गाइड

परफ़ॉर्मेंस एडवरटाइज़िंग क्या है? यहाँ दी गई सभी चीजों के बारे में आपको जानना चाहिए.

परफ़ॉर्मेंस एडवरटाइज़िंग एक प्रकार की ऑनलाइन एडवरटाइज़िंग है, जहाँ एडवरटाइज़र ख़ास नतीजों के लिए पेमेंट करते हैं, जैसे कि क्लिक और कन्वर्शन. परफ़ॉर्मेंस मार्केटिंग और एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन, आपको नए प्रोडक्ट प्रमोट करने और बिक्री बढ़ाने में मदद करते हैं.

अपने प्रोडक्ट को डिस्प्ले करने और कैम्पेन बनाने के लिए Amazon Ads का इस्तेमाल करना शुरू करें.

Amazon Ads लर्निंग कंसोल

अगर आपके पास कम अनुभव है, तो Amazon Ads की ओर से मैनेज की जाने वाली सर्विस का अनुरोध करने के लिए हमसे संपर्क करें. कम से कम बजट अप्लाई होता है.

छोटे बिज़नेस के लिए मार्केटिंग

कस्टमर को Amazon पर अपने प्रोडक्ट खोजने में मदद करने के लिए, प्रति-क्लिक-लागत वाले ऐड बनाएँ.

इनसाइट

Sponsored Brands की मदद से कस्टमर आपके ब्रैंड और प्रोडक्ट को ढूँढ़ सकते हैं.

परफ़ॉर्मेंस एडवरटाइज़िंग क्या है?

परफ़ॉर्मेंस मार्केटिंग और एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन आपको नए प्रोडक्ट को ढूँढने पर मिलने की संभावना को बढ़ाने में मदद करते हैं, आपके ब्रैंड कैटलॉग से बिक्री को लगातार बढ़ाते हैं और उन ख़रीदारों को रीमार्केट करते हैं जो अभी तक कस्टमर नहीं बने हैं. ख़रीदारों के लिए उपलब्ध प्रोडक्ट के विकल्पों की बढ़ती वैराईटी और संख्या के साथ, ऑनलाइन मार्केटिंग और परफ़ॉर्मेंस एडवरटाइज़िंग आपके ब्रैंड को बढ़ने और प्रोडक्ट की खोज बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.

परफ़ॉर्मेंस एडवरटाइज़िंग के साथ Amazon पर बिक्री बढ़ाएँ

परफ़ॉर्मेंस मार्केटिंग और एडवरटाइज़िंग आपको उन ख़रीदारों से एंगेज करने में मदद कर सकते हैं जो ख़रीदारी की तरफ़ हैं और इस तरह आपके प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. हम प्लेसमेंट और ऐड क्रिएटिव वाली परफ़ॉर्मेंस मार्केटिंग और एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन देते हैं जो आपको सबसे ज़्यादा सम्बंधित ख़रीदारों तक वहाँ पहुँचने में मदद करती है जहाँ वे समय बिताते हैं.

खोज आइकॉन

प्रोडक्ट की खोज को प्रमोट करें

सही ख़रीदारों को आपके प्रोडक्ट खोजने में मदद करने के लिए ज़्यादा संबंधित ऐड और कीवर्ड का इस्तेमाल करें और उन्हें खोज से ख़रीद तक फ़नल से नीचे ले जाएँ. अपने ब्रैंड को ख़रीदारों से जोड़ने के लिए कीवर्ड और प्रोडक्ट को मिलाएँ, क्योंकि वे एक जैसे प्रोडक्ट की तलाश करते हैं या संबंधित कैटेगरी, ब्रैंड या प्रोडक्ट जानकारी पेजों को ब्राउज़ करते हैं.

जानकारी आइकॉन

ख़रीदारों को सूचित करें

ख़रीदारों को मुख्य प्रोडक्ट जानकारी देने के लिए हमारे ऐड क्रिएटिव का इस्तेमाल करें, जब वे नई चीज़ों की खोज कर रहे हों और ख़रीदारी करना चाहते हों. हमारे ऐड Amazon ख़रीदारी के अनुभव के उन एलिमेंट को शामिल करते हैं जिनके बारे में कस्टमर जानते हैं जैसे कि कीमत, स्टार रेटिंग, डील और बचत बैजिंग, जिससे ख़रीदारों को ख़रीदने के बारे में सही फ़ैसला लेने में मदद मिलती है.

