गाइड

क्रिएटिव एडवरटाइज़िंग

क्रिएटिव एडवरटाइज़िंग, एक प्रकार की एडवरटाइज़िंग है जो किसी ब्रैंड के प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में यूनीक कहानी या उसकी सोच बताता है. इसमें आम तौर पर कुछ हटकर सोचना और असरदार क्रिएटिव ऐड बनाने के लिए नए आइडिया पेश करना शामिल होता है.

अपने प्रोडक्ट दिखाने और कैम्पेन बनाने के लिए, Amazon Ads का इस्तेमाल करना शुरू करें.

अगर आपके पास ज़्यादा अनुभव नहीं है, तो Amazon Ads द्वारा मैनेज की जाने वाली सर्विस का अनुरोध करने के लिए हमसे संपर्क करें. कम से कम बजट अप्लाई होता है.

Amazon वीडियो ऐड, ब्रैंड को हज़ारों ख़ास सिग्नल के आधार पर नई ऑडियंस खोजने में मदद कर सकते हैं.

हमारी प्रोडक्शन सर्विस और टूल असरदार ऐड क्रिएटिव बनाने में आपकी मदद करते हैं, ताकि आप नए ऐड क्रिएटिव और क्रिएटिव फ़ॉर्मेट को अनलॉक कर सकें.

क्रिएटिव एडवरटाइज़िंग क्या है?

क्रिएटिव एडवरटाइज़िंग, मार्केटिंग का ऐसा क्षेत्र है जो ऑडियंस को एंगेज रखता है और आपके ब्रैंड को याद रखने में मदद करता है. यह प्रोडक्ट और सर्विस की व्यापक सीरीज़ को एडवरटाइज़ करने में मदद करने के लिए, ओरिजिनल कॉन्सेप्ट और डिज़ाइनों की व्यापक रेंज का इस्तेमाल करता है. मुख्य लक्ष्य अभी भी मार्केटिंग के ज़रूरी सिद्धांतों के समान है. जैसे, ब्रैंड के बारे में जागरूकता फैलाना, अपनी इंडस्ट्री और मार्केटप्लेस में सबसे अलग दिखने में मदद करना और आख़िर में, आपके बिज़नेस को बेहतर नतीजे पाने में मदद करना.

क्रिएटिव एडवरटाइज़िंग क्यों ज़रूरी है?

क्रिएटिव एडवरटाइज़िंग आपके ब्रैंड को ज़्यादा ओरिजिनल, इनोवेटिव अप्रोच जोड़ने के तरीक़े ऑफ़र करती है, ताकि आपके संभावित कस्टमर को एंगेज किया जा सके. बदले में, आप यह पक्का करने में मदद कर सकते हैं कि आपका ब्रैंड हज़ारों प्रोडक्ट के बीच में सबसे अलग दिख सके. यह ख़ास तौर पर ऐसे एनवायरनमेंट के लिए ज़रूरी है. जहाँ ऑडियंस पहले से ही हज़ारों ऐड देख रही है, जैसे कि उनके फ़ोन पर, उनके ईमेल में और उनके पसंदीदा स्ट्रीमिंग कॉन्टेंट के दौरान.

क्रिएटिव एडवरटाइज़िंग की मदद से, आपके लोगों के पहुँचने के अवसरों को रोचक, असरदार और ताज़ा बनाए रखने के कई तरीक़े हैं. इसमें सभी कोशिशें शामिल हैं, जैसे 360 मार्केटिंग प्लान. ये एक साथ कई चैनलों पर ऐड दिखाने के लिए बड़ा कैम्पेन ऑफ़र करते हैं (इसमें सोशल मीडिया, डिजिटल ऐड और प्रिंट ऐड शामिल हैं). उदाहरण के लिए, आप सिर्फ़ स्ट्रीमिंग वीडियो को टार्गेट करने वाली ज़्यादा केंद्रित रणनीतियों के साथ अपनी ऑडियंस को फ़िल्टर कर सकते हैं. आप मज़ेदार और इंटरैक्टिव ऑडियो ऐड कैम्पेन भी डिज़ाइन कर सकते हैं, जो यूज़र को यह तय करने में मदद करते हैं कि वे अपनी जानकारी का इस्तेमाल कैसे करना चाहते हैं. इंटरैक्टिव ऑडियो ऐड, पूरी वॉक-थ्रू वीडियो या यूनीक प्रोडक्ट पैकेजिंग जैसे विकल्प, ये सभी आपकी ऑडियंस को आपके प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में जानने के लिए, आसानी से समझे जा सकने वाले तरीक़े ऑफ़र करते हैं.

