गाइड

पेमेंट की गई एडवरटाइज़िंग

परिभाषा, उदाहरण, फ़ायदे, प्रकार और पेमेंट किए गए ऐड किस तरह काम करते हैं

पेमेंट की गई एडवरटाइज़िंग में ऐड कैम्पेन को ज़्यादा से ज़्यादा ऑडियंस तक पहुँचाने और परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद के लिए बोलियों या स्पॉन्सरशिप का इस्तेमाल होता है. पेमेंट की गई एडवरटाइज़िंग सर्च, डिस्प्ले, सोशल, वीडियो वग़ैरह जैसे फ़ॉर्मेट तक फैली हुई हो सकती है.

अपने प्रोडक्ट दिखाने और कैम्पेन बनाने के लिए, Amazon Ads का इस्तेमाल करना शुरू करें.

अगर आपके पास ज़्यादा अनुभव नहीं है, तो Amazon Ads द्वारा मैनेज की जाने वाली सर्विस का अनुरोध करने के लिए हमसे संपर्क करें. कम से कम बजट अप्लाई होता है.

कस्टमर को Amazon पर अपने प्रोडक्ट खोजने में मदद करने के लिए, प्रति-क्लिक-लागत वाले ऐड बनाएँ.

Prime Video पर अवॉर्ड जीतने वाले शो और फ़िल्मों में दिखाई देने वाले Streaming TV ऐड के साथ अपनी पहुँच बढ़ाएँ.

पेमेंट की गई एडवरटाइज़िंग क्या है?

पेमेंट की गई एडवरटाइज़िंग, मार्केटिंग रणनीति में किसी भी ऐड कैम्पेन के लिए व्यापक शब्द है, जिसे पेमेंट की गई नीलामी, बोलियों या प्लेसमेंट के साथ प्रमोट किया जाता है. उन्हें लीनियर या डिजिटल कॉन्टेंट के साथ दिखाया जा सकता है, जिसमें वीडियो, लेख या सोशल मीडिया शामिल हैं.

पेमेंट की गई एडवरटाइज़िंग क्यों अहम है?

ब्रैंड मार्केटिंग के लैंडस्केप में पेमेंट की गई एडवरटाइज़िंग एक विकल्प है. इसमें वेबसाइटों पर बैनर ऐड से लेकर Instagram पर आपके द्वारा स्क्रॉल किए जाने वाले “स्पॉन्सर्ड” पोस्ट तक और आपके मस्ट-वॉच स्पोर्ट्स गेम्स में शामिल वीडियो ऐड तक सब कुछ शामिल हो सकता है. पेमेंट की गई एडवरटाइज़िंग के लिए इतने सारे विकल्पों के साथ, ब्रैंड के लिए यह चुनना चुनौतीपूर्ण हो सकता है कि कहाँ से शुरू किया जाए.

पेमेंट की गई एडवरटाइज़िंग किस तरह काम करती है?

ऑनलाइन एडवरटाइज़िंग की अलग-अलग जगहें, जैसे कि वेबसाइट या वीडियो कॉन्टेंट के भीतर और कई तरह की पेमेंट किए गए ऐड में सफलता के लिए ज़रूरी यूनीक फ़ैक्टर होते हैं. शुरू में, प्रति-क्लिक-लागत (CPC) एडवरटाइज़िंग के लिए ऐड प्लेसमेंट पर ज़्यादा बोली लगाने से इसे बढ़ावा मिल सकता है. इसके अलावा, ऐड का क्रिएटिव भी बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है, ख़ासकर अगर यह समय पर, एंगेजिंग या क्रिएटिव हो. ऐड के अलग-अलग प्रकार (जैसे कि वीडियो ऐड बनाम डिस्प्ले ऐड) के लिए अलग-अलग क्राइटेरिया भी हो सकते हैं. साथ ही, ख़ास ऑडियंस के लिए पर्सनलाइज़्ड ऐड बनाम व्यापक पहुँच वाले ऐड के लिए भी अलग-अलग क्राइटेरिया हो सकते हैं.

पेमेंट की गई एडवरटाइज़िंग के क्या फ़ायदे हैं?

पेमेंट की गई एडवरटाइज़िंग के कई फ़ायदे हैं, जिनमें परफ़ॉर्मेंस, एंगेजमेंट और ऑप्टिमाइजेशन को बेहतर करना शामिल हैं.

परफ़ॉर्मेंस

सबसे आसान फ़ायदा आपके कैम्पेन के परफ़ॉर्मेंस को मापना है. बिक्री या ब्रैंड में नए कस्टमर जैसे मेट्रिक इस बात के लिए तय मात्रा उपलब्ध करा सकते हैं कि पेमेंट की गई एडवरटाइज़िंग आपके कैम्पेन को किस तरह बेहतर बना सकती है.

एंगेजमेंट

इसी तरह दूसरा अहम फ़ायदा एंगेजमेंट है. पेमेंट की गई एडवरटाइज़िंग आपके ऐड को उन ऑडियंस के सामने रखने में मदद कर सकती हैं जो इस पर प्रतिक्रिया देने की सबसे ज़्यादा संभावना रखते हैं, जिससे आपके एंगेजमेंट और कन्वर्शन रेट में बढ़ोतरी होती है.