एंगेज आइकॉन

ऑडियंस को एंगेज करना

ख़रीदारों के साथ एंगेजमेंट बढ़ाएँ और उन्हें अलग-अलग तरह के ऐड प्लेसमेंट के ज़रिए अपने प्रोडक्ट को खोजने और ख़रीदने में मदद करें. ऐड, शॉपिंग नतीजों, शॉपिंग नतीजों के ऊपर मुख्य प्लेसमेंट और मिलते-जुलते प्रोडक्ट के जानकारी पेजों में दिख सकते हैं. इनसे आपको ख़रीदारों के ख़रीदारी के सफ़र में कई टच पॉइंट पर उन्हें एंगेज करने और उन्हें सीधे अपने प्रोडक्ट पेजों पर भेजने में मदद मिलती है.

नतीजों का विश्लेषण करें

अपने ऐड को ऑप्टिमाइज़ करें

हमारे मशीन लर्निंग मॉडल, बिडिंग और बजट बनाने में आपकी मदद करके कैम्पेन को आसान बनाते हैं. इससे आपको अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए पारदर्शिता और कंट्रोल मिलता है.

परफ़ॉर्मेंस मार्केटिंग और एडवरटाइज़िंग के लिए सुझाए गए प्रोडक्ट

Amazon Ads आपके परफ़ॉर्मेंस से जुड़े उद्देश्यों को पाने में आपकी मदद करने के लिए डिज़ाइन किए गए परफ़ॉर्मेंस एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन का एक सुइट देता है.

Sponsored Products आइकॉन

Sponsored Products

ख़रीदारी करने की ज़्यादा संभावना रखने वाले ख़रीदारों के बीच अपने प्रोडक्ट का प्रोमोशन करने के लिए Sponsored Products का इस्तेमाल करें. ये ऐड Amazon शॉपिंग नतीजों और मिलते-जुलते प्रोडक्ट के जानकारी पेजों पर दिखते हैं और सीधे आपके प्रोडक्ट जानकारी पेज से लिंक होते हैं. Sponsored Products प्रति क्लिक पर लागत CPC पर काम करता है, जिसका मतलब है कि आप सिर्फ़ तभी पेमेंट करते हैं जब ख़रीदार आपके ऐड पर क्लिक करते हैं.

Sponsored Brands आइकन

Sponsored Brands

Sponsored Products ख़रीदारों को सीधे अलग-अलग प्रोडक्ट से जोड़ते हैं, जबकि Sponsored Brands आपको अपने ब्रैंड के कई प्रोडक्ट एक साथ शोकेस करने में मदद करता है. ये ऐड ख़रीदारों को कस्टम लैंडिंग पेज या Stores से लिंक करते हैं, जहाँ वे आपके बाकी कैटलॉग देख सकते हैं. शॉपिंग नतीजों और प्रोडक्ट जानकारी पेज पर प्लेसमेंट के अलावा, Sponsored Brands आपको प्रमुख शॉपिंग नतीजों के ऊपर प्रमुख प्लेसमेंट पर एडवरटाइज़ करने में मदद करता है. Sponsored Products की तरह ही Sponsored Brands भी CPC पर काम करता है.

Amazon DSP का आइकॉन

Amazon DSP

Amazon DSP उन एडवरटाइज़र के लिए सबसे अच्छा है जो अपने डिस्प्ले एडवरटाइज़िंग को स्केल करने के लिए कस्टमाइज़ किए गए क्रिएटिव और ऑडियंस की क्षमताओं का इस्तेमाल करना चाहते हैं. आप लाइफ़स्टाइल, ख़रीदारी और मीडिया कंज़म्पशन सिग्नल के आधार पर संबंधित ऑडियंस को उन ऐड से एंगेज कर सकते हैं, जो आपके Amazon जानकारी पेज और आपकी वेबसाइट पर वापस ले जाते हैं. Amazon Publisher Services से डायरेक्ट इन्वेंट्री और थर्ड-पार्टी एक्सचेंज के ज़रिए ऐड, Amazon की सहायक कंपनियों और प्रमुख पब्लिशर की साइटों पर दिख सकते हैं. Amazon DSP के ज़रिए प्रोग्रामैटिक एडवरटाइज़िंग के लिए प्राइसिंग, फ़ॉर्मेट और प्लेसमेंट के आधार पर अलग होती है.

