गाइड

मार्केटिंग कोलैट्रल

आकर्षक मार्केटिंग कॉन्टेंट की मदद से, कम शब्दों में स्पष्ट ब्रैंड मैसेज दें

AI फ़ंक्शनलिटी को विशेषज्ञ-लेवल कंट्रोल और आसानी से फ़ॉलो किए जाने वाले प्रॉम्प्ट के साथ जोड़कर, सभी स्किल लेवल के एडवरटाइज़र अब प्रोफ़ेशनल क्वालिटी के मार्केटिंग एसेट और कोलैट्रल बना सकते हैं, जो ब्रैंड मैसेज देने में मदद करते हैं.

अपने प्रोडक्ट दिखाने और कैम्पेन बनाने के लिए, Amazon Ads का इस्तेमाल करना शुरू करें.

प्रोफ़ेशनल क्वालिटी वाला कॉन्टेंट बनाने के लिए AI का इस्तेमाल करें. मौजूदा समय में US Amazon Ads अकाउंट के लिए उपलब्ध है.

सेल्फ़-सर्विस Amazon Ads सोल्यूशन के सुइट का फ़ायदा उठाएँ, ताकि ख़रीदारों को उनके ख़रीदारी के सफ़र के दौरान एंगेज किया जा सके.

आइडिया और रणनीति बनाने से लेकर ऐड कॉन्टेंट प्रोडक्शन और एडिटिंग तक हर चीज़ में मदद पाएँ.

मार्केटिंग एसेट और मार्केटिंग कोलैट्रल बनाने से आपको ब्रैंड मैसेज देने में मदद मिलती है. हालाँकि, सामान्य रूप से कई ब्रैंड के लिए क्रिएटिव बनाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. AI क्रिएटिव स्टूडियो जैसे AI-पॉवर्ड टूल मार्केटिंग की दुनिया का लेवल बढ़ा रहे हैं. इससे, एडवरटाइज़र डिज़ाइन विशेषज्ञता या अतिरिक्त बजट के बिना, हाई-क्वालिटी वाले क्रिएटिव को कुशलता से जनरेट कर सकते हैं.

मार्केटिंग कोलैट्रल क्या है?

मार्केटिंग कोलैट्रल वह मार्केटिंग आउटपुट है, जो किसी सामान या सर्विस को प्रमोट करने या उसके बारे में लोगों को बताने के लिए बनाया जाता है. यह आउटपुट, ब्रैंड को अपने टार्गेट कस्टमर को मैसेज देने में मदद करता है. मार्केटिंग कोलैट्रल में कई मार्केटिंग एसेट शामिल हो सकते हैं, जो लोगों को मैसेज देने में मदद कर सकते हैं.

मार्केटिंग एसेट क्या हैं?

मार्केटिंग एसेट, फ़ॉउंडेशनल आइटम हो सकते हैं, जो ब्रैंड को दिखाते हैं या उसके बारे में बताते हैं. ब्रैंड इमेजरी, लोगो, प्रोडक्ट इमेज, लाइफ़स्टाइल इमेज और एनिमेशन जैसी चीज़ों के बारे में सोचें, जो ब्रैंड की पहचान और मैसेज को लोगों तक पहुँचाती हैं.

मार्केटिंग कोलैट्रल क्यों ज़रूरी है?

अपना ब्रैंड मैसेज टार्गेट कस्टमर तक पहुँचाने के लिए, मार्केटिंग कोलैट्रल बनाना ज़रूरी है. मार्केटिंग कोलैट्रल, फ़ुल फ़नेल स्टेज के दौरान आपके बिज़नेस के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए मददगार रणनीति हो सकती है. जैसे, जागरूकता, ख़रीदने पर विचार, कन्वर्शन, विश्वसनीयता या शिक्षा.

मार्केटिंग एसेट और मार्केटिंग कोलैट्रल में क्या अंतर है?

मार्केटिंग कोलैट्रल वह मार्केटिंग आउटपुट है जो ब्रैंड मैसेज देता है. मार्केटिंग एसेट सिर्फ़ ब्रैंड मैसेज नहीं देते हैं, बल्कि वे मार्केटिंग कोलैट्रल का कॉन्टेक्स्ट भी डिलीवर करते हैं, जो और विस्तृत तरीक़े से मैसेज देने में मदद करता है.