ऑप्टिमाइज़ेशन

एक और फ़ायदा आपकी ऑडियंस और आपके मार्केटिंग बजट दोनों का ऑप्टिमाइज़ेशन है. सही तरीक़े से किए जाने पर, पेमेंट की गई एडवरटाइज़िंग आपको अपने ऐड पर ख़र्च के लिए सबसे ज़्यादा वैल्यू पाने में मदद कर सकती हैं.

पेमेंट की गई एडवरटाइज़िंग के प्रकार

पेमेंट की गई एडवरटाइज़िंग के अलग-अलग प्रकार हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने ऐड को सोशल मीडिया पर, शॉपिंग रिज़ल्ट में, डिजिटल मार्केटिंग के भीतर या अन्य जगहों पर दिखाना चाहते हैं या नहीं.

प्रति-क्लिक-लागत (CPC) या हर क्लिक पर पेमेंट एडवरटाइज़िंग

CPC एडवरटाइज़िंग को हर क्लिक पर पेमेंट एडवरटाइज़िंग भी कहा जाता है. यह ऐसा मॉडल है जहाँ एडवरटाइज़र ऐड के लिए उन्हें मिलने वाले क्लिक की संख्या के आधार पर पेमेंट करते हैं. ये ऐड वेबसाइटों पर बैनर के रूप में या अन्य प्रकार की पेमेंट की गई एडवरटाइज़िंग, जैसे कि सर्च और सोशल मीडिया में दिखाई दे सकते हैं.

डिस्प्ले एडवरटाइज़िंग

डिस्प्ले एडवरटाइज़िंग, ऑनलाइन कैम्पेन को शेयर करने की प्रक्रिया है, जिसमें वेबसाइट या ऐप शामिल हैं. ये डिस्प्ले ऐड उन कस्टमर तक पहुँचते हैं, जहाँ वे अलग-अलग डिवाइसों पर कॉन्टेंट को कंज़्यूम कर रहे हैं.

वीडियो मार्केटिंग

वीडियो मार्केटिंग, वीडियो कैम्पेन के ज़रिए एडवरटाइज़िंग करने की प्रक्रिया है. वीडियो ऐड प्राइमरी वीडियो कॉन्टेंट के ऑनलाइन चलने से पहले, उसके दौरान या उसके बाद दिखाई दे सकते हैं.

सर्च इंजन एडवरटाइज़िंग

सर्च ऐड आमतौर पर सर्च इंजन नतीजों के“स्पॉन्सर्ड” सेक्शन में दिखाई देते हैं. पेमेंट वाली सर्च एडवरटाइज़िंग आमतौर पर ख़ास कीवर्ड को असाइन की जाती है, ताकि यह पक्का करने में मदद मिल सके कि आपके ब्रैंड और प्रोडक्ट इस्तेमाल किए जाने पर दिखाई दें.

रीमार्केटिंग

रीमार्केटिंग उन कस्टमर से एंगेज होने की प्रक्रिया है, जिन्होंने पहले ही आपके ऐड पर क्लिक कर लिया है या आपके ब्रैंड में दिलचस्पी दिखाई है. ख़रीदारी के सफ़र के ज़रिए संभावित कस्टमर को फ़नल से नीचे ले जाने में मदद करने के लिए रीमार्केटिंग अहम हो सकती है.

आउट-ऑफ़-होम (OOH) एडवरटाइज़िंग

आउट-ऑफ़-होम (OOH) एडवरटाइज़िंग को आउटडोर एडवरटाइज़िंग भी कहा जाता है. यह बाहरी एनवायरनमेंट में ऐड शेयर करने की प्रक्रिया है. इनमें बिलबोर्ड, पब्लिक साइनेज और ऑन-बॉक्स एडवरटाइज़िंग शामिल हो सकते हैं.

सोशल मीडिया ऐड

सोशल मीडिया ऐड कुछ सोशल मीडिया साइटों, जैसे कि Instagram या TikTok पर “स्पॉन्सर्ड” टैग किए गए पोस्ट के रूप में दिखाई देते हैं. इन ऐड के लिए पेमेंट करके, आप सोशल मीडिया पर ख़ास डेमोग्राफ़िक तक पहुँच सकते हैं या अपनी पोस्ट को फैला सकते हैं.

पेमेंट किए गए ऐड कैम्पेन बनाने का तरीक़ा

पेमेंट किए गए ऐड कैम्पेन को सेट अप करने के कई तरीक़े हैं, लेकिन ज़रूरी स्टेप वही हैं जो आप किसी भी स्टैंडर्ड मार्केटिंग कैम्पेन के लिए इस्तेमाल करेंगे.

