गाइड

मल्टीचैनल बनाम ओमनीचैनल: क्या फ़र्क है?

ओमनीचैनल और मल्टीचैनल के बीच बुनियादी अंतर यह है कि मल्टीचैनल मार्केटिंग में आम तौर पर मार्केटिंग चैनलों का सीमित सेलेक्शन शामिल होता है, जबकि ओमनीचैनल मार्केटिंग में उन सभी को शामिल किया जाता है.

अपने प्रोडक्ट दिखाने और कैम्पेन बनाने के लिए, Amazon Ads का इस्तेमाल करना शुरू करें.

अगर आपके पास कम अनुभव है, तो Amazon Ads की ओर से मैनेज की जाने वाली सर्विस का अनुरोध करने के लिए हमसे संपर्क करें. कम से कम बजट अप्लाई होता है.

कस्टमर को Amazon पर अपने प्रोडक्ट खोजने में मदद करने के लिए, प्रति-क्लिक-लागत वाले ऐड बनाएँ.

सम्बंधित Amazon शॉपिंग नतीजे में दिखाई देने वाले क्रिएटिव ऐड के साथ कस्टमर को अपने ब्रैंड और प्रोडक्टको खोजने में मदद करें. नए व्यूअर के साथ अपने ब्रैंड मैसेज को शेयर करने में मदद करें.

मल्टीचैनल मार्केटिंग क्या है?

मल्टीचैनल मार्केटिंग ऐसी मार्केटिंग रणनीति है जिसमें कई चैनल शामिल होते हैं. मल्टीचैनल मार्केटिंग में शॉपिंग एक्सपीरिएंस के स्टेप के दौरान आपके ब्रैंड के विभिन्न चैनल के बीच संबंध बनाने वाले एंगेजमेंट को बढ़ावा दिया जाता है. ये कनेक्शन बताते हैं कि आपका ब्रैंड बाद में आपके कस्टमर तक कैसे पहुंचता है.

जैसे, किसी मल्टीचैनल मार्केटिंग रणनीति में कस्टमर को यह याद दिलाने वाले ईमेल शामिल हो सकते हैं कि उनके शॉपिंग कार्ट में एक आइटम रह गया है. मल्टीचैनल मार्केटिंग के ज़रिए ओमनीचैनल मार्केटिंग को भी बढ़ावा दिया जा सकता है, यह ज़्यादा चौतरफ़ा तरीक़ा है और इसके बारे में हम आगे बताएँगे.

मल्टीचैनल मार्केटिंग किस तरह से काम करती है?

मल्टीचैनल मार्केटिंग आपके कस्टमर के कई इंटरैक्शन के बीच ज़्यादा बेहतर कनेक्शन बनाते हुए काम करती है. आपके ब्रैंड के साथ आपके कस्टमर के इंटरैक्ट करने के विभिन्न तरीकों के बारे में सोचें: स्टोर में, ऑनलाइन खरीदारी करते समय, मनोरंजन के दौरान एडवरटाइज़मेंट करते हुए. इन जगहों पर आप अपनी मल्टीचैनल रणनीति और मैसेजिंग को इंटीग्रेट करना शुरू कर सकते हैं.

इसके बाद, अपने समय और रिसोर्स का माहिरता के साथ इस्तेमाल करते हुए कस्टमर के एक्सपीरिएंस को आसान और एंगेजिंग बनाने के तरीके की रणनीति तैयार करें. इस बात पर ध्यान देना भी ज़रूरी है कि कस्टमर एक्सपीरिएंस के दौरान आपकी मल्टीचैनल मैसेजिंग या आपके मार्केटिंग कैम्पेन में दी जाने वाली जानकारी को बार-बार दोहराया न जाए. इसका मक़सद सोशल मीडिया, स्ट्रीमिंग ऐड और फ़िजिकल Stores जैसे चैनल के बीच एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाना है.

मल्टीचैनल मार्केटिंग

ओमनीचैनल मार्केटिंग क्या है?

ओमनीचैनल मार्केटिंग ऐसी रणनीति है जो आपके ब्रैंड के सभी चैनलों को कस्टमर के लिए चौतरफ़ा एक्सपीरिएंस के रूप में इंटीग्रेट करती है. ओमनीचैनल मार्केटिंग में कस्टमर एक्सपीरिएंस के सभी टच पॉइंट शामिल होते हैं, इसकी शुरुआत मार्केटिंग फ़नल के टॉप पॉइंट से होती है और इसमें खरीदारी कर लेने के बाद तक की सभी एक्टिविटी शामिल की जाती हैं. यह मल्टीचैनल मार्केटिंग का ज़्यादा व्यापक वर्ज़न है, जिसमें चौतरफ़ा रणनीति में सभी चैनल शामिल किए जाते हैं.