असरदार मार्केटिंग कोलैट्रल, आकर्षक कहानी बताते हैं. यह ऑडियंस का ध्यान और ज़्यादा आकर्षित करने के लिए, प्रोडक्ट या सर्विस के फ़ीचर की लिस्टिंग करने के अलावा भी बहुत कुछ करता है. यादगार मार्केटिंग अक्सर दिखाती है कि कैसे कोई प्रोडक्ट या सर्विस आपके दोस्तों और परिवार के साथ संबंध बना सकती है, लाइफ़स्टाइल का ख़ास हिस्सा बन सकती है या चुनौतीपूर्ण टास्क को आसान बना सकती है. आपके मार्केटिंग मामलों से जुड़ा हुआ.

यहाँ उदाहरण दिया गया है. आपका प्रोडक्ट ग्रिल है और आपका उद्देश्य उस ग्रिल को बेचना है. ग्रिल की इमेज के बगल में आपका ब्रैंड लोगो (मार्केटिंग एसेट) लगाया जा सकता है, लेकिन यह कहानी नहीं बताता है. इसके बजाय, बैकयार्ड बारबेक्यू के वीडियो (मार्केटिंग कोलैट्रल) की कल्पना करें, जहाँ करीबी दोस्त और परिवार आपस में हँसी-मज़ाक करते हुए कहानियाँ सुना रहे हैं और आपके ब्रैंड की ग्रिल का इस्तेमाल कर रहे हैं. पहला उदाहरण ऑडियंस को बताता है कि बिक्री के लिए ग्रिल उपलब्ध है. साथ ही, दूसरा उदाहरण ऑडियंस को बताता है कि वे भी यादें बना सकते हैं और बिक्री के लिए ग्रिल के साथ मज़ेदार बैकयार्ड बारबेक्यू होस्ट कर सकते हैं.

मार्केटिंग कोलैट्रल के अलग-अलग प्रकार क्या हैं?

कुछ अलग-अलग प्रकार के मार्केटिंग कोलैट्रल हैं जिनका इस्तेमाल आपका ब्रैंड मैसेज लोगों तक पहुँचाने के लिए किया जा सकता है. अपना मार्केटिंग कोलैट्रल प्रकार चुनते समय, इस बारे में सोचें कि आपकी ऑडियंस कहाँ कॉन्टेंट देखती है और वे किस तरह जानकारी पाना पसंद करती है. यह आपके मार्केटिंग कोलैट्रल को अच्छा परफ़ॉर्म करने का शानदार मौक़ा देने में मदद करेगा.

डिजिटल एडवरटाइज़िंग का मतलब ऑनलाइन चैनल के ज़रिए मार्केटिंग करना है, जैसे कि वेबसाइट, स्ट्रीमिंग कॉन्टेंट, वग़ैरह. डिजिटल ऐड टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो और वीडियो सहित मीडिया फ़ॉर्मेट को आगे बढ़ाते हैं.

वीडियो:

वीडियो कॉन्टेंट, वह कॉन्टेंट है जो वीडियो फ़ॉर्मेटिंग का इस्तेमाल करता है. वीडियो, बिक्री और शैक्षिक उद्देश्यों दोनों के लिए अलग-अलग प्रकार के डिजिटल और व्यक्तिगत फ़ॉर्मेट में दिखाई दे सकते हैं.

TV ऐड और Streaming TV ऐड:

TV ऐड और Streaming TV ऐड को ओवर-द-टॉप (OTT) भी कहा जाता है. ये ऐड TV या Streaming TV पर दिखाए जाते हैं. ये ऐड एडवरटाइज़िंग की पहुँच बढ़ाने में मदद कर सकते हैं और कुछ मामलों में, ख़रीदारी या शैक्षिक ब्रैंड एक्सपीरिएंस से जुड़ सकते हैं.

सोशल मीडिया पोस्ट:

सोशल मीडिया पोस्ट कॉन्टेंट के छोटे-छोटे टुकड़े होते हैं जिनमें टेक्स्ट, इमेज, वीडियो और ऑडियो शामिल हो सकते हैं. सोशल मीडिया ऐड, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर दिखाई देते हैं. जैसे कि Instagram या LinkedIn.

