गाइड

अपने Stores पर वीडियो का इस्तेमाल करके एंगेजमेंट बढ़ाने में मदद करें

नीले बैकग्राउंड पर वीडियो का आइकन

वीडियो तेज़ी से कस्टमर तक पहुंचने का एक अहम तरीका बनता जा रहा है. Wyzowl की एक स्टडी के अनुसार, 69% कस्टमर ने कहा कि वे टेक्स्ट-आधारित आर्टिकल या इन्फ़ोग्राफ़िक जैसे अन्य मीडिया के बजाय, वीडियो के ज़रिए किसी नए प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में जानना पसंद करेंगे.1 वीडियो एक एडिट किए गए सीक्वेंस के ज़रिए, विचारों, कहानियों, धारणाओं, भावनाओं, सुंदरता या वातावरण को दिखा सकता है.

अपने ब्रैंड के Store या Sponsored Brands जैसे अन्य ऐड प्रोडक्ट पर वीडियो का इस्तेमाल करने से, आप अपने ब्रैंड की स्टोरी बता सकते हैं, ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ा सकते हैं और अपने प्रोडक्ट के लिए ‘खरीदने पर विचार’ को बढ़ा सकते हैं.

शॉपिंग के सफ़र के चरण

आपको किस तरह के वीडियो की ज़रूरत है? आइए देखें कि कैसे एक वीडियो से आप, कस्टमर के खरीदारी के सफ़र के अलग-अलग चरणों में उनसे जुड़ पाते हैं.

जागरूकता चरण

खरीदने पर विचार चरण

फ़ैसला लेने का चरण

विश्वसनीयता का चरण

जागरूकता चरण

यह शायद वीडियो मार्केटिंग का सबसे पारंपरिक रूप है: अपने ब्रैंड को सबके सामने पेश करना. वीडियो आपके ब्रैंड को ज़्यादा बेहतर तरीके से पेश करके, ब्रैंड की वैल्यू को बताकर और आपके ब्रैंड की खासियत को हाइलाइट करके, जागरूकता बढ़ाने में मदद करते हैं.

खरीदने पर विचार चरण

खरीदारों ने एक ज़रूरत या इच्छा की पहचान की है और इस अंतर को भरने के लिए वे अलग-अलग ब्रैंड के अलग-अलग प्रोडक्ट पर एक्टिव रूप से विचार कर रहे हैं. वे खरीदारी के फ़ैसले को लेने के लिए कीमत, प्रोडक्ट फ़ीचर और रिव्यू जैसी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं, लेकिन आप उन्हें ज़्यादा जानकारी देकर एंगेज कर सकते हैं. यही वह मौका है जहां हम आपके प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते हुए दिखाने के लिए एक वीडियो का सुझाव देते और आपके ब्रैंड को खरीदारों के सामने अलग दिखने में मदद करते हैं.

फ़ैसला लेने का चरण

खरीदार यह देखेंगे कि आपका प्रोडक्ट उनकी ज़रूरतों को पूरा करता है या नहीं और उसी हिसाब से खरीदारी का फ़ैसला लेंगे. वीडियो से उन्हें वह असरदार मैसेज मिलेगा जिसके आधार पर वे खरीदारी का फ़ैसला ले सकते हैं. वीडियो के ज़रिए अपने सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते हुए हाइलाइट करके, कस्टमर के टेस्टिमोनियल को सबूत बनाकर और अपने ब्रैंड की वैल्यू बताकर, कन्वर्ज़न बढ़ाएं.

विश्वसनीयता का चरण

आपने एक कस्टमर बना लिया है, लेकिन अब आप उन्हें बनाए रखने के लिए वैल्यू देना जारी रखना चाहते हैं. अपने कस्टमर के सामने दिलचस्प कॉन्टेंट रखने के लिए वीडियो का इस्तेमाल करने से, उन्हें आपके ब्रैंड के साथ एंगेज रहने और विश्वसनीयता बनाने में मदद मिलती है. इस चरण में वीडियो का इस्तेमाल करने से नए प्रोडक्ट को हाइलाइट करने, मौजूदा प्रोडक्ट के अलग-अलग उपयोग बताने और उनसे जुड़े अपडेट शेयर करने और अपनी ऑडियंस को नए ब्रैंड डेवलपमेंट के बारे में बताने में मदद मिल सकती है.