ओमनीचैनल मार्केटिंग किस तरह से काम करती है?

ओमनीचैनल मार्केटिंग आपकी एडवरटाइज़िंग रणनीति में सभी चैनल को इंटीग्रेट करती है और इस तरह से उसके काम करने का तरीक़ा मल्टीचैनल मार्केटिंग से अलग होता है. ओमनीचैनल तरीका चौतरफ़ा नज़रिए से काम करता है, इसलिए ओमनीचैनल मार्केटिंग की सभी रणनीतियां मल्टीचैनल मार्केटिंग रणनीतियां भी होती हैं, लेकिन सभी मल्टीचैनल मार्केटिंग रणनीतियां ओमनीचैनल मार्केटिंग रणनीतियां नहीं होती हैं.

साथ ही, ओमनीचैनल मार्केटिंग में सिर्फ़ कस्टमर पर फ़ोकस करने वाला कॉन्टेंट ही शामिल नहीं होता है. जैसे कि, ओमनीचैनल कैम्पेन सभी सोशल मीडिया प्रमोशन, न्यूज़लेटर के बैनर ऐड और इन-स्टोर पोस्टर के बीच एडवरटाइज़मेंट में तालमेल बनाए रखने को पक्का करेगा. इसमें एनालिटिक्स, परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक और बिक्री के मेजरमेंट की प्रोसेस को अपने आप पूरा करना भी शामिल हो सकता है.

मल्टीचैनल और ओमनीचैनल मार्केटिंग में क्या फ़र्क है?

सबसे बड़ा फ़र्क यह है कि मल्टीचैनल मार्केटिंग में कुछ ही कॉन्टेंट चैनल का सेलेक्शन शामिल होता है, जबकि ओमनीचैनल मार्केटिंग में सभी चैनल शामिल होते हैं. परिभाषा के मुताबिक, मल्टीचैनल का मतलब “कई चैनल” से है और ओमनीचैनल का मतलब है “सभी चैनल” से है. अगर आप अपने कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र के पूरे मैप को कवर करना चाहते हैं तो ओमनीचैनल मार्केटिंग पर ध्यान दें, लेकिन अगर आप अपनी रणनीति में किसी ख़ास पॉइंट A से लेकर पॉइंट B तक को ही कवर करना चाहते हैं तो मल्टीचैनल मार्केटिंग पर काम करें.

इसके अलावा, मल्टीचैनल मार्केटिंग अलग-अलग चैनल में एंगेजमेंट पर ज़्यादा फ़ोकस करती है, जबकि ओमनीचैनल मार्केटिंग आपके कस्टमर व्यापक और बेहतर ब्रैंड एक्सपीरिएंस देने पर फ़ोकस होती है.

आपके प्रोडक्ट की रिटेल मौजूदगी पर भी विचार किया जाता है. मल्टीचैनल रिटेल में प्रोडक्ट कई चैनल पर वितरित किए जाते हैं: जैसे, किसी वेबसाइट के साथ ही असल स्टोर में भी सामान बेचना. हालांकि, ओमनीचैनल रिटेल की मदद से सभी उपलब्ध चैनल के ज़रिए कस्टमर की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए और वे जहां कहीं भी हैं वहीं पर उन तक पहुंच कर इसे आगे बढ़ाया जाता है. जैसे कि, इसमें कस्टमर के किसी स्टोर पर जाने तक इंतज़ार करने के बजाय, घर पर ही स्ट्रीमिंग एक्सपीरिएंस में ऐड इंटीग्रेट करना शामिल हो सकता है. मल्टीचैनल रिटेल को ब्रैंड से कस्टमर तक की एक सीधी लाइन कहा जा सकता है, जबकि ओमनीचैनल रिटेल का पाथ ज़्यादा उतार-चढ़ाव भरा या घुमावदार होता है.

आप मल्टीचैनल और ओमनीचैनल रणनीति में से किसी एक को किस तरह चुनते हैं?

आपके बिज़नेस के सभी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आपकी रणनीति का फ़ैसला किया जाना चाहिए. अगर आप खास ब्रैंड के उद्देश्यों को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो मल्टीचैनल रणनीतियों से आपको मदद मिल सकती है. दूसरे तरीके के तौर पर, अगर आप कस्टमर के पूरे एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो आपको ओमनीचैनल रणनीति से हर एक चीज़ को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है.