ईमेल मार्केटिंग:

ईमेल मार्केटिंग, ईमेल के ज़रिए ब्रैंड मैसेज देती है. ईमेल मार्केटिंग आपके ईमेल के कॉन्टेंट के आधार पर कई उद्देश्यों को पूरा कर सकती है. इसका इस्तेमाल जागरूकता, ख़रीदने पर विचार, कन्वर्शन और ब्रैंड की वफ़ादारी बढ़ाने के लिए किया जाता है.

पॉडकास्ट:

पॉडकास्ट, डिजिटल ऑडियो फ़ाइलें होती हैं, जिन्हें मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर पर चलाया जाता है.

ब्रोशर और डायरेक्ट मेल:

ब्रोशर और डायरेक्ट मेल मार्केटिंग के ज़रूरी हिस्से हैं. इनमें, प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में शैक्षिक मटेरियल होता है. पोस्टल मेल के ज़रिए डायरेक्ट मेल भेजा और पाया जाता है.

ब्लॉग पोस्ट और सफ़ेद पेपर:

ब्लॉग पोस्ट और सफ़ेद पेपर लिखित कॉन्टेंट होता है, जो विषय पर अक्सर किसी लीडर की राय दिखाता है. ब्रैंड को उसके प्रोडक्ट या सर्विस का विशेषज्ञ बनाने के लिए, ये कोलैट्रल के अच्छे हिस्से साबित हो सकते हैं.

बिक्री बढ़ाने वाला कॉन्टेंट:

बिक्री बढ़ाने वाला कॉन्टेंट, ऐसा कॉन्टेंट है जो सेल्स टीम को किसी प्रोडक्ट या सर्विस को बेचने या उसके बारे में लोगों को बताने में मदद करता है. बिक्री बढ़ाने वाले कॉन्टेंट में केस स्टडी, बिक्री वाला वन-पेजर और प्रेज़ेंटेशन स्लाइड डेक शामिल हो सकते हैं.

टेस्टीमोनियल और केस स्टडी:

टेस्टीमोनियल उन कस्टमर से मिले डायरेक्ट क्वोट होते हैं, जो आपके प्रोडक्ट या सर्विस के साथ उनके अनुभव के बारे में बताते हैं. केस स्टडी, वे स्टडी होती हैं जो यह समझने के लिए रिसर्च और विश्लेषण का इस्तेमाल करती हैं कि कोई प्रोडक्ट या सर्विस कस्टमर पर कैसे असर कर रही हैं. दोनों सफल उदाहरण को हाइलाइट करने और संभावित या मौजूदा कस्टमर के साथ विश्वसनीय संबंध बनाने के लिए मददगार हैं.

मार्केटिंग एसेट और कोलैट्रल बनाने के लिए कौन-से टूल उपलब्ध हैं?

AI क्रिएटिव स्टूडियो

AI क्रिएटिव स्टूडियो सेंट्रलाइज़्ड एक्सपीरिएंस है जो AI फ़ंक्शनैलिटी को एक्सपर्ट लेवल के कंट्रोल और आसानी से फ़ॉलो करने वाले संकेतों के साथ जोड़ता है. AI क्रिएटिव स्टूडियो सभी लेवल के स्किल एडवरटाइज़र को प्रोफ़ेशनल-क्वालिटी वाला कॉन्टेंट बनाने में मदद करता है. स्टूडियो में, आप एक ही एक्सपीरिएंस के भीतर, Amazon Ads कंसोल में अपने क्रिएटिव एसेट स्पेस में वापस इमेज और वीडियो जनरेट कर पाएँगे, उन्हें बेहतर बना पाएँगे और पब्लिश कर पाएँगे.

AI क्रिएटिव स्टूडियो को इस्तेमाल करने का तरीक़ा

AI क्रिएटिव स्टूडियो में साइन इन करने के लिए, अपने Amazon Ads की लॉगिन जानकारी का इस्तेमाल करें. मौजूदा समय में US Amazon Ads अकाउंट के लिए उपलब्ध है.