Store में मौजूद वीडियो के प्रकार

जो एडवरटाइज़र पहली बार अपने Stores में वीडियो जोड़ते हैं, उन्हें Stores में वीडियो न जोड़ने वालों की तुलना में, अगले दो महीनों में खरीदारों के रुकने के समय में औसतन 44% की बढ़ोतरी दिखाई देती है. 2 वीडियो के लिए नीचे दिए गए बेहतरीन तरीके और टिप्स, Stores पर एंगेजमेंट बढ़ाने के साथ-साथ आपके ब्रैंड के बिज़नेस के लक्ष्य हासिल करने में मदद कर सकते हैं.

बैकग्राउंड वीडियो टाइल

ये वीडियो लूप में चलते हैं, इनमें ऑडियो नहीं होता है, और इन्हें चलाने के लिए कस्टमर को कुछ करने की ज़रूरत नहीं होती. हम Stores में आने वाले नए विज़िटर्स में ब्रैंड जागरूकता पैदा करने और आपके मार्की प्रोडक्ट की विशेषताओं को हाइलाइट करने के लिए, बैकग्राउंड वीडियो का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. बैकग्राउंड वीडियो, किसी मैसेज को मज़बूत तरीके से पहुंचाने या लोगों के दिमाग में एक छाप छोड़ने के काम आते हैं.

बैकग्राउंड वीडियो का उदाहरण

वीडियो टाइल

यह उस प्रकार का वीडियो है जिस पर क्लिक करने पर कॉन्टेंट प्ले होता है. अपने ब्रैंड की स्टोरी या प्रोडक्ट के फ़ायदों को अच्छे से बताने के लिए वीडियो टाइल का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, आप कस्टमर को अपने ब्रैंड का मिशन समझाने के लिए वीडियो टाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते हुए दिखा सकते हैं या टेस्टिमोनियल या प्रोडक्ट रिव्यू शेयर कर सकते हैं. यह प्रोडक्ट के लिए, खरीदने पर विचार को बढ़ा सकता है और कस्टमर में ब्रैंड के लिए विश्वसनीयता डेवलप कर सकता है.

इस प्रकार के वीडियो का इस्तेमाल करते समय, कवर इमेज काफ़ी अहम होती है. एंगेजिंग और संबंधित वीडियो कवर इमेज का इस्तेमाल करें, ताकि कस्टमर को ज़्यादा वीडियो देखने और प्रोडक्ट के बारे में ज़्यादा जानने के लिए लुभाया जा सके.

इसके काम करने का तरीका

पूरी जानकारी देने वाली वीडियो कवर इमेज का उदाहरण

अपने बिज़नेस के लक्ष्य के आधार पर वीडियो कहां लगाना चाहिए

बिज़नेस के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए वीडियो को Stores में प्लेस करना अहम है. आप अपने वीडियो के ज़रिए कस्टमर तक जो मैसेज पहुंचाना चाहते हैं पहले उसके बारे में सोचें. शायद आप उन्हें यह समझाना चाहते हों कि वे आपके सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल कैसे करें, या आप वीडियो के रूप में अपने यूनीक सेलिंग प्रोपिज़िशन (यूएसपी) को हाइलाइट करना चाहते हों. वीडियो के प्लेसमेंट का इस बात पर बहुत असर पड़ता है कि कस्टमर कैसे एंगेज करेंगे और प्रतिक्रिया देंगे, इसलिए इस बात पर ध्यान देना अहम है. शुरुआत करने में आपकी मदद करने के लिए हमने कुछ बेहतरीन तरीके यहां दिए हैं:

1. वीडियो की अवधि पर विचार करें

अपने Store के होम पेज पर एक मिनट से ज़्यादा लंबे आम वीडियो टाइल का इस्तेमाल करने से बचें. यह पेज Stores का प्रेज़ेंटेशन कार्ड है, इसलिए लंबे वीडियो बनाकर अहम जानकारी देर से देने के बजाय, इस जगह पर छोटा कॉन्टेंट दें जो कस्टमर को आसानी से समझ आ जाए. यह विशेष रूप से तब काम आता है जब आप टॉप प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाना चाहते हैं या नए प्रोडक्ट को पेश करना चाहते हैं, क्योंकि यह नए और दोबारा आने वाले कस्टमर को तेज़ी से जानकारी देने में मदद कर सकता है.

