नए अंतर्राष्ट्रीय ऐड कैम्पेन के लिए आपकी स्पष्ट चेकलिस्ट

अपने एडवरटाइज़िंग की सफलता को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए नए देश में ऐड लॉन्च करने के बाद इन 8 सुझाए गए ऐक्शन को पूरा करें

Amazon पैकेज को पकड़ा हुआ व्यक्ति

यहाँ वे थीम दी गई हैं जिन्हें हम इस गाइड में शामिल करेंगे

परिचय

एक अंतर्राष्ट्रीय एडवरटाइज़र के रूप में आप सोच रहे होंगे कि जिन देशों में आप एडवरटाइज़ करते हैं, उनमें से हर एक में आपको अपने ऐड कैम्पेन में कौन-सी प्रमुख रणनीतियों का इस्तेमाल करना चाहिए. आपके अंतर्राष्ट्रीय ऐड कैम्पेन को कम मेहनत से ऑप्टिमाइज़ करने में आपकी मदद करने के लिए, हमने कुछ रिसर्च किए हैं कि किस कैम्पेन रणनीति का आपके नतीजों पर सबसे ज़्यादा पॉज़िटिव असर पड़ सकता है.

चाहे आपने हाल ही में अपने दूसरे देश में Sponsored Products कैम्पेन शुरू किए हों या आप पहले ही अपने पाँचवे देश में शुरू कर चुके हों, ऐसे कुछ मुख्य सुझाए गए ऐक्शन हैं जिन्हें आप अपनी कामयाबी की संभावना को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए किसी अतिरिक्त देश में ऐड लॉन्च करने के बाद पहले कुछ महीनों के दौरान कर सकते हैं.

हेडफ़ोन पहने लैपटॉप पर काम करता व्यक्ति

ये सुझाए गए ऐक्शन इनसाइट-ड्रिवेन सुझाव हैं जो पहली बार किसी अतिरिक्त देश में लागू करने पर Sponsored Products ऐड के लिए उच्च नतीजे ला सकते हैं.

इस गाइड में हम कैम्पेन की कुछ बुनियादी बातों को फिर से बताएँगे, जिन्हें आपको किसी अतिरिक्त देश में नए Sponsored Products कैम्पेन सेटअप करते समय ध्यान में रखना चाहिए. फिर हम नए मल्टी-मार्केटप्लेस कैम्पेन के लिए सुझाए गए ऐक्शन के बारे में और विस्तार से बताएँगे. अंत में आपको एक चेकलिस्ट मिलेगी जिसमें तुरंत ओवरव्यू के लिए सभी सुझाए गए ऐक्शन को शामिल किया जाएगा. जब भी आप पहली बार किसी अतिरिक्त देश में Sponsored Products ऐड लॉन्च करते हैं, तो इस चेकलिस्ट को देखें, इससे आपको अपने कैम्पेन को लंबे समय तक कामयाब रहने के लिए सेट करने में मदद मिलेगी.

सिर पर हाथ रखकर हँसती हुई लड़की

जब आप इन सुझाए गए ऐक्शन के साथ कामयाबी के लिए अपने कैम्पेन सेट अप कर लेते हैं, तो उन कैम्पेन फ़ीचर को देखें, जिन्हें Amazon Ads ने ख़ास तौर पर मल्टी-मार्केटप्लेस एडवरटाइज़र के लिए लॉन्च किया है, ताकि आपके लिए अतिरिक्त मार्केटप्लेस में नए कैम्पेन को लॉन्च करना और मैनेज करना आसान हो सके. मल्टी-मार्केटप्लेस कैम्पेन क्रिएशन और कॉपी, मैनेजर अकाउंट या कीवर्ड लोकलाइज़ेशन जैसे फ़ीचर के बारे में और जानने के लिए, हमारी ‘इंटरनेशनल एडवरटाइज़िंग को सरल बनाया गया’ गाइड रिव्यू करें.

कैम्पेन लॉन्च करें

एक नए देश में आपके पहले कैम्पेन के परफ़ेक्ट सेटअप का सारांश

लैपटॉप पर काम करती महिला
चैप्टर 1

Sponsored Products कैम्पेन बनाएँ और लॉन्च करें

कैम्पेन सेट-अप में केवल कुछ मिनट लगने चाहिए और कैम्पेन बिल्डर इसमें स्टेप बाय स्टेप आपको गाइड करता है. आपने शायद हाल ही में एक अतिरिक्त देश में एक Sponsored Products कैम्पेन लॉन्च किया है, लेकिन इन स्टेप को रिव्यू करना उचित रहेगा क्योंकि जब आप अपने अगले देश में Sponsored Products ऐड लॉन्च करेंगे, उस समय ये स्टेप आपके ध्यान में रहेंगे.