इमेज जनरेटर

क्या आप Amazon Ads कंसोल में AI टूल खोज रहे हैं? इमेज जनरेटर, प्रोडक्ट जानकारी का इस्तेमाल करके कस्टम, AI-जेनरेटड इमेज बनाता है. यह किसी भी साइज़ के ब्रैंड को हाई-क्वालिटी वाले ऐड क्रिएटिव को ऐक्सेस करने, कई क्रिएटिव कॉन्सेप्ट को जनरेट करने और Amazon ऐड सप्लाई की रेंज में अपने क्रिएटिव को बढ़ाने में मदद करता है.

मैनेज्ड प्रोडक्शन और एडिटिंग सर्विस

क्या आप क्रिएटिव डेवलपमेंट को संभालने के लिए किसी की तलाश कर रहे हैं? मैनेज्ड प्रोडक्शन और एडिटिंग सर्विस वीडियो, ऑडियो और कई चीज़ों के लिए व्यावहारिक सहायता देती हैं. वे इन-हाउस क्रिएटिव प्रोडक्शन और एडिटिंग सर्विस बजट उपलब्ध कराते हैं, जो अलग-अलग मार्केटिंग बजट में फ़िट होते हैं.

मुझे मार्केटिंग एसेट और कोलैट्रल के लिए प्रेरणा कैसे मिलेगी?

उन ऑडियंस के बारे में बताकर शुरू करें जिनके साथ आप बातचीत करना चाहते हैं और आपके कम्युनिकेशन का लक्ष्य क्या है. जब आपको यह कॉन्टेक्स्ट मिल जाए, तो आप मार्केटिंग एसेट को सोर्स कर सकते हैं या बना सकते हैं, जो आपके ब्रैंड मैसेज को सम्बंधित बनाने में मदद करते हैं.

AI क्रिएटिव स्टूडियो गैलरी के साथ, आप प्रेरणा देने के लिए मौजूदा AI-जनरेटेड इमेज और वीडियो को ब्राउज़ कर सकते हैं.
आप गैलरी का उदाहरण बनाने के मक़सद से इस्तेमाल किए जाने वाले टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देख सकते हैं या उन्हें अपने मार्केटिंग एसेट और कोलैट्रल बनाने के लिए शुरुआती पॉइंट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.

AI क्रिएटिव स्टूडियो गैलरी के साथ शुरुआत करने का तरीक़ा

  1. AI क्रिएटिव स्टूडियो में साइन इन करें.
  2. होमपेज से, टॉप हेडर सिलेक्शन से गैलरी चुनें या गैलरी खोजने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
  3. इमेज या वीडियो चुनें.
  4. इमेज या वीडियो जेनरेट करने के लिए इस्तेमाल किया गया प्रॉम्प्ट देखें.
  5. ख़ास मार्केटिंग एसेट और मार्केटिंग कोलैट्रल इनपुट देखें. जैसे कि प्रकार, डायमेंशन, प्रोडक्ट कैटेगरी और क्रिएटिव फ़ीचर.
  6. एक ही प्रॉम्प्ट से शुरू होने वाली इमेज या वीडियो जेनरेट करने के लिए, इस उदाहरण को आज़माएँ पर क्लिक करें.
AI क्रिएटिव स्टूडियो

AI क्रिएटिव स्टूडियो, गैलरी मॉड्यूल

गैलरी से प्रॉम्प्ट उदाहरण

गैलरी से प्रॉम्प्ट उदाहरण

मैं मार्केटिंग एसेट और कोलैट्रल कैसे बना सकती/सकता हूँ?

अपनी ऑडियंस की पहचान करके और मैसेज की आउटलाइन तैयार करने के बाद, अब आप ऐसे मार्केटिंग एसेट बनाने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं, जो आपकी ब्रैंड वैल्यू को बनाए रखते हैं. ये मार्केटिंग एसेट आपके द्वारा बनाई जाने वाले किसी भी मार्केटिंग कोलैट्रल को सम्बंधित बनाने में मदद करेंगे और इसका इस्तेमाल कई ऐड फ़ॉर्मेट में किया जा सकता है.

