गाइड
Amazon Business पर एडवरटाइज़ करने का तरीक़ा
आपको इस गाइड से, Amazon Business पर बिज़नेस-टू-बिज़नेस (B2B) एडवरटाइज़िंग करने के सभी फ़ायदे पाने में मदद मिलेगी.
अगर आप पहले से ही Amazon Ads के साथ रजिस्टर्ड हैं, तो आपको फिर से रजिस्टर करने की ज़रूरत नहीं है. आप सीधे अपने Amazon Ads अकाउंट में साइन इन कर सकते हैं.
किसी ख़ास B2B ऑडियंस तक पहुँचने और अपने कैम्पेन ऑप्टिमाइज़ करने के तरीक़े सीखें
इस सेक्शन पर जाएँ:
एडवरटाइज़र के लिए बनी इस गाइड में आपका स्वागत है, जहाँ Amazon Business स्टोर से जुड़ी सभी तरह की ख़ास जानकारी मौजूद है. आपको इस गाइड से Amazon Business पर बिज़नेस-टू-बिज़नेस (B2B) एडवरटाइज़िंग करने के सभी फ़ायदे पाने में मदद मिलेगी. आपको Sponsored Display B2B ऑडियंस टार्गेटिंग और Sponsored Products बोली में बदलाव करने का ख़ास तरीक़ा और रिपोर्टिंग को इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी मिलेगी.
Amazon Business क्या है?
व्यक्तिगत ख़रीदारों के मुक़ाबले, बिज़नेस और संगठनों की ज़रूरतें अलग होती हैं. Amazon Business की मदद से, किसी भी साइज़ के संगठन आसानी से बिज़नेस-सम्बंधित सिलेक्शन से ख़रीदारी कर सकते हैं. Amazon Business, संगठनों को Amazon से मिलने वाली सुविधाओं और फ़ायदों के साथ-साथ Business Prime जैसे नए टूल और फ़ीचर उपलब्ध कराता है. Amazon Business और Amazon.com पर खोज करने की सुविधा, सभी सेलर और वेंडर के लिए समान होती है. दोनों स्थितियों में ख़रीदारी का अनुभव भी लगभग एक-जैसा होता है. साथ ही, कुछ ऐसे फ़ीचर भी मौजूद हैं, जो कि क़ीमत और बिज़नेस के हिसाब से सही प्रोडक्ट पर आधारित चुनिंदा प्रतिबंधित नीतियों का समर्थन करती हैं. ऐड प्रोडक्ट की मदद से, एडवरटाइज़र लाखों संभावित बिज़नेस ख़रीदारों तक पहुँच सकते हैं. इसमें, Sponsored Products, Sponsored Brands, Sponsored Display और Amazon DSP शामिल है.
चलिए, Amazon Business Ads के बारे में बताने वाली इस वीडियो के साथ शुरुआत करते हैं.
Amazon Business के बारे में मूल जानकारी
Amazon Business के कस्टमर कौन हैं?
उनको Amazon Business के कस्टमर कहा जाता है जिन्होंने बिज़नेस अकाउंट के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा किया है और बिज़नेस के तौर पर ख़ुद को वेरीफ़ाई कराया है. इन बिज़नेस ख़रीदारों में सोल प्रोपराइटर से लेकर फ़ॉर्च्यून 100 कंपनियाँ शामिल हैं, जो कि अलग-अलग इंडस्ट्री से हैं. इनमें, फ़ॉर-प्रॉफ़िट, नॉन-प्रॉफ़िट और सरकारी संगठन भी शामिल हैं. बिज़नेस कस्टमर, आमतौर पर व्यक्तिगत कस्टमर के मुक़ाबले बड़ी मात्रा में ऑर्डर करते हैं और प्रोडक्ट को कम लौटाते हैं. सभी बिज़नेस ख़रीदार अपने बिज़नेस अकाउंट से लॉग इन करके, Amazon Business को ऐक्सेस करते हैं.
कंज़्यूमर ख़रीदारों से बिज़नेस ख़रीदारों को क्या अलग करता है?
Amazon Business पर बिज़नेस ख़रीदारों को ऐसा परिचित और सुविधाजनक ख़रीदारी का अनुभव मिलता है जिसकी उन्हें उम्मीद रहती है. साथ ही, उनको ख़ास टूल मिलते हैं जो उनकी ज़रूरतों को पूरा करते हैं. सेलर के रूप में, आपके पास बिज़नेस ख़रीदारों का ध्यान अपनी ओर खींचने और उन्हें एंगेज करने के लिए B2B फ़ीचर का ऐक्सेस होता है. इससे, आप नए कस्टमर बेस को बेचकर बिक्री बढ़ा सकते हैं.