आप Sponsored Products चुनकर एक नया कैम्पेन शुरू करते हैं. अपने कैम्पेन को एक ऐसा नाम दें जो आपको इस कैम्पेन को दूसरों से अलग करने में मदद करे, यह आपके द्वारा एडवरटाइज़िंग किए जाने वाले प्रोडक्ट के प्रकार, कैम्पेन लक्ष्यों या सीज़नल ट्रेंड के आधार पर हो सकता है.

इसके बाद, अपने कैम्पेन की अवधि सेट करें. हम सुझाव देते हैं कि आप ख़त्म होने की तारीख़ के बिना निरंतर कैम्पेन चलाकर हमेशा चालू रहने वाले दृष्टिकोण का इस्तेमाल करने के लिए ख़त्म होने की तारीख़ को खाली छोड़ दें.

हाथ में कॉफ़ी कप पकड़ी महिला

फिर, अपने रोज़ का बजट सेट करें. यह रोज़ का वह अधिकतम अमाउंट है जिसे आप इस कैम्पेन में प्रोडक्ट की एडवरटाइज़िंग पर खर्च करना चाहते हैं. आप इसे किसी भी समय बदल सकते हैं.

उसके बाद, आप अपनी टार्गेटिंग चुनते हैं. अपना पहला कैम्पेन सेट अप करते समय, ख़ास तौर पर तब जब आप उस देश की मुख्य भाषा नहीं बोलते हैं, जिसमें आप एडवरटाइज़ करने जा रहे हैं, हम ऑटोमेटिक टार्गेटिंग का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. इस टार्गेटिंग रणनीति के साथ, Amazon अपने आप उस देश में ऑडियंस की रुचियों और शॉपिंग क्वेरी से संबंधित कीवर्ड और प्रोडक्ट के आधार पर आपके ऐड से संबंधित शॉपिंग क्वेरी को मैच करता है.

इसके बाद, वे प्रोडक्ट जोड़ें जिनका आप एडवरटाइज़ करना चाहते हैं. किसी नए देश में आपके पहले कैम्पेन के लिए, हम कम से कम दो सुझाए गए प्रोडक्ट का एडवरटाइज़ करने का सुझाव देते हैं क्योंकि उनके पास बेहतरीन क्वालिटी वाले प्रोडक्ट जानकारी पेज होते हैं और एडवरटाइज़ किए जाने पर क्लिक किए जाने की संभावना ज़्यादा होती है. आप “सुझाए गए” फ़िल्टर को अप्लाई करके प्रोडक्ट ढूँढ सकते हैं.

फिर, अपनी प्रति-क्लिक-लागत (CPC) बोली सेट करने का समय है. हम ऑटोमेटिक टार्गेटिंग के लिए सुझाई गई बोली को अप्लाई करने का सुझाव देते हैं क्योंकि इससे आपको एक प्रतिस्पर्धी बोली सेट करने में मदद मिलती है जो आपके इम्प्रेशन को बढ़ाने में मदद कर सकती है.

वहाँ से आप अपनी बोली की रणनीति सेट करते हैं. चुनने के लिए तीन रणनीतियाँ हैं: डायनेमिक बोलियाँ - सिर्फ़ कम, डायनेमिक बोलियाँ - ज़्यादा और कम और तय बोलियाँ.

  • डायनेमिक बोलियाँ - सिर्फ़ कम, Amazon उन क्लिक के लिए रियल टाइम में आपकी बोलियों को कम कर सकता है जिनकी बिक्री में बदलने की संभावना कम है.
  • डायनेमिक बोलियाँ - ज़्यादा और कम रणनीति से ज़्यादा कामयाब होने वाले ऐसे क्लिक के लिए आपकी बोली बढ़ सकती है जिनकी बिक्री में बदलने की संभावना ज़्यादा है या ऐसे क्लिक के लिए बोली कम हो सकती है जिसकी बिक्री में बदलने की संभावना कम है.
  • तय बोलियों से, Amazon पूरे कैम्पेन में सिर्फ़ आपकी सटीक बोली का इस्तेमाल करेगा.
मुस्कुराती हुई महिला

आपके पहले कैम्पेन के लिए, हम आपको डायनेमिक बोलियाँ— सिर्फ़ कम चुनने की सलाह देते हैं. अगले चैप्टर में हम डायनेमिक बोलियाँ - सिर्फ़ कम बोली लगाने की रणनीति के बारे में और बात करेंगे.

अब आप अपना कैम्पेन लॉन्च करने के लिए तैयार हैं.

प्रो टिप्स*:
कामयाब कैम्पेन को अतिरिक्त मार्केटप्लेस में कॉपी करें: कुछ ही क्लिक के साथ, आप कैम्पेन कॉपी फ़ीचर के साथ बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस वाले कैम्पेन को अन्य देशों में कॉपी कर सकते हैं.