1. अपने लक्ष्यों और ऑडियंस को तय करें

सबसे पहले, यह तय करें कि कैम्पेन के लिए आपका लक्ष्य क्या है. क्या यह ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ाना है या कस्टमर को रिपीट ख़रीदारी करने के लिए प्रोत्साहित करना है? एक बार जब आप अपना उद्देश्य जान लेते हैं, तो आप फ़ोकस करने के लिए सही ऑडियंस भी तय कर सकते हैं.

2. अपना बजट सेट करें

पेमेंट किए गए ऐड कैम्पेन के लिए, बजट बनाना अहम है. इससे ना सिर्फ़ आप अपने फ़ंड का बेहतर तरीक़े से इस्तेमाल करना चाहते हैं, बल्कि आप यह पक्का करना चाहते हैं कि वे सबसे बड़ा असर डाल रहे हैं.

3. कैम्पेन लॉन्च करें

अब रोमांचक हिस्से का समय आ गया है: अपने कैम्पेन को दुनिया में लॉन्च करना. अपने ऐड के स्वागत और सफलता का आकलन करने में मदद के लिए कस्टमर की राय जानना अच्छा आइडिया है.

4. नतीजों को मापें

पेमेंट किए गए मार्केटिंग कैम्पेन में अपने नतीजों को मापना और ऑप्टिमाइज़ करना अहम क़दम है. यह देखें कि क्या काम कर रहा है और क्या काम नहीं कर रहा है और इस हिसाब से बदलाव करें.

पेमेंट की गई एडवरटाइज़िंग के उदाहरण

केस स्टडी

पेमेंट की गई मार्केटिंग का एक उदाहरण Prime Video पर पेप्पा पिग और प्ले-दोह के लिए Hasbro कैम्पेन था जिसमें डिवाइस ऐड शामिल थे. ब्रैंड ने क्रिएटिव मैसेजिंग, ऑडियंस सेगमेंटेशन और ऑप्टिमाइज़ेशन को टेस्ट किया, ताकि ब्रैंडेड सर्च, बिक्री, ऐड याद करना और ब्रैंड की पसंद को बढ़ावा देने में मदद मिल सके.

 Hasbro ने बढ़ाया

केस स्टडी

व्हीकल को शानदार तरीक़े से रिलीज़ करने के लिए Honda ने कैम्पेन बनाया, जिसमें कॉल-टू-ऐक्शन बैनर और Amazon.com होमपेज टेकओवर शामिल था. साथ ही, अलग-अलग डिजिटल चैनलों, जैसे कि Fire TV और Amazon Echo डिवाइस पर ऐड शामिल थे. इस मल्टीचैनल तरीक़े ने Honda को उनके ख़रीदारी के सफ़र पर टच पॉइंट की व्यापक रेंज के ज़रिए कस्टमर तक पहुँचने में मदद की.

Honda ड्रीम जेनरेटर

केस स्टडी

Amazon स्टोर पर उनकी बिक्री परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद के लिए, Nestlé Coffee Partners और Spark Foundry ने Amazon Marketing Cloud (AMC) का इस्तेमाल किया, जो Amazon Ads का सुरक्षित, गोपनीयता के लिहाज़ से सेफ़ और क्लाउड-आधारित क्लीन रूम सोल्यूशन है. फिर वे यह तय कर पाए कि किन फ़ैक्टर ने ब्रैंड में नई बिक्री और सब्सक्रिप्शन वॉल्यूम की सबसे अच्छी कुशलता और मात्रा को बढ़ाया. आख़िरकार उन्हें ऐड से ओवरऑल बिक्री और ऐड पर ख़र्च से हुआ फ़ायदा (ROAS) बढ़ाने में मदद मिली.

Nestlé Coffee

पेमेंट की गई एडवरटाइज़िंग से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

पेमेंट वाली एडवरटाइज़िंग पर कितना ख़र्च आता है?

आप किस प्रकार की मार्केटिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसके आधार पर पेमेंट की गई एडवरटाइज़िंग पर आने वाला ख़र्च अलग-अलग होता है. CPC एडवरटाइज़िंग की क़ीमत क्लिक पर आधारित होती हैं. जैसे, बिलबोर्ड या पोस्टर के लिए एकमुश्त फ़ीस हो सकती है.

पेमेंट की गई एडवरटाइज़िंग का सबसे अच्छा तरीक़ा क्या है?

पेमेंट की गई एडवरटाइज़िंग का सबसे अच्छा तरीक़ा वह है जो आपकी ऑडियंस के लिए बेहतर हो. अपने कस्टमर को जानना, जैसे कि उन्हें किस प्रकार के प्रोडक्ट पसंद हैं या वे कहाँ कॉन्टेंट को कंज़्यूम करते हैं, यह फ़ैसला लेने में आपकी मदद करने के लिए पहला अहम क़दम है.

क्या पेमेंट किए गए ऐड असरदार होते हैं?

पेमेंट की गई एडवरटाइज़िंग असरदार हो सकती है. लेकिन, सभी प्रकार के ऐड की तरह, इनकी कभी भी गारंटी नहीं होती हैं और यह कोहेसिव मार्केटिंग रणनीति का एक कॉम्पोनेंट होना चाहिए.