- औसतन, B2C ख़रीदारों के मुक़ाबले B2B ख़रीदारों के ज़रिए किसी आइटम के प्रोडक्ट पेज को देखने के बाद उसे ख़रीदने की संभावना 3 गुना ज़्यादा है1
- B2C कस्टमर के मुक़ाबले, B2B कस्टमर का आइटम वापस करने का रेट 50% कम है1
- औसतन, बिज़नेस कस्टमर के ऑर्डर में कंज़्यूमर के ऑर्डर के मुक़ाबले 80% ज़्यादा यूनिट होते हैं1
Amazon Business पर क्यों एडवरटाइज़ करना चाहिए?
Amazon Business पर एडवरटाइज़िंग करके, आप ऐसे ख़ास बिज़नेस ख़रीदारों तक बेहतर तरीक़े से पहुँच सकते हैं और उन्हें कस्टमर बना सकते हैं, जो बल्क में प्रोडक्ट ख़रीदते और ज़्यादा कन्वर्ट होते हैं. औसतन, एडवरटाइज़र को पूरे कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस में Amazon Business पर, ऐड पर ख़र्च से हुआ फ़ायदा दो से तीन गुना ज़्यादा मिलता है.1
Amazon Business ऐड कहाँ दिखाई देते हैं?
Amazon Business, Amazon स्टोर के तरह ही ऐड प्लेसमेंट को दिखता है, जैसे टॉप ऑफ़ सर्च, बची हुई सर्च और प्रोडक्ट जानकारी पेज पर. अब एडवरटाइज़र Sponsored Products, Sponsored Brands और डिस्प्ले ऐड का इस्तेमाल करके Amazon Business पर अपने प्रोडक्ट की बिक्री कर सकते हैं. जब एडवरटाइज़र Sponsored Products कैम्पेन को लॉन्च करते हैं, तो डिफ़ॉल्ट रूप से ऐड को Amazon.com और Amazon Business के सभी प्लेसमेंट पर दिखाने की मंज़ूरी होती है. कैम्पेन बनाने और मैनेज करने से जुड़े सभी मौजूदा कंट्रोल Amazon.com और Amazon Business पर अप्लाई होते हैं. इसके अलावा, मौजूदा परफ़ॉर्मेंस रिपोर्टिंग Amazon.com और Amazon Business पर परफ़ॉर्मेंस का ब्लेंडेड व्यू दिखाती है.
नया: Sponsored Products के लिए बोली को एडजस्ट करना
Amazon Business पर बोली एडजस्टमेंट वैकल्पिक है. इससे आप सिर्फ़ सभी Amazon Business ऐड प्लेसमेंट के लिए अपनी बोलियों को 900% तक कितना भी बढ़ा सकते हैं. Amazon Business ऐड प्लेसमेंट के लिए अपनी बोलियों को बढ़ाने से, इस बात की संभावना बढ़ जाती है कि Amazon Business पर आपके ऐड दिखें. इससे बिज़नेस ख़रीदारों से ज़्यादा इम्प्रेशन, क्लिक और बिक्री (बेहतर पहुँच और एंगेजमेंट) जनरेट होती है. औसतन, एडवरटाइज़र को पूरे कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस में Amazon Business पर, ऐड पर ख़र्च से हुआ फ़ायदा दो से तीन गुना ज़्यादा मिलता है.1
Amazon Business पर बोली एडजस्टमेंट की सुविधा का इस्तेमाल, प्लेसमेंट के मुताबिक़ बोली का एडजस्टमेंट के साथ या इसके अलावा भी किया जा सकता है. आपको डायनेमिक इन-लाइन अलर्ट भी दिखाई देंगे, जो आपकी आख़िरी बोलियों पर आपके Amazon Business बोली एडजस्टमेंट के असर के बारे में बताएँगे.
इन बदलावों को अप्लाई करने का तरीक़ा जानने के लिए, नीचे दिया गया वीडियो देखें.
Amazon Business के लिए Sponsored Products बोली एडजस्टमेंट की सुविधा क्या है?