कोट आइकन

क्रिएटिव एडवरटाइज़िंग से ज़्यादा किफ़ायती कुछ भी नहीं है. क्रिएटिव एडवरटाइज़िंगन ज़्यादा यादगार, लंबे समय तक चलने वाली, कम मीडिया ख़र्च के साथ काम करती है और तेज़ी से … फ़ैंस का समुदाय बनाती है.

कोट आइकन

- स्टीफ़न वोगेल, CEO, Ogilvy & Mather Germany

क्रिएटिव एडवरटाइज़िंग के प्रकार

मुख्य प्रकार की क्रिएटिव एडवरटाइज़िंग में ब्रैंड मार्केटिंग, प्रोडक्ट मार्केटिंग, कस्टम एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन और एक्सपेरीएंशल मार्केटिंग शामिल है.

ऐम्प्लिफ़िकेशन

ब्रैंड से जुड़ी मार्केटिंग

क्रिएटिव एडवरटाइज़िंग का पहला फ़ायदा है कि यह आपको ब्रैंड मार्केटिंग पर पूरा कंट्रोल देता है. इसका मतलब है कि आपके ब्रैंड के प्रोडक्ट और सर्विस के उन पहलुओं को प्रमोट करना, जो उस पूरे ब्रैंड को ऊपर ले जाते हैं. ब्रैंड-कंज़्यूमर के बीच रिलेशन बनाकर और उसे मैनेज करके और ब्रैंड एट्रिब्यूट को प्रमोट करके, आप उन पॉज़िटिव विशेषताओं पर असर डाल सकते हैं, जो लोगों के सामने आपके ब्रैंड को ख़ास बनाती हैं.

जागरूकता

प्रोडक्ट मार्केटिंग

क्रिएटिव एडवरटाइज़िंग का दूसरा फ़ायदा यह है कि आप इस प्रक्रिया में पूरी तरह से अपनी प्रोडक्ट मार्केटिंग बना सकते हैं. इसका मतलब है कि अपने प्रोडक्ट पर गहराई से रिसर्च करें, अपनी ऑफ़रिंग के पीछे की कहानी तैयार करें और इन सभी जानकारी को मिलाकर छोटी-सी, पूरी तरह से परिभाषित अच्छी कहानी बनाएँ.

इनसाइट परफ़ॉर्मेंस रिपोर्टिंग

कस्टम एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन और एक्सपेरीएंशल मार्केटिंग

आख़िर में, क्रिएटिव एडवरटाइज़िंग आपको कस्टम एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन के साथ-साथ एक्सपेरीएंशल मार्केटिंग के विकल्पों को गहराई से जानने का अवसर देती है.

पारंपरिक और क्रिएटिव एडवरटाइज़िंग के बीच अंतर के बारे में सोचें. पारंपरिक कैम्पेन में आम तौर पर प्लेसमेंट शामिल हो सकते हैं, जैसे अख़बार के ऐड, टीवी ऐड या रेडियो जिंगल. दूसरी ओर क्रिएटिव कैम्पेन, इंटरैक्टिव इंस्टॉलेशन वाले पॉप-अप स्टोर से लेकर इन्फ़्लुएंसर के साथ पार्टनरशिप वाले वर्चुअल इवेंट तक कहीं भी हो सकते हैं. आम तौर पर, क्रिएटिव एडवरटाइज़िंगन में कुछ हटकर करना होता है और इस प्रकार की यूनीक सोच आपके लिए भीड़-भाड़ वाले मार्केटप्लेस में अलग दिखने के लिए इनोवेटिव आउटलेट तैयार कर सकती है.