Sponsored Display आइकॉन

Sponsored Display

Amazon की फ़र्स्ट पार्टी शॉपिंग इनसाइट का फ़ायदा उठाते हुए, Sponsored Display आपके Sponsored Products और Sponsored Brands डिजिटल मार्केटिंग कैम्पेन के साथ काम कर सकता है, जिससे आप जहाँ ऑडियंस समय बिताती है वहाँ पहुँचने में मदद पा सकते हैं. अगर ख़रीदार शुरू में आपके प्रोडक्ट या इससे मिलते-जुलते प्रोडक्ट में दिलचस्पी दिखाते हैं, लेकिन तुरंत ख़रीदारी नहीं करते हैं, तो जहाँ वे थर्ड-पार्टी वेबसाइट या सोशल मीडिया को ब्राउज़ करने में समय बिताते हैं वहाँ डिस्प्ले ऐड के ज़रिए आप उन्हें फिर से एंगेज कर सकते हैं. ये सेल्फ़-सर्विस CPC डिस्प्ले ऐड, Amazon Brand Registry में रजिस्टर किसी भी प्रोफ़ेशनल सेलर या ऐसे वेंडर ऐक्सेस कर सकते हैं जो Amazon पर प्रोडक्ट बेचते हैं.

शुरुआत करना

हमारे परफ़ॉर्मेंस एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन इस तरह बनाए गए थे कि वे किसी भी एडवरटाइज़र के लिए आसान हों और वे आपके बिज़नेस की ज़रूरतों के और ज़्यादा मुश्किल होने पर उन्हें पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. चाहे बजट या अनुभव कुछ भी हो, स्पॉन्सर्ड ऐड कॉन्टेंट मार्केटिंग कैम्पेन बनाने में कुछ ही मिनट लगते हैं. ऐसे एडवरटाइज़र जिन्हें ज़्यादा एडवांस डिस्प्ले सॉल्यूशन चाहिए वे Amazon DSP का इस्तेमाल करके अपग्रेड कर सकते हैं. अपने Amazon Ads प्रतिनिधि से संपर्क करें, क्योंकि कुछ कम से कम शर्तें लागू हो सकती हैं.

शुरू करने के लिए, रजिस्टर करें या अपने Amazon Ads अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव से संपर्क करें.

परफ़ॉर्मेंस एडवरटाइज़िंग कैम्पेन में ऐड कैसे दिखते हैं? क्रिएटिव कैसे बनाया जाता है?

  • Sponsored Products ऐड क्रिएटिव ऑटोमेटिक रूप से बनता है और इसमें प्रोडक्ट इमेज, कीमत, स्टार रेटिंग, डील और बचत बैजिंग शामिल होते हैं.
  • Sponsored Brands में एक कस्टम हेडलाइन, आपका ब्रैंड लोगो और ऐड क्रिएटिव में आपकी कैटलॉग से कई प्रोडक्ट होते हैं, जो स्टार रेटिंग और डील और बचत बैजिंग जैसी प्रोडक्ट जानकारी दिखाते हैं. नए वीडियो क्रिएटिव विकल्प (सिर्फ़ US) आपके ऐड को आपके प्रोडक्ट या आपकी ब्रैंड कहानी को शोकेसमें मदद कर सकते हैं.
  • Sponsored Display ऐड क्रिएटिव ऑटोमेटिक रूप से बनता है और इसमें प्रोडक्ट इमेज, कीमत, स्टार रेटिंग, डील और बचत बैजिंग शामिल होते हैं. Sponsored Display कैम्पेन आपको कस्टम एलिमेंट जैसे हेडलाइन, ब्रैंड लोगो और नाम दिखाने में मदद करते हैं.
  • Amazon DSP ज़्यादा विकल्प देता है, जिससे आप अपनी कस्टम इमेज और वीडियो क्रिएटिव अपलोड कर सकते हैं या ऑटोमेटिक रूप से जेनरेट किए गए क्रिएटिव का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपके प्रोडक्ट जानकारी पेज पर दी गई इमेज और जानकारी का इस्तेमाल करके बनाए जाते हैं.

परफ़ॉर्मेंस एडवरटाइज़िंग कैम्पेन में ऐड कहाँ दिखते हैं?

हमारे एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन आपको कई तरह के प्लेसमेंट देते हैं जो प्रोडक्ट के मुताबिक अलग-अलग होते हैं. स्पॉन्सर्ड ऐड से आपके प्रोडक्ट और ब्रैंड को शॉपिंग नतीजों और प्रोडक्ट जानकारी पेज पर दिखाने की सुविधा मिल सकती है.