नया: Sponsored Products की रिपोर्टिंग
Amazon Business की एक्सक्लूसिव परफ़ॉर्मेंस रिपोर्टिंग, ऑनलाइन और ऑफ़लाइन Sponsored Products प्लेसमेंट रिपोर्ट के ज़रिए उपलब्ध होगी. ये रिपोर्ट, आपको Amazon Business पर आपके Sponsored Products कैम्पेन की परफ़ॉर्मेंस को ओवरऑल लेवल (ऑनलाइन रिपोर्ट) और प्लेसमेंट-लेवल (ऑफ़लाइन रिपोर्ट; जैसे, Amazon Business टॉप ऑफ़ सर्च बनाम Amazon Business बाकी खोज; ऑफ़लाइन) दिखाएगी. इस डेटा का इस्तेमाल करके, Amazon Business बोली एडजस्टमेंट की सुविधा से जुड़े फ़ैसले लिए जा सकते हैं.
इन बदलावों को अप्लाई करने का तरीक़ा जानने के लिए, नीचे दिया गया वीडियो देखें.
Amazon Business के लिए Sponsored Products रिपोर्टिंग क्या है?
Sponsored Products बोली बढ़ाने और रिपोर्टिंग के लिए और जानकारी के लिए, कृपया हमारा सहायता पेज देखें.
Sponsored Display B2B ऑडियंस टार्गेटिंग इस्तेमाल करना
बिज़नेस ख़रीदारों तक पहुँचने के लिए, Sponsored Display और Amazon डिस्प्ले ऐड पर B2B ऑडियंस टार्गेटिंग का इस्तेमाल करें. ऐसा करने के लिए, आप किसी भी उपलब्ध Amazon Business ऑडियंस (जिस पर LS - B2B - Amazon Business लेबल है) को चुन सकते हैं.
Amazon Business पर ऑडियंस टार्गेटिंग में B2B सेगमेंट अपनाने वाले एडवरटाइज़र ने ऐसा न करने वाले एडवरटाइज़र के मुक़ाबले Sponsored Display कैम्पेन इम्प्रेशन में औसतन 41.76% की बढ़ोतरी देखी. 1
इन बदलावों को अप्लाई करने का तरीक़ा जानने के लिए, नीचे दिया गया वीडियो देखें.
Sponsored Display ऑडियंस टार्गेटिंग क्या है?
Sponsored Display ऑडियंस टार्गेटिंग के बारे में और जानकारी के लिए, कृपया हमारा सहायता पेज देखें.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
नहीं, एडजस्टमेंट सिर्फ़ उन ऐड के लिए ट्रिगर किया जाएगा जो Amazon Business पर दिखाई देंगे. इससे, सामान कैम्पेन में AB स्टोर के बाहर की बोलियों पर असर नहीं होगा.
आप प्रतिशत के हिसाब से इनपुट का इस्तेमाल करके, बोली एडजस्टमेंट से जुड़ा अपना फ़ैसला लेने के लिए Amazon Business परफ़ॉर्मेंस डेटा, जैसे कि Amazon Business पर पूरे कैम्पेन के ROAS के मुक़ाबले, ऐड पर ख़र्च से हुए फ़ायदे (RoAS) का इस्तेमाल कर सकते हैं. Amazon Business परफ़ॉर्मेंस डेटा को रिपोर्टिंग सेंटर में ऑफ़लाइन डाउनलोड होने वाली प्लेसमेंट रिपोर्ट के ज़रिए और कैम्पेन मैनेजर के “बोली एडजस्टमेंट” टैब (पहले इसे “प्लेसमेंट” टैब कहा जाता था) में, “Amazon Business प्लेसमेंट” सब सेक्शन के अंदर ऐक्सेस किया जा सकता है.
हाँ, ये एडजस्टमेंट Amazon Business के साथ सभी सप्लाई पर हर सम्बंधित प्लेसमेंट के लिए लागू किए जाते हैं.
इस Amazon Business एडजस्टमेंट का इस्तेमाल करना वैकल्पिक है और इसे डिफ़ॉल्ट रूप से बंद कर दिया जाता है. अगर आपने एडजस्टमेंट के साथ कैम्पेन सेटअप किया है और अब उसका इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो आप “Amazon Business प्लेसमेंट” सब सेक्शन के अंदर, कैम्पेन मैनेजर “बोली एडजस्टमेंट” टैब (इससे पहले “प्लेसमेंट” टैब कहा जाता था) में अपने इनपुट को 0% तक एडजस्ट कर सकते हैं.
1 Amazon आंतरिक डेटा, दुनिया भर के एडवरटाइज़र, 1/10/2023-31/3/2024, कैम्पेन टार्गेटिंग में बिज़नेस सेगमेंट को शामिल करने के 3 महीने बाद की परफ़ॉर्मेंस की तुलना 3 महीने पहले से करना.