क्रिएटिव एडवरटाइज़िंग के उदाहरण

यहाँ यूनीक रणनीतियों के कुछ उदाहरण दिए गए हैं, जो क्रिएटिव एडवरटाइज़िंग से शुरू होती हैं

ख़बर

Tyson Foods की रिसर्च से पता चला है कि कस्टमर आमतौर पर वीकेंड या छुट्टियों के दौरान ख़रीदारी करते हैं. अपने प्रोडक्ट को कस्टमर के जीवन में ज़्यादा नियमित हिस्से के रूप में दिखाने के लिए, Tyson Foods ने अपने जिमी डीन सॉसेज प्रोडक्ट के लिए AR और VR कैम्पेन के साथ जागरूकता, ख़रीदने पर विचार और कन्वर्शन बढ़ाने के लिए, Snapchat और Amazon Ads के साथ मिलकर काम किया.

Tyson Foods

ख़बर

Cheetos ने Amazon Ads के साथ मिलकर Alexa द्वारा संचालित हैंड्स-फ़्री हाउस अनुभव बनाया. इस यूनीक वास्तविकता ने 2022 साउथ बाय साउथवेस्ट के मेहमानों को म्यूज़िक चलाने, फ़िल्म शुरू करने, Cheetos मोज़ेरेला स्टिक बनाने और ऐसा बहुत कुछ करने के लिए, वॉइस और मोशन सेंसर कंट्रोल का इस्तेमाल करने में मदद की है.

हैंड्स-फ़्री हाउस

ख़बर

Amazon.com.au पर बिल्ली के भोजन से जुड़े प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए, Whiskas, MediaCom और Amazon Ads ने ऑस्ट्रेलिया में पहला ऑन-बॉक्स ऐड कैम्पेन बनाया. साथ में, उन्होंने तीन बॉक्स डिज़ाइन बनाए, जो रोलर कोस्टर, महल या ऑफ़िस में बदल सकते हैं. ये सब बिल्ली का समान लेने वाले कंज़्यूमर के आनंद के लिए है.

ऑन-बॉक्स एडवरटाइज़िंग

असरदार क्रिएटिव ऐड बनाने का तरीक़ा

असल में असरदार एडवरटाइज़िंग बनाने के कई तरीक़े हैं, लेकिन यह हमेशा स्पष्ट नहीं होता है कि आपको कहाँ या कैसे शुरू करना चाहिए. सच तो यह है, इस बात का पता लगाना ज़रूरी है कि आप ब्रैंड को अपनी मुख्य ऑडियंस के साथ कैसे इंटरैक्ट करवाना चाहते हैं.

स्टेप 1: आप प्रमोशन से किस क्षेत्र में टार्गेट करना चाहते हैं, उसे चुनें

अपने बिज़नेस के ख़ास उद्देश्यों के आधार पर ऑडियंस रणनीति बनाना ज़रूरी है. इसमें उन सम्बंधित ऑडियंस को हाइलाइट करना शामिल है, जिनके हिसाब से कॉन्टेंट होना चाहिए. साथ ही, यह तय करना कि आपको उनके साथ कैसे जुड़ना चाहिए. ये फ़ैसले आपके मौजूदा कस्टमर के साथ आपके मौजूदा संबंधों के यूनीक इनसाइट पर आधारित होने चाहिए.

स्टेप 2: तय करें कि आपकी पहुँच से क्या हासिल होना चाहिए

क्या आप किसी ख़ास प्रोडक्ट के लिए बिक्री बढ़ाना चाहते हैं? हो सकता है कि आप जल्द ही लॉन्च होने वाली किसी ख़ास सर्विस के बारे में लोगों को बताने में रुचि रखते हों. यहाँ तक कि आप ब्रैंड में हुई नई पार्टनरशिप भी प्रमोट कर सकते हैं और ज़्यादा से ज़्यादा दूर तक पहुँचने वाले कैम्पेन के साथ, जितनी जल्दी हो सके लोगों को इस बारे में बताएँ. ये सभी मान्य जवाब हैं और ये एकमात्र विकल्प होने से भी बहुत दूर हैं.

