपकी मदद करते हैं. ये फ़ीचर किसी ख़ास समय सीमा के दौरान या आपके कैम्पेन के किसी तय परफ़ॉर्मेंस टार्गेट को हिट करने पर, आपके बजट और बोली को अपने-आप एडजस्ट कर सकता है. हम $15 से बोली शुरू करने का सुझाव देते हैं. हालाँकि, सीज़नल, ऑडियंस और जगह के सेलेक्शन के आधार पर, बोली गाइडेंस $25-30 है. अगर आपके ऐड डिलीवर नहीं हो रहे हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप अपनी बोलियाँ बढ़ाएँ या अपनी ऑडियंस या लोकेशन टार्गेटिंग को बढ़ाएँ. आपकी ऑडियंस जितनी ज़्यादा ख़ास होगी, आपकी बोली उतनी ही ज़्यादा होनी चाहिए. अपनी बोली बढ़ाने या घटाने से आपको अपने टार्गेट ऑडियंस के साथ अलग-अलग लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी.

Sponsored TV ऐड क्रिएटिव

आपके कैम्पेन के साथ काम करने के मक़सद से Sponsored TV ऐड के लिए वीडियो क्रिएटिव की ज़रूरत होती है. जब आप अपना ऐड बना रहे हैं, तो यहाँ ध्यान में रखने वाली तीन बातें दी गई हैं.

1. लोगो शामिल करें: पक्का करें कि ऐड के पहले 3 सेकंड में लोगो या प्रोडक्ट दिखाए जाएँ. ख़रीदारों के साथ ऐड याद करने को बढ़ावा देने के लिए वीडियो में लगातार ब्रैंड लोगो रखें

2. सही संगीत चुनें: कुछ ऐसा चुनें जो आपके ब्रैंड टोन से मैच करता हो और हाई क्वालिटी वाली ऑडियो फ़ाइल हो.

3. कॉल टू ऐक्शन: अपने मैसेज को चार-सेकंड के एंड कार्ड के साथ एंकर करें.

वीडियो बनाने में सहायता चाहिए? सहायता के लिए हमसे संपर्क करें.

अपने Sponsored TV कैम्पेन के असर को मापने का तरीक़ा

हम जानते हैं कि आप अपने इनवेस्टमेंट के नतीजे पाना चाहते हैं और बढ़ती हुई जागरूकता को मापना मुश्किल हो सकता है. Amazon Ads में हम कई गहन मेट्रिक उपलब्ध कराते हैं, जिनका इस्तेमाल आप एंगेजमेंट के कई स्टेज में सफलता को मापने के लिए कर सकते हैं. Sponsored TV आपको अपने ऐड की वैल्यू को समझने में मदद के लिए मेट्रिक का एक सुइट ऑफ़र करता है. इसमें इस बात का मेजरमेंट शामिल है कि ख़र्च, इम्प्रेशन, पूरा वीडियो देखना और इंटरैक्टिविटी वग़ैरह पर आपके ऐड किस तरह दिखाए जा रहे हैं. आप कैम्पेन और टार्गेटिंग लेवल पर परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक देख सकते हैं. एक और अतिरिक्त फ़ायदा यह है कि ये सभी मेट्रिक आपके लिए सेल्फ़-सर्विस के तौर पर उपलब्ध हैं.

अपने Sponsored TV कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करने का तरीक़ा

बधाई हो! आपने अपना पहला Sponsored TV कैम्पेन लॉन्च कर दिया है. यहाँ दो चीज़ें दी गई हैं जो आपको आगे करनी चाहिए:

1. डिलीवरी पर नज़र रखें. अगर आपको कम डिलीवरी दिखाई दे रही है, तो हमारा सुझाव है कि आप अपनी बोलियों और/या अपनी टार्गेटिंग को बढ़ाएँ.

2. अपने बजट को मॉनिटर करें. आपका कैम्पेन पूरे दिन चले, इसलिए आपको अपना रोज़ का बजट बढ़ाना चाहिए.