2. वीडियो में अपनी USP को हाइलाइट करना

ब्रैंड के बारे में जागरूकता को बेहतर करते समय, अपने ब्रैंड के बारे में कस्टमर को जानकारी दें और उन्हें बताएं कि आपके ब्रैंड की खास बात क्या है. इसके लिए, अपने ब्रैंड की USP दिखाते हुए एक बैकग्राउंड वीडियो बनाएं और इसे नेविगेशन बार के नीचे रखें. बस इस बात का ध्यान रखें कि आपकी USP बताने वाला टेक्स्ट एक सेकंड के अंदर-अंदर दिखाई दे जाए, ताकि लोग तेज़ी से यह समझ पाएं कि आपकी वीडियो और Store किस बारे में बात कर रहे हैं.

3. प्रोडक्ट के लिए खरीदने पर विचार बढ़ाने के लिए

अगर आपका लक्ष्य किसी प्रोडक्ट के बारे में ‘खरीदने पर विचार’ बढ़ाना है, तो टेस्टिमोनियल, प्रोडक्ट रिव्यू या ट्युटोरियल के ज़रिए वीडियो में प्रोडक्ट के फ़ायदों को बताएं. इन वीडियो को खास प्रोडक्ट पेजों पर रखा जाना चाहिए. कस्टमर किसी खास विषय के बारे में गहराई से जान सकें, इसके लिए वीडियो को पेज के असल कॉन्टेंट से लिंक करना चाहिए.

USP मैसेज वाले बैकग्राउंड वीडियो का उदाहरण

Stores पर वीडियो के ज़रिए कस्टमर के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए टिप्स

वीडियो Stores को ज़्यादा एंगेजिंग बनाने का एक शानदार तरीका है, लेकिन भ्रमित करने वाली जानकारी शामिल करने, बहुत ज़्यादा वीडियो जोड़ने या बहुत ज़्यादा ध्यान भंग करने वाले वीडियो बनाने से इसका उल्टा असर हो सकता है. ऐसा होने से रोकने के लिए यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं:

  • किसी पेज पर एक पंक्ति में तीन से ज़्यादा बैकग्राउंड वीडियो शामिल न करें.
  • बहुत ज़्यादा चमकीले या भड़कीले एलिमेंट को शामिल न करें.
  • वीडियो में बहुत ज़्यादा टेक्स्ट का इस्तेमाल न करें, ताकि लोगों को पढ़ने में कोई परेशानी न हो और इसे मोबाइल पर भी अच्छे से पढ़ा जा सके.

वीडियो के ज़रिए कस्टमर के अनुभव को बेहतर बनाने का एक अन्य तरीका है: Stores कॉन्टेंट गाइडलाइन और स्वीकृति पॉलिसी को देखकर, Stores पर दिखने वाले वीडियो पर लागू होने वाली पॉलिसी को समझना.

Amazon Creative Services के ज़रिए अपने ब्रैंड की विज़ुअल मौजूदगी को बेहतर बनाएं

आपके ब्रैंड की क्वॉलिटी को आपके वीडियो की क्वॉलिटी से दिखाया जा सकता है. आपका ब्रैंड हाई क्वालिटी वाला है, यह दिखाने के लिए बेहतर क्वालिटी वाले वीडियो का इस्तेमाल करें और अपने ब्रैंड को Amazon पर मौजूद दूसरे ब्रैंड से अलग दिखाएं. Amazon Creative Services की लॉन्च के साथ, अब आप योग्य सर्विस प्रोवाइडर के नेटवर्क के ज़रिए, वीडियो जैसे हाई-क्वॉलिटी, कस्टम क्रिएटिव एसेट ऑर्डर कर सकते हैं.

Stores और स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन में नए क्रिएटिव का इस्तेमाल करने से, Amazon पर आपके ब्रैंड की मौजूदगी बढ़ाने और खरीदारों को एंगेज करने में मदद मिलेगी. सर्विस और प्रोवाइडर का पता लगाने के लिए, एडवरटाइज़िंग कंसोल में मौजूद क्रिएटिव सर्विस पर जाकर, अपने लिए ज़रूरी डिज़ाइन विशेषज्ञता के बारे में जानें और जल्दी से शुरुआत करें.

वीडियो जोड़ने के लिए तैयार हैं? शुरुआत करने के लिए अपना Stores अपडेट करें या रजिस्टर करें.

1 Wyzowl, मई, 2022, US
2Amazon आंतरिक डेटा, US, फ़रवरी – अक्टूबर 2021