अपने लक्ष्य चुनने के लिए पर्याप्त समय लेना यह तय करने में बहुत मददगार हो सकता है कि आपकी क्रिएटिव प्रक्रिया के हर चरण को कितना समय और मेहनत चाहिए. बदले में, यह तब मदद कर सकता है जब आप हमारे अगले चरण के साथ शुरुआत करते हैं.

स्टेप 3: इसके साथ मज़े करें

अब, हम इसके साथ कितना मज़ा कर सकते हैं? मानो या न मानो, यह असल में आसान हिस्सा है. आपके ब्रैंड का व्यक्तित्व क्या है? आप धीरे-धीरे जा सकते हैं, लेकिन आपको मिशन को ध्यान में रखकर आगे बढ़ना चाहिए.

अगर आप हेल्थ केयर जैसी गंभीर सर्विस को प्रमोट करने पर काम कर रहे हैं, तो स्लैपस्टिक कॉमेडी को ऑफ़र करना ज़्यादा मुश्किल हो सकता है, लेकिन यह तब किया जा सकता है जब आपकी टीम प्रोडक्ट और इंडस्ट्री के सभी पहलुओं को जानती हो. सभी इंग्रीडिएंट के बारे में बताने वाले गंभीर ऐड के साथ स्वादिष्ट मिठाइयाँ बेचना भी मुश्किल हो सकता है. अपने सभी विकल्पों को आज़माएँ और कल्पना करें कि आप अपने कस्टमर को कैसा महसूस कराना चाहते हैं, जब वे आपके कैम्पेन से जुड़ते हैं.

Amazon Ads क्रिएटिव सर्विस की मदद से अपने विचारों को जीवन में उतारें.

Amazon Ads के साथ क्रिएटिव एडवरटाइज़िंग

Amazon Ads के साथ शुरुआत करने के लिए यहाँ कुछ बेहतरीन क्रिएटिव एडवरटाइज़िंग के आइडिया दिए गए हैं:

क्रिएटर और उनकी यूनीक ऑडियंस के साथ प्रामाणिक संबंध बनाने के लिए, ज़्यादा असर डालने वाले वीडियो और डिस्प्ले ऐड को मिलाएँ.

Prime Video पर अवॉर्ड जीतने वाले शो और फ़िल्मों में दिखाई देने वाले Streaming TV ऐड, पहुँच बढ़ाने के लिए असरदार तरीक़े हैं.

ये ज़्यादा विज़िबल ऐड प्लेसमेंट, सभी साइज़ के एडवरटाइज़र को Amazon और थर्ड-पार्टी ऐप और वेबसाइट दोनों पर ख़रीदारों से अलग दिखने में मदद कर सकते हैं.

Brand Innovation Lab, कहानी बताने वाली और कुछ नया करने वालों की ग्लोबल टीम ऑफ़र करती है, जो मार्केटिंग फ़नल के कई चरणों में एंगेजिंग कैम्पेन बनाने में मदद करती है.

हर विकल्प के बारे में गहराई से जानने के लिए या अन्य क्रिएटिव एडवरटाइज़िंग विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, आप हमेशा किसी अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव से संपर्क कर सकते हैं.

नतीजा

क्रिएटिव एडवरटाइज़िंग से आप ऐसे इनोवेटिव कैम्पेन बना सकते हैं, जो आपको ऑडियंस से जुड़ने, उनका ध्यान आकर्षित करने और ब्रैंड के रूप में आपके मिशन को उन तक पहुँचाने में मदद कर सकते हैं. Amazon Ads आपको नए और ओरिजिनल आइडिया देने में मदद कर सकता है, जिन्हें आसानी से पूरा किया जा सकता है, ताकि आप नए और मौजूदा दोनों कस्टमर के साथ यादगार ऐड, आकर्षक इंटरैक्शन और असल कनेक्शन बना सकें. दिलचस्प विज़ुअल कॉम्पोनेंट से लेकर मज़ेदार एनिमेशन तक, जो सभी उम्र के लोगों के हिसाब से उपयुक्त है, Amazon के साथ क्रिएटिव होना आपके अगले एडवरटाइज़िंग सफ़र को शुरू करने का शानदार तरीक़ा है.