आप अपने लक्ष्यों के लिए सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले प्लेसमेंट पर ध्यान देने के मक़सद से Sponsored Brands और Sponsored Products में अलग-अलग प्लेसमेंट के लिए अपनी बोली में बदलाव कर सकते हैं. Amazon DSP के ज़रिए ख़रीदे गए ऐड और Sponsored Display ऐड Amazon की सहायक कंपनियों, जैसे IMDb, थर्ड-पार्टी वेबसाइटों, ऐप या सोशल मीडिया पर भी दिखाई दे सकते हैं.

मशीन लर्निंग क्या है?

मशीन लर्निंग का मतलब उन एल्गोरिदम और सिस्टम से है जिनका इस्तेमाल हमारे सोल्यूशन आपके ऐड की परफ़ॉर्मेंस और डिलीवरी को बेहतर बनाने के लिए करते हैं. रियल-टाइम एट्रिब्यूशन मेट्रिक, ख़रीदारी का पैटर्न और ख़रीदारी सिग्नल का आकलन करके, Amazon Ads के मशीन लर्निंग मॉडल डायनेमिक रूप से बजट और बोलियों जैसे पैरामीटर को एडजस्ट कर सकते हैं, ताकि आपके कैम्पेन को कन्वर्शन और प्रति हज़ार लागत (CPM) जैसे परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक के लिए ऑप्टिमाइज़ किया जा सके.

परफ़ॉर्मेंस एडवरटाइज़िंग से जुड़े रिसोर्स

OTT क्या है? ओवर-द-टॉप के बारे में पूरी गाइड

ओवर-द-टॉप (OTT) वीडियो कॉन्टेंट और ऐड सीधे ऑडियंस तक स्ट्रीम किए जाते हैं और एडवरटाइज़र को नई ऑडियंस तक पहुँचने का मौक़ा देते हैं.

CPC (प्रति क्लिक लागत) के बारे में जानकारी

CPC (प्रति क्लिक लागत) एक मेट्रिक है जिसका इस्तेमाल आपके ब्रैंड के ऐड की वैल्यू को मापने के लिए किया जाता है. यह ऐड प्लेसमेंट के लिए एडवरटाइज़र की दी जाने वाली कीमत को तय करने के लिए ऐड पर आए क्लिक की संख्या का इस्तेमाल करता है.

मार्केटिंग फ़नल के लिए पूरी गाइड

मार्केटिंग फ़नल उन टच पॉइंट को आउटलाइन करने में मदद करती है जिन पर कस्टमर शॉपिंग के सफ़र में जाते हैं. यह आपके मार्केटिंग कैम्पेन को असरदार तरीक़े से ऑर्गेनाइज़ करने और प्राथमिकता देने में मदद कर सकता है.

प्रोडक्ट मार्केटिंग क्या है? रणनीति बनाने तरीक़ा

प्रोडक्ट मार्केटिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका इस्तेमाल करके ब्रैंड अपने प्रोडक्ट या सर्विस को कस्टमर की इच्छा या ज़रूरतों को पूरा करते हुए दिखाते हैं. प्रोडक्ट मार्केटिंग किसी प्रोडक्ट के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रोडक्ट, मार्केटिंग और बिक्री टीमों के इंटरसेक्शन का काम करती है. साथ ही, इसमें बताया जाता है कि प्रोडक्ट कस्टमर की किस तरह मदद कर सकता है.

प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए एक मार्केटर गाइड

प्रोडक्ट प्रमोशन संभावित और मौजूदा कस्टमर को जानकारी देने, दिलचस्पी पैदा करने और ख़रीदारी को बढ़ावा देने के लिए किसी प्रोडक्ट की वैल्यू को समझाने का तरीक़ा है. यह प्रोडक्ट, प्राइस और प्लेस के साथ-साथ मार्केटिंग मिक्स के चार P में से एक है.

कोई क्रिएटिव नहीं है? कोई बात नहीं! चाहे आपके पास पहले से कोई एसेट हो या आप शुरुआत से शुरू कर रहे हों, Amazon की क्रिएटिव प्रोडक्शन और एडिटिंग सर्विस आपको हर फ़ॉर्मेट में नियमों का पालन करने वाले और प्रेरित करने वाले वीडियो बनाने में मदद कर सकती है जिससे आपके ऐड कैम्पेन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर होगी.