अपने कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करने के अन्य तरीक़ों की तलाश कर रहे हैं? डिस्प्ले ऐड के साथ Sponsored TV का इस्तेमाल करके क्रॉस-प्रोडक्ट रणनीति लागू करें.

अगर आप अपनी पहुँच को ज़्यादा से ज़्यादा करना चाहते हैं...
Amazon Ads किसी भी साइज़ के बिज़नेस को Sponsored TV और Sponsored Display के ज़रिए स्ट्रीमिंग टीवी और डिस्प्ले कैम्पेन को बिना किसी बाधा के चलाने की सुविधा देता है. इससे आप अपने बिज़नेस को उनके ख़रीदार के सफ़र में ज़्यादा संभावित, सम्बंधित कस्टमर के सामने दिखाई दे सकते हैं. जब आप उन्हें एक साथ इस्तेमाल करते हैं और एक जैसे ऑडियंस कंट्रोल चुनते हैं, तो आप ख़रीदारी करने के लिए कस्टमर के ख़रीदारी की तरफ़ की गहरी समझ पा सकते हैं, ख़ासकर Amazon Marketing Cloud के इस्तेमाल के ज़रिए.

अगर आप ज़्यादा कस्टमर तक पहुँचना चाहते हैं...
आप स्ट्रीमिंग टीवी और डिस्प्ले ऐड के ज़रिए भौगोलिक जगहों पर ऑडियंस को एंगेज कर सकते हैं और सही समय पर सही संदर्भ में अपने बिज़नेस के लिए बेहतर ऐड दिखा सकते हैं.

अगर आप विज़िबिलिटी और अपनी वेबसाइट पर विज़िट बढ़ाना चाहते हैं...
Sponsored Display कैम्पेन को आपकी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक बढ़ाने के लिए ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है और Sponsored TV में इंटरैक्टिविटी होती है जो स्ट्रीमिंग टीवी ऑडियंस को रिमोट से एक क्लिक के ज़रिए “ज़्यादा जानने” के अनुभव से जोड़ती है.

अगर आप ज़्यादा बिक्री बढ़ाना चाहते हैं...
आप देख सकते हैं कि स्ट्रीमिंग टीवी और डिस्प्ले पर आप जिन ऑडियंस तक पहुँचे हैं, वे आपके ब्रैंड को याद रखने और उस पर विचार करने और आख़िरकार आपके प्रोडक्ट या सर्विस को ख़रीदने की ज़्यादा संभावना रखते हैं.

36X ग्राफ़िक

Amazon के 43% ख़़रीदारों पर उन ऐड का असर होता है जिन्हें वेबसाइटों या स्ट्रीमिंग सर्विस पर देखा गया है.3

क्या आप शुरू करने के लिए तैयार हैं?

क्या आप शुरू करने के लिए तैयार हैं? अगर आप Amazon Ads पर नए हैं और Amazon स्टोर पर नहीं बेचते हैं, तो यहाँ रजिस्टर करें. 'स्पॉन्सर्ड ऐड' के तहत, देश के रूप में ‘संयुक्त राज्य अमेरिका’ चुनें. फिर, अकाउंट रजिस्ट्रेशन के साथ आगे बढ़ने के लिए ‘Amazon पर नहीं बेचे जाने वाले प्रोडक्ट और सर्विस’ चुनें. अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन कर लिया है, तो शुरू करने के लिए एडवरटाइज़िंग कंसोल में साइन इन करें.

क्या आप पहले से रजिस्टर किए हुए एडवरटाइज़र हैं? साइन इन करें.

1 Amazon आंतरिक, दिसंबर 2023 से मार्च 2024, U.S. Prime Video, Amazon Freevee, Twitch, Fire TV Channels और Amazon Publisher Direct पर डुप्लीकेट नहीं की गई मासिक ऑडियंस
2 Amazon Ads 3P इंक्रीमेंटल पहुँच से जुड़ी स्टडी, U.S.,जनवरी - दिसंबर 2023
3 Amazon GWI, 2022 की चौथी तिमाही, U.S.