असरदार मार्केटिंग एसेट और मार्केटिंग कोलैट्रल को बनाने के लिए, लाइटिंग, कैमरा एंगल, रंग और टोन जैसे विज़ुअल एलिमेंट के साथ एक्सपेरिमेंट करें. आप ज़रूरत के हिसाब से चीज़ें जोड़ने पर भी विचार कर सकते हैं, जैसे कि ब्लैक फ़्राइडे या साइबर मंडे थीम या ऐनिमेशन और वीडियो एलिमेंट. ये तकनीकें, व्यूअर का ध्यान खींचने और बनाए रखने में मदद कर सकती हैं.

AI क्रिएटिव स्टूडियो में स्टूडियो मॉड्यूल के साथ, आप एक ही जगह में सभी क्रिएटिव को जनरेट कर सकते हैं और उसमें बदलाव कर सकते हैं. होमपेज से स्टूडियो मॉड्यूल को ऐक्सेस करने के लिए, टॉप हेडर में स्टूडियो विकल्प पर क्लिक करें या सर्च बार में अपना प्रॉम्प्ट डालें.

इमेज और वीडियो बनाना

AI क्रिएटिव स्टूडियो मौजूदा समय में मार्केटिंग एसेट और मार्केटिंग कोलैट्रल बनाने के लिए तीन विकल्प ऑफ़र करता है. आप Amazon प्रोडक्ट लिस्टिंग, किसी प्रोडक्ट की इमेज या टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके इमेज और वीडियो बना सकते हैं. इमेज या वीडियो बनाने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप को फ़ॉलो करें.

  1. AI क्रिएटिव स्टूडियो में साइन इन करें.
  2. इनमें से किसी एक प्रॉम्प्ट के साथ अपनी इमेज या वीडियो जेनरेट करें:
    1. Amazon प्रोडक्ट लिस्टिंग (सिर्फ़ Amazon सेलर के लिए) का इस्तेमाल करने के लिए, प्रॉम्प्ट बॉक्स में सर्च और ASIN पिकर का इस्तेमाल करके Amazon स्टैंडर्ड इडेंटिफ़िकेशन नंबर (ASIN) चुनें.
    2. इमेज का इस्तेमाल करने के लिए, प्रॉम्प्ट बॉक्स में अपलोड की गई प्रोडक्ट इमेज का इस्तेमाल करके प्रोडक्ट इमेज अपलोड करें.
    3. टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करने के लिए, बॉक्स में टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालें.
  3. फ़्रेमिंग को एडजस्ट करने या किसी स्टाइल या इफ़ेक्ट को लागू करने के लिए आस्पेक्ट रेशियो का इस्तेमाल करें. यह स्टेप वैकल्पिक है.
AI क्रिएटिव स्टूडियो होमपेज

AI क्रिएटिव स्टूडियो होमपेज

AI क्रिएटिव स्टूडियो, स्टूडियो मॉड्यूल

AI क्रिएटिव स्टूडियो, स्टूडियो मॉड्यूल

इमेज और वीडियो को बदलाव करना

AI क्रिएटिव स्टूडियो में इमेज या वीडियो का बदलाव करने के लिए, बदलाव करें बटन चुनें. अपने पसंदीदा बदलाव को लागू करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप को फ़ॉलो करें.

  • जोड़ने या बदलने के लिए: आपको जिस क्षेत्र में बदलाव करना है, उसे चुनने के लिए बाउंडिंग बॉक्स या पेंटिंग टूल का इस्तेमाल करें. आप जनरेट होने के बाद क्षेत्र को जैसा दिखना चाहते हैं, उसे प्रॉम्प्ट बॉक्स में टाइप करें, फिर जनरेट करें पर क्लिक करें.
  • हटाने के लिए: आपको जिस क्षेत्र को हटाना है, उसे चुनने के लिए बाउंडिंग बॉक्स या पेंटिंग टूल का इस्तेमाल करें, फिर जनरेट करें पर क्लिक करें.
  • रीस्टाइल करने के लिए: गैलरी से किसी भी थीम को चुनें. साथ ही, इमेज पर नई लोकेशन, स्टूडियो बैकग्राउंड या हॉलिडे थीम को अप्लाई करने के लिए, जनरेट करें पर क्लिक करें.
  • रीमिक्स के लिए: आप इमेज में क्या बदलाव करना चाहते हैं, यह बताने के लिए टेक्स्ट प्रॉम्प्ट बॉक्स का इस्तेमाल करें. इस बारे में सोचें कि आप सीन में क्या देखना चाहते हैं. जैसे, अतिरिक्त ऑब्जेक्ट, अलग लोकेशन सेटिंग, कलर, लाइटिंग वग़ैरह.
  • रीफ़्रेम करने के लिए: अपनी इमेज को रीफ़्रेम करने के लिए, आस्पेक्ट रेशियो और दिशा चुनें.
कॉन्टेंट में बदलाव करें और उसमें बदलाव करें

