गाइड

ब्रैंड इमेज

ब्रैंड इमेज वह विचार है, जो मौजूदा और संभावित कस्टमर किसी ख़ास कंपनी के बारे में रखते हैं. यह बताता है कि ऑडियंस कंपनी को कैसे देखती है और इसे बनाए रखने के लिए समय और कड़ी मेहनत की ज़रूरत होती है.

अपने प्रोडक्ट दिखाने और कैम्पेन बनाने के लिए, Amazon Ads का इस्तेमाल करना शुरू करें.

अगर आपके पास सीमित अनुभव है, तो Amazon Ads की ओर से मैनेज की जाने वाली सर्विस का अनुरोध करने के लिए हमसे संपर्क करें. कम से कम बजट अप्लाई होता है.

कस्टमर को Amazon पर अपने प्रोडक्ट खोजने में मदद करने के लिए, प्रति-क्लिक-लागत वाले ऐड बनाएँ.

Amazon Ads, क्रिएटिव सर्विस और टूल ऑफ़र करता है. इनकी मदद से, क्रिएटिव रणनीति बनाने और सफल ऐड कैम्पेन लॉन्च करने में मदद मिलती है.

ब्रैंड इमेज क्या है?

ब्रैंड इमेज वह इम्प्रेशन है, जो कस्टमर का आपके बिज़नेस के बारे में है. इसमें आपकी प्रतिष्ठा से लेकर आपके प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में कस्टमर की विश्वसनीयता से लेकर आपके ब्रैंड के बारे में लोग क्या सोचते हैं, यह सब कुछ शामिल है. यह उन सबसे ज़रूरी एट्रीब्यूट में से एक है, जो आपके बिज़नेस को नियमित रूप से मॉनिटर और मैनेज करना चाहिए, ताकि आपकी ऑडियंस के साथ आपका अच्छा रिलेशन बना रहे.

ब्रैंड इमेज क्यों ज़रूरी है?

ब्रैंड की ऐसी इमेज बनाना ज़रूरी है जिस पर आपके कस्टमर भरोसा कर सकें, क्योंकि यह दिखाता है कि कस्टमर आपके बिज़नेस के बारे में सोचते समय भावनात्मक रूप से क्या कल्पना और अनुभव करते हैं.

कुछ समय निकालकर