एक साथ कई देशों में नए कैम्पेन लॉन्च करें: नए कैम्पेन जो कई देशों के लिए संबंधित होते हैं, कैम्पेन क्रिएट फ़ीचर के साथ एक ही समय में कई क्षेत्रीय मार्केटप्लेस में लॉन्च किए जा सकते हैं.

कैम्पेन बोली लगाने की रणनीति, सेटिंग और प्रोडक्ट विंडो

*हो सकता है कि ये फ़ीचर सभी प्रकार के कैम्पेन और सभी मार्केटप्लेस में उपलब्ध न हों.

बजट और बोली ऑप्टिमाइज़ेशन

ये छोटे-मोटे बदलाव लंबे समय तक जा सकते हैं

हँसता हुआ व्यक्ति
चैप्टर 2

आपकी कामयाबी के लिए मॉनिटरिंग और छोटे एडजस्टमेंट ज़रूरी हैं

नए देश में आपका पहला कैम्पेन सेटअप होने और चलने के बाद पक्का करें कि आप कैम्पेन मैनेजर में नियमित रूप से अपने कैम्पेन की परफ़ॉर्मेंस को मॉनिटर करते हैं. भले ही आप एक ही कैम्पेन को कई मार्केटप्लेस में चलाते हों, लेकिन नतीजे अलग-अलग हो सकते हैं.

अपने बिज़नेस के उद्देश्यों के मुताबिक और अपने पहले मार्केटप्लेस में अपने कैम्पेन की परफ़ॉर्मेंस के आधार पर अपने कैम्पेन के लिए बेंचमार्क तय करें.

Amazon पैकेज को खोलती हुई महिला
टैबलेट पर काम कर रहा व्यक्ति

फिर सुनिश्चित करें कि आप सभी कैम्पेन के लिए अपने बजट और बोलियों की बार-बार जाँच करते हैं और हर मार्केटप्लेस में परफ़ॉर्मेंस के आधार पर कैम्पेन सेटिंग को ऑप्टिमाइज़ करते हैं. नया कैम्पेन लॉन्च करने के कम से कम पहले 30 दिनों के भीतर पहली बार अपने बजट और बोलियों को ऑप्टिमाइज़ करें. Amazon Ads लगातार सीख रहा है और ऑटोमेटिक रूप से आपकी टार्गेटिंग में ढल रहा है, इसलिए हर बार अपने कैम्पेन की जाँच करने पर आप इस बारे में नई इनसाइट पा सकते हैं कि आपके लिए क्या अच्छा काम कर रहा है.

ख़ासकर जब आप दो या दो से ज़्यादा देशों में ऐड कैम्पेन चला रहे हों, तो हो सकता है कि आप सभी देशों में समान बजट एलोकेट करना न चाहें या न कर पाएँ और हर टार्गेटिंग सेलेक्शन या कीवर्ड पर प्रतिस्पर्धात्मक रूप से बोली न लगा सकें. मल्टी-मार्केटप्लेस एडवरटाइज़र के रूप में, यह ज़रूरी है कि आप अपने बजट और बोलियों पर नज़र रखें और जो आपके लिए अच्छा काम कर रहा है, उसके लिए रणनीतिक रूप से फंड को फिर से एलोकेट करें. यहाँ तक कि एक कैम्पेन के लिए बजट या बोली में थोड़ी सी भी वृद्धि और आपकी कामयाबी को दोगुना करने से आपके पूरे नतीजे को बढ़ावा देने में मदद मिल सकती है.

डायनेमिक बोलियाँ - सिर्फ़ कम का इस्तेमाल करें

नए मार्केटप्लेस में आपके पहले कैम्पेन के लिए, हम आपको डायनेमिक बोलियाँ— सिर्फ़ कम चुनने का सुझाव देते हैं. इस बोली लगाने की रणनीति के साथ, Amazon उन क्लिक के लिए रियल टाइम में आपकी बोलियों को कम कर सकता है जिनकी बिक्री में बदलने की संभावना कम है.

यह आपको कीमतों को नियंत्रित करने और कम संबंधित शॉपिंग क्वेरी या ऐसे प्लेसमेंट के लिए खर्च कम करने में मदद करता है जो अच्छा परफ़ॉर्म नहीं करते हैं. अगर आपको अभी तक मनचाहा ऐड पर ख़र्च से हुआ फ़ायदा (ROAS) नहीं मिल रहा है और फ़िलहाल आप किसी दूसरी बोली लगाने की रणनीति का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप डायनेमिक बोलियाँ - सिर्फ़ कम को ज़रूर आजमाएँ.

जब आप अपना कैम्पेन कुछ हफ़्ते तक चला रहे हों, अपनी परफ़ॉर्मेंस का विश्लेषण कर रहे हों और अपने कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए तैयार हो रहे हों, तब इससे आपको अपने खर्च को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है.

यह देखने के लिए अपनी शॉपिंग टर्म की रिपोर्ट देखें कि कौन से कीवर्ड या टार्गेटिंग डिफ़ॉल्ट आपके लिए सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करते हैं और बोली बढ़ाने के लिए संभावित विकल्प के रूप में इन्हें नोट कर लें.

इस टेबल में अलग-अलग पंक्ति में बोलियाँ दिखाई गई हैं

रणनीतिक रूप से अपनी बोलियाँ बढ़ाएँ

एक बार जब आपको इस बात का अंदाज़ा हो जाता है कि आपके लिए क्या अच्छा परफ़ॉर्म कर रहा है, तो आपका कैम्पेन पूरी तरह से कितना किफ़ायती हो आप इसे और बेहतर बनाना शुरू कर सकते हैं. अतिरिक्त मार्केटप्लेस में कैम्पेन आपके पहले मार्केटप्लेस की तुलना में अलग नतीजे उत्पन्न कर सकते हैं, इसलिए ख़ास तौर पर इम्प्रेशन और ROAS पर नज़र रखें, जो बोली ऑप्टिमाइज़ेशन में आपकी मदद करने के लिए मुख्य परफ़ॉर्मेंस इंडिकेटर हैं. अपनी बोलियों को बढ़ाने का सुझाव मिलने पर, इस नीचे दिए गए हालातों में अतिरिक्त मार्केटप्लेस में अच्छे तरीके से सोच-समझ के करें.

कम इम्प्रेशन: जब आपका कैम्पेन पर्याप्त इम्प्रेशन उत्पन्न नहीं कर रहा हो, तो आपको अपनी बोलियाँ बढ़ाकर देखना चाहिए. इसका मतलब है कि आप अपने ऐड को डिस्प्ले करने के लिए पर्याप्त नीलामियाँ नहीं जीत रहे हैं और शयद इसका आपके अन्य मेट्रिक जैसे कि बिक्री और ऐड पर ख़र्च से हुआ फ़ायदा (ROAS) पर उलटा प्रभाव पड़ता है. ख़रीदारों को अपने ऐड दिखाने के अवसरों को बढ़ाने में मदद पाने के लिए अपनी बोलियाँ बढ़ाएँ और आपके प्रोडक्ट के साथ और ज़्यादा एंगेज करने में मदद पाएँ.

उच्च ROAS: जब आपका कैम्पेन उच्च ROAS उत्पन्न कर रहा है, तो इसका मतलब है कि यह कैम्पेन आपके लिए शानदार बिज़नेस नतीजे जनरेट कर रहा है. आप बोलियों को बढ़ा कर अपनी कामयाबी दोगुनी कर सकते हैं साथ ही और भी ज़्यादा इम्प्रेशन बढ़ा सकते हैं इसके साथ ही और भी ज़्यादा बिक्री भी कर सकते हैं.

इस टेबल में अलग-अलग पंक्ति में बोलियाँ दिखाई गई हैं

अपना कैम्पेन बजट बढ़ाएँ

यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपसे संभावित बिक्री नहीं छूटे, आपको रोज़ का बजट सेट करना चाहिए, जो आपके ऐड को पूरे दिन दिखाने के लिए पर्याप्त हो. हमारा सुझाव है कि जब आप पहली बार किसी नए देश में अपना कैम्पेन सेट करते हैं, तो आप रोज़ के 10 USD (या आपके स्थानीय करेंसी के बराबर) के न्यूनतम बजट के साथ शुरुआत करें. जब आप अपने कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करना शुरू कर देते हैं, तो ज़्यादा इम्प्रेशन जनरेट करके और भी ख़रीदारों को एंगेज करने में आपकी मदद करने के लिए उस बजट को बढ़ाएँ.

quoteUpहमने देखा है कि हमारे बजट बढ़ाने से ज़्यादा ख़रीदारों को हमारे ब्रैंड के साथ एंगेज करने में मदद मिलती है.quoteDown
— जो सॉन्ग (宋华锐), जनरल मैनेजर, AstroAI

अपना बजट ज़रूर बढ़ाएँ, ख़ास तौर पर इन हालातों में:

बार-बार बजट से ज़्यादा होना: अगर आपने देखा है कि पिछले सात दिनों के दौरान एक से ज़्यादा बार आपके कैम्पेन बजट से ज़्यादा हो गए हैं, तो यह इस बात का संकेत है कि आपको अपने ऐड की क्षमता को अधिकतम करने के लिए अपना बजट बढ़ाना चाहिए. जिन देशों में आप एडवरटाइज़ करते हैं, वहाँ सीज़नल ट्रेंड पर नज़र रखें और ख़रीदारी के स्थानीय और क्षेत्रीय उच्च-ट्रैफ़िक वाले दिनों के प्रति सचेत रहें. सुनिश्चित करें कि आप अपने ऐड को पूरे दिन दिखाते रहने के लिए अपने बजट को उसी हिसाब से बढ़ाते हैं.

Sponsored Products कैम्पेन जो दिन के 75% से ज़्यादा समय के लिए बजट में रहते हैं, उनमें दिन के 75% से कम समय के लिए बजट वाले कैम्पेन की तुलना में औसतन 21.8% ज़्यादा ROAS होता है.

Amazon आंतरिक डेटा, वर्ल्डवाइड एडवरटाइज़र, नवंबर 2021

कम इम्प्रेशन अगर आपका कैम्पेन आपके इम्प्रेशन लक्ष्यों को पूरा नहीं करता है, तो अपना बजट बढ़ाने से आपको ख़रीदारों को ऐड दिखाने के लिए और नीलामी जीतने में मदद मिल सकती है.

बढ़ता बजट

कीवर्ड टार्गेटिंग

मैन्युअल टार्गेटिंग आपको अपनी कैम्पेन रणनीति को और बेहतर बनाने में मदद करती है

लैपटॉप पर काम करता व्यक्ति
चैप्टर 3

किसी दूसरे देश में मैन्युअल कीवर्ड टार्गेटिंग आपके विचार से कहीं ज़्यादा आसान है

आपने शायद अपना पहला कैम्पेन किसी अन्य देश में ऑटोमेटिक टार्गेटिंग के साथ लॉन्च किया है ताकि Amazon को अपने आप आपके ऐड के लिए सबसे संबंधित शॉपिंग क्वेरी मिल सके.
मैन्युअल कीवर्ड टार्गेटिंग कैम्पेन के साथ, आप मैन्युअल रूप से वे कीवर्ड चुनेंगे जिन्हें आप टार्गेट करना चाहते हैं.

जिस देश में आप एडवरटाइज़िंग कर रहे हैं, उसकी मुख्य स्थानीय भाषा में अपने अंतर्राष्ट्रीय कैम्पेन के लिए बढ़िया परफ़ॉर्म करने वाले कीवर्ड चुनना असल में बहुत आसान हो सकता है, आपको भाषा बोलने की बिल्कुल भी ज़रूरत नहीं है.

मुस्कुराती और पोज़ देती हुई महिलाएँ

1. सुझाए गए कीवर्ड लोकलाइज़ेशन1:

अपनी पसंद की भाषा के अलावा किसी अन्य पसंदीदा भाषा वाले देश में Sponsored Products के साथ मैन्युअल टार्गेटिंग का इस्तेमाल करते समय, आपको ऑटोमेटिक रूप से अपनी चुनी गई कंसोल भाषा में सुझाए गए कीवर्ड के अनुवाद दिखाई देंगे.

quoteUpसुझाए गए कीवर्ड के तहत शामिल किए गए अनुवाद वाकई कमाल के हैं. यह एक छोटी सी बात लगती है, लेकिन जब कभी भी मैं कैम्पेन मैनेज करता हूँ, तो इससे मेरा बहुत समय बच जाता है.quoteDown
— रोनी गेसर, प्रेसिडेंट, EZ SOX

2. कीवर्ड लोकलाइज़ेशन 2:

Sponsored Products के साथ मैन्युअल कीवर्ड टार्गेटिंग के लिए, अपनी पसंद की भाषा के अलावा किसी अन्य पसंदीदा भाषा वाले देश में, आप बस अपनी भाषा में अपने कीवर्ड डाल सकते हैं और 'विदेशी भाषा में अनुवाद करें' के बगल में स्थित 'कीवर्ड जोड़ें' बटन पर क्लिक कर सकते हैं. यह फ़ीचर अपने आप आपके कीवर्ड को उस Amazon साइट की डिफ़ॉल्ट भाषा में सबसे अच्छे मैच होने वाले कीवर्ड में अनुवाद करती है जहाँ आपके ऐड दिखाए जाएँगे.

कीवर्ड टार्गेटिंग विंडो

3. शॉपिंग टर्म की रिपोर्ट:

अपने ऑटोमेटिक टार्गेटिंग कैम्पेन के लिए शॉपिंग टर्म की रिपोर्ट डाउनलोड करें और उन कीवर्ड को ढूँढें जो आपके ब्रैंड और प्रोडक्ट के लिए क्लिक और बिक्री कन्वर्ज़न जनरेट कर रहे हैं. सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को चुनें और इन्हें मैन्युअल कीवर्ड टार्गेटिंग वाले कैम्पेन में जोड़ें.

अपने अंतर्राष्ट्रीय कैम्पेन में अपने कीवर्ड जोड़ने के लिए आप जो भी तरीका अपनाते हैं, सभी अलग-अलग मैच प्रकारों का फ़ायदा उठाना याद रखें: सटीक मैच, वाक्यांश मैच और बड़े स्तर पर मैच.

अगर आप अभी तक इन सभी कीवर्ड मैच प्रकारों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो हमने पाया है कि किसी अतिरिक्त देश में एक नए कैम्पेन के लिए बड़े स्तर पर मैच और वाक्यांश मैच का इस्तेमाल करने से भी आपकी पूरी परफ़ॉर्मेंस पर पॉज़िटिव असर पड़ सकता है.