कॉन्टेंट में बदलाव करें और उसमें बदलाव करें

इमेज को एनिमेट करना

किसी इमेज को एनिमेट करने के लिए:

  1. लाइव इमेज चुनें.
  2. इमेज अपलोड करें.
  3. उस क्षेत्र को चुनें जिसे आपको एनिमेट करना है और अपनी कैमरा सेटिंग चुनें.
  4. जनरेट करें पर क्लिक करें.

लाइव इमेज ऐनिमेशन की क्षमताएँ

अपने मार्केटिंग एसेट और कोलैट्रल को सेव या डाउनलोड करना

एक बार जब आप मार्केटिंग एसेट और कोलैट्रल जनरेट कर लेते हैं, तो आप अपने क्रिएशन को डाउनलोड कर सकते हैं या इसे सीधे Amazon Ads कंसोल में अपनी क्रिएटिव एसेट लाइब्रेरी में सेव कर सकते हैं. एडवरटाइज़िंग कंसोल में सेव करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप को फ़ॉलो करें.

  1. इमेज या वीडियो चुनें.
  2. दाईं ओर कोने में, डाउनलोड करें या क्रिएटिव एसेट में सेव करें पर क्लिक करें.
  3. अगर आप क्रिएटिव एसेट लाइब्रेरी में सेव करते हैं, तो आपकी इमेज या वीडियो सेंट्रल लाइब्रेरी में अपलोड हो जाएगी. अपने अगले ऐड कैम्पेन को बनाना शुरू करने के लिए, वहाँ से इमेज चुनें.
अपनी क्रिएटिव एसेट लाइब्रेरी में डाउनलोड या सेव करें

अपनी क्रिएटिव एसेट लाइब्रेरी में डाउनलोड या सेव करें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मेरे बिज़नेस के लिए मार्केटिंग कोलैट्रल बनाने के क्या फ़ायदे हैं?

मार्केटिंग कोलैट्रल आपके ब्रैंड मैसेज को असरदार तरीक़े से लोगों तक पहुँचाने और मार्केटिंग फ़नल में आपके लक्ष्यों को पाने में मदद कर सकता है.

आप मार्केटिंग एसेट को कैसे मैनेज करते हैं?

आपके मार्केटिंग एसेट के लिए सेंट्रलाइज़ लाइब्रेरी या रिपॉज़िटरी, जो आपकी टीम को व्यवस्थित रखने में मदद करती है और पक्का करती है कि उन्हें मटेरियल का तुरंत ऐक्सेस मिले. अगर आप Amazon Ads के साथ एडवरटाइज़ कर रहे हैं, तो आप ऐड कंसोल में मार्केटिंग एसेट और क्रिएटिव एसेट लाइब्रेरी में कॉन्टेंट सेव कर सकते हैं. इससे आपके ऐड कैम्पेन बनाने की प्रक्रिया को आसान बनाता है. इसके अलावा, AI क्रिएटिव स्टूडियो आपको AI से जनरेट किए गए मार्केटिंग कोलैट्रल और एसेट को सीधे आपकी क्रिएटिव एसेट लाइब्रेरी में सेव करने में मदद करता है.

क्या इस बात पर कोई प्रतिबंध है कि किस तरह का कॉन्टेंट जनरेट किया जा सकता है?

हाँ. AI जनरेशन की सिर्फ़ उन प्रोडक्ट कैटेगरी के लिए अनुमति है, जिन्हें एडवरटाइज़िंग के लिए Amazon Ads की गाइडलाइन के द्वारा स्वीकृति है. प्रतिबंधित कॉन्टेंट, प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या AI-जेनरेटेड टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखने के लिए कोई बेहतरीन तरीक़े हैं?