इसके अलावा, आपको अपनी पसंद अपने रिसोर्स के हिसाब से भी तय करनी पड़ती है. छोटे ब्रैंड के लिए पूरी तरह से व्यापक ओमनीचैनल रणनीति शुरू करना कठिन हो सकता है, इसलिए मल्टीचैनल तरीके से छोटे-छोटे स्टेप उठाते हुए शुरुआत करना समय के हिसाब से आगे बढ़ने का अच्छा तरीका साबित होता है. जैसे, यह ज़रूरी नहीं है कि वेबसाइट, ईमेल न्यूज़लेटर, सोशल मीडिया और मार्केटिंग कैम्पेन सभी को एक साथ तुरंत लॉन्च कर दिया जाए, इसके बजाय शुरुआत में अलग-अलग साइलो पर फ़ोकस करना और बाद में अपडेट जोड़ना फ़ायदेमंद साबित हो सकता है. कुल मिला कर बात इतनी सी है कि न तो इसका कोई सही जवाब है और न ही आपको सिर्फ़ किसी एक को चुनना है: मल्टीचैनल और ओमनीचैनल रणनीतियाँ एक साथ मिल कर भी काम कर सकती हैं.

मल्टीचैनल और ओमनीचैनल के 4 उदाहरण

एडवरटाइज़िंग के अवसरों को स्टोर में पर्सनल तरीके से, घर पर की जाने वाली स्ट्रीमिंग के ज़रिए और अन्य कई जगहों तक बढ़ाया जा सकता है. एडवरटाइज़र नए कस्टमर तक पहुंचने, कस्टमर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने और अपने ब्रैंड की विजिबिलिटी बढ़ाने में मदद पाने के लिए मल्टीचैनल या ओमनीचैनल तरीके पर विचार कर रहे हैं. असरदार ढँग से इन तरीक़ों का मिला-जुला इस्तेमाल करने के चार उदाहरण यहाँ दिए गए हैं.

ब्लॉग

जेनिफ़र लोपेज़ ने Guthy-Renker के साथ पार्टनरशिप में नई स्किन-केयर लाइन लॉन्च करते समय मल्टीचैनल रणनीति का इस्तेमाल किया था. ऐसा करके उन्होंने कस्टमर के साथ संबंध बनाने के खास तरीकों को हाइलाइट करने की काबिलियत हासिल की. जैसे कि, उन्होंने कस्टमर तक पहुँचने के लिए ख़ास, क्रिएटिव तरीक़े इस्तेमाल किए, जिसमें कस्टम Store बनाना और लोपेज़ के साथ लाइवस्ट्रीम होस्ट करना शामिल है. उनके इस्तेमाल किए गए कई चैनल ने कामयाबी के साथ लोगों का ध्यान उनके ब्रैंड लॉन्च की ओर खींचा.

हेडफ़ोन पर म्यूज़िक सुनती हुई लड़की

ब्लॉग

ओमनीचैनल रणनीति का इस्तेमाल शुरू करने के तरीक़े के उदाहरण के तौर पर, आइए इस्तेमाल के मामले के रूप में ग्रोसरी ब्रैंड पर नज़र डालते हैं. शुरू करने के लिए, चूंकि ग्रोसरी के कस्टमर अक्सर ऑनलाइन और खुद की जाने वाली खरीदारी दोनों ही तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए उनके एक्सपीरिएंस को आसान बनाए रखने पर ध्यान देने के लिए, ओमनीचैनल रणनीति इस्तेमाल करना फ़ायदेमंद साबित होता है.1 इसके बाद, इसमें घर की रणनीति को भी शामिल किया जाना चाहिए, ताकि कस्टमर तक उनकी मौजूदगी वाली जगहों पर ऐड पहुंचाया जाना पक्का किया जा सके. आख़िर में, सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले एरिया और बेहतर बनाए जाने की गुंज़ाइश वाले एरिया दोनों का पता लगाया जा सके, इसके लिए अपनी रणनीति के परफ़ॉर्मेंस एनालिटिक्स को मापना मायने रखता है.

सब्जियाँ काटती हुई महिलाएँ

ब्लॉग

L'Oréal ने ओमनीचैनल रणनीति को लागू करते हुए अपनी फ़्रीक्वेंसी कैपिंग को बेहतर बनाने और नॉन-लीनियर शॉपिंग के सफ़र से जुड़े कस्टमर तक पहुँचने के लिए Amazon Marketing Cloud (AMC) का इस्तेमाल किया. उन्होंने अपने कैम्पेन का विश्लेषण करने और टच पॉइंट की तुलना करने का भी ध्यान रखा ताकि यह पक्का किया जा सके कि वे अपने रिसोर्स सबसे बेहतर जगहों पर ही इस्तेमाल कर रहे हैं. ओमनीचैनल रणनीति बनाकर, L’Oréal सही ऐड के ज़रिए सम्बंधित ऑडियंस तक पहुँच पाया और अपने कस्टमर के साथ ही अपने ब्रैंड दोनों के एक्सपीरिएंस को बेहतर बना सका.

लोशन लगाती हुई महिलाएँ

1 PowerReviews, N=7,916, US, 2021