शॉपिंग टर्म की रिपोर्ट

बड़े स्तर पर मैच वाले कीवर्ड जोड़ें

बड़े स्तर पर मैच के साथ आपका ऐड तब दिखाई दे सकता है जब कस्टमर किसी भी ऑर्डर में नजदीकी वेरिएशन सहित आपके सभी कीवर्ड का इस्तेमाल करके खरीदारी करते हैं.

मैच का यह प्रकार आपको बढ़िया ट्रैफ़िक एक्सपोज़र जनरेट करने में मदद करता है और आपको अपने कैम्पेन से संबंधित नई शॉपिंग क्वेरी खोजने में मदद कर सकता है. यह नए लॉन्च किए गए कैम्पेन के लिए काफ़ी मायने रखता है, क्योंकि यह आपको लंबे समय में अपनी टार्गेटिंग को और भी ज़्यादा बेहतर बनाने में मदद कर सकता है.

वाक्यांश मैच वाले कीवर्ड जोड़ें

वाक्यांश मैच के साथ, आपका ऐड तब दिखाई दे सकता है जब कस्टमर की शॉपिंग क्वेरी आपके कीवर्ड में सटीक वाक्यांश या शब्दों के अनुक्रम का इस्तेमाल करती है.

इस मैच प्रकार का सुझाव लॉन्गटेल कीवर्ड के लिए दिया जाता है. वे आमतौर पर लंबे, और भी स्पेसिफ़िक वाक्यांश होते हैं जिनका इस्तेमाल कस्टमर तब शॉपिंग क्वेरी के रूप में करते हैं, जब वे पहले से ही यह जानने के करीब होते हैं कि क्या ख़रीदना है. उनकी मात्रा थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन सबसे ज़्यादा रुचि रखने वाले कस्टमर इसका इस्तेमाल करते हैं. वाक्यांश मैच का इस्तेमाल करने से आपको इन स्पेसिफ़िक और किसी भी संबंधित शॉपिंग क्वेरी को टार्गेट करने में मदद मिलती है.

नेगेटिव कीवर्ड जोड़ें

आप यह बताने के लिए नेगेटिव कीवर्ड टार्गेटिंग का इस्तेमाल करें कि किन शॉपिंग क्वेरी के लिए आपके ऐड नहीं दिखाने हैं. इससे आपको अपने टार्गेट ऑडियंस को रिफ़ाइन करने और कीवर्ड प्रासंगिकता को अधिकतम करने में मदद मिल सकती है, क्योंकि यह ऐड को विशिष्ट शॉपिंग नतीजों या जानकारी पेज पर दिखाई देने से रोकता है.

इसमें नेगेटिव कीवर्ड का इस्तेमाल करें:

  • ऐड पर खर्च से हुआ फ़ायदा (ROAS) बढ़ाएँ: उन कीवर्ड को बाहर करके जिनके पास क्लिक तो बहुत ज़्यादा हैं, लेकिन बिक्री जनरेट नहीं करते हैं, आप अपने ऐड पर खर्च को उन कीवर्ड पर केंद्रित कर सकते हैं, जो बिक्री जनरेट करते हैं.
  • अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें: संबंधित कीवर्ड को छोड़कर गैर-संबंधित और गैर-रणनीतिक क्लिक के लिए भुगतान न करें.

1 हो सकता है कि यह फ़ीचर सभी भाषाओं में उपलब्ध न हो.
2 इस फ़ीचर में फिलहाल सेकेंडरी भाषाओं और मार्केटप्लेस के सभी संभावित कॉम्बिनेशन काम नहीं करते हैं, कृपया आपके लिए कौन-सा फ़ीचर उपलब्ध है, यह जानने के लिए अपना एडवरटाइज़िंग कंसोल देखें.

प्रोडक्ट टार्गेटिंग

आपके जैसे प्रोडक्ट और ब्रैंड की तलाश करने वाले अंतर्राष्ट्रीय ख़रीदारों तक पहुँचें

हेडफ़ोन पहनी मोबाइल का इस्तेमाल करती महिलाएँ
चैप्टर 4

अपने ऐड में मौजूद प्रोडक्ट के लिए संबंधित प्रोडक्ट और ब्रैंड का चयन करें

अपने अंतर्राष्ट्रीय कैम्पेन का विस्तार करने के लिए आप एक अन्य विकल्प मैन्युअल प्रोडक्ट टार्गेटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपके दूसरे, तीसरे, चौथे अन्य मार्केटप्लेस के कैम्पेन के लिए एक बढ़िया टार्गेटिंग रणनीति है, क्योंकि आप कैम्पेन बिल्डर में अपने लिए संबंधित प्रोडक्ट, कैटेगरी और ब्रैंड चुन सकते हैं. किसी भी चीज़ को स्थानीय बनाने की कोई ज़रूरत नहीं है और आप सभी फ़ीचर का इस्तेमाल ठीक उसी तरह कर सकते हैं जिस तरह से आप अपने डोमेस्टिक मार्केटप्लेस में प्रोडक्ट टार्गेटिंग कैम्पेन सेटअप करते हैं.

मुस्कुराती हुई महिलाएँ

प्रोडक्ट टार्गेटिंग के ज़रिए आप उन खरीदारों की मदद कर सकते हैं, जो प्रोडक्ट ढूँढने के लिए आपके समान या पूरक जानकारी पेज और कैटेगरी को ब्राउज़ कर रहे हैं या आमतौर पर Amazon पर प्रोडक्ट ढूँढ रहे हैं. इस विधि से, ऐड प्लेसमेंट प्रोडक्ट जानकारी पेज और कैटेगरी के नीचे या शॉपिंग नतीजे में दिखाई दे सकती हैं.

कई प्रोडक्ट दिखाती हुई Amazon वेबसाइट

प्रोडक्ट टार्गेटिंग के साथ मैन्युअल कैम्पेन लॉन्च करें

मैन्युअल प्रोडक्ट टार्गेटिंग के साथ आप उन ख़ास प्रोडक्ट, कैटेगरी या ब्रैंड को टार्गेट कर सकते हैं जो आपके ऐड में मौजूद प्रोडक्ट के समान हैं.

यह उन खरीदारों को एंगेज करने में आपकी मदद करता है, जिन्हें पहले से ही इस बात का अंदाज़ा है कि कौन सा प्रोडक्ट या ब्रैंड ख़रीदना है, इसलिए वे ख़रीदारी से बस एक कदम दूर हैं. प्रोडक्ट टार्गेटिंग आपको अपने प्रोडक्ट को ख़रीदारी का इरादा रखने वाले ख़रीदारों के सामने लाने में मदद करती है.

प्रोडक्ट टार्गेटिंग कैम्पेन कैसे सेट अप करें:

नए देश में नया Sponsored Products कैम्पेन बनाते समय मैन्युअल टार्गेटिंग का विकल्प चुनें, फिर ‘प्रोडक्ट टार्गेटिंग’ को चुनें.

वहाँ, आप दिए गए कैटेगरी के सुझावों का इस्तेमाल कर सकते हैं या ऐसी ख़ास कैटेगरी सर्च कर सकते हैं, जिन्हें आप टार्गेट करना चाहते हैं. कैटेगरी आपकी पसंद की भाषा में दिखाई देती हैं, जिससे ख़ास प्रोडक्ट के लिए सही कैटेगरी चुनना आसान हो जाता है.

प्रोडक्ट टार्गेटिंग

अलग-अलग प्रोडक्ट को टार्गेट करने के लिए, आप या तो सुझाए गए प्रोडक्ट चुन सकते हैं या आपके प्रोडक्ट से मिलते-जुलते प्रोडक्ट के ASIN डाल सकते हैं. इसके बाद आप ब्रैंड, स्टार रिव्यू, कीमत और Prime शिपिंग योग्यता के आधार पर रिफ़ाइन कर सकते हैं. इससे आपको ज़्यादा कस्टमर और संबंधित ऑडियंस से जुड़ने में मदद मिल सकती है.

प्रोडक्ट टार्गेटिंग के प्रो टिप्स:

प्रोडक्ट की कीमत के अनुसार अपनी टार्गेटिंग को और सटीक बनाएँ और उन ऊँची कीमत वाले प्रोडक्ट चुनें जिनकी तुलना में आपके प्रोडक्ट ख़रीदारों के लिए ज़्यादा किफायती विकल्प हो सकते हैं.

Prime Delivery स्टेटस के लिए अपनी टार्गेटिंग को सटीक करना सीज़नल इवेंट के ऐड कैम्पेन के लिए ख़ास तौर पर मददगार हो सकता है. क्रिसमस जैसे शॉपिंग इवेंट से पहले, उन प्रोडक्ट को टार्गेट करें जो शायद समय पर डिलीवर नहीं किए जा सकते हैं, जिससे कि आप उनके लिए अपने Prime के योग्य प्रोडक्ट के विकल्प शोकेस कर सकते हैं.

लैपटॉप पर हेडफ़ोन पहना हुआ व्यक्ति

अपने कैम्पेन से अप्रासंगिक प्रोडक्ट या ब्रैंड को बाहर निकालें

नेगेटिव कीवर्ड टार्गेटिंग की तरह, आप नेगेटिव प्रोडक्ट टार्गेटिंग का इस्तेमाल उन ब्रैंड और प्रोडक्ट को बाहर निकालने के लिए भी कर सकते हैं, जिनके लिए आप अपने ऐड नहीं दिखाना चाहते.

इस तरह आप उन ख़रीदारों तक नहीं पहुँचेंगे जो ख़ास तौर पर उन चीज़ों को ढूँढ रहे हैं, जिन्हें आप या तो असंबंधित ब्रैंड या प्रोडक्ट के लिए टार्गेट करना चाहते हैं या उन प्रोडक्ट के लिए जो आपके लिए इम्प्रेशन या क्लिक बढ़ाते हैं, लेकिन बिक्री नहीं बढ़ाते.

अपने कैम्पेन में नेगेटिव प्रोडक्ट टार्गेटिंग कैसे जोड़ें:

इस सुझाए गए ऐक्शन को लागू करने के लिए:

  • अपने कैम्पेन मैनेजर में 'कैम्पेन' पर जाएँ.
  • प्रोडक्ट टार्गेटिंग कैम्पेन और ऐड ग्रुप चुनें, फिर ‘नेगेटिव टार्गेटिंग’ पर जाएँ.
  • ‘नेगेटिव प्रोडक्ट टार्गेट जोड़ें’ पर क्लिक करें. फिर आप उन प्रोडक्ट और ब्रैंड को चुन सकते हैं जिन्हें आप अपने टार्गेटिंग से बाहर करना चाहते हैं.
मुस्कुराती और पोज़ देती महिलाएँ
कोट आइकन

कैम्पेन में नेगेटिव प्रोडक्ट टार्गेट को जोड़ने की क्षमता ने हमारे कैम्पेन में अपवादों को मैनेज करने के कौशल में काफ़ी सुधार किया है. बिना काम वाले प्रोडक्ट टार्गेट के लिए इम्प्रेशन ख़त्म करके, हम अपने ROAS में सुधार कर सकते हैं और कैटेगरी टार्गेट पर अधिक सटीकता से बोली लगा सकते हैं. इससे हमें नए, बढ़िया परफ़ॉर्म करने वाले टार्गेट को खोजने में मदद मिल सकती है, जो आगे चलकर हमारी बिक्री को और बढ़ाते हैं.

कोट आइकन

— जॉन राइनहार्ट, डायरेक्टर, ई-कॉमर्स, PF Harris

चेकलिस्ट ओवरव्यू

आपके सुझाए गए सभी ऐक्शन एक ही जगह पर

मोबाइल का इस्तेमाल करता व्यक्ति
चैप्टर 5

बहुत खूब, आपने अतिरिक्त देशों में अपने Sponsored Products ऐड सेट अप करने से जुड़ी ज़रूरी बातें सीख ली हैं. अपने अंतर्राष्ट्रीय ऐड की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए, जब भी आप किसी नए देश में ऐड लॉन्च करते हैं, तो इन सुझाए गए ऐक्शन को पूरा करना न भूलें:

  • 'डायनेमिक बोलियाँ - सिर्फ़ कम' बोली लगाने की रणनीति अपनाएँ
  • अपनी बोलियों को बढ़ाएँ
  • अपने बजट को बढ़ाएँ
  • बड़े स्तर पर मैच के साथ मैन्युअल कीवर्ड टार्गेटिंग का इस्तेमाल करें
  • वाक्यांश मैच के साथ मैन्युअल कीवर्ड टार्गेटिंग का इस्तेमाल करें
  • अपने मैन्युअल कीवर्ड टार्गेटिंग कैम्पेन में नेगेटिव कीवर्ड जोड़ें
  • मैन्युअल प्रोडक्ट टार्गेटिंग कैम्पेन लॉन्च करें
  • ख़ास प्रोडक्ट को 'नेगेटिव प्रोडक्ट टार्गेटिंग' के ज़रिए जोड़कर उन्हें अपने कैम्पेन से बाहर करें

जब आप इन सुझाए गए ऐक्शन के साथ सफलता के लिए अपने कैम्पेन सेट कर लेते हैं, तो उन कैम्पेन फ़ीचर को रिव्यू करें, जिन्हें Amazon Ads ने ख़ास तौर पर मल्टी-मार्केटप्लेस एडवरटाइज़र के लिए लॉन्च किया है, ताकि आपके लिए अतिरिक्त मार्केटप्लेस में नए कैम्पेन को लॉन्च करना और मैनेज करना आसान हो सके. मल्टी-मार्केटप्लेस कैम्पेन क्रिएशन और कॉपी, मैनेजर अकाउंट या कीवर्ड लोकलाइज़ेशन जैसे फ़ीचर के बारे में और जानने के लिए, हमारी ‘इंटरनेशनल एडवरटाइज़िंग को सरल बनाया गया’ गाइड रिव्यू करें.

मोबाइल इस्तेमाल करता हुआ व्यक्ति

पढ़ने के लिए धन्यवाद

नए अंतर्राष्ट्रीय ऐड कैम्पेन के लिए आपकी स्पष्ट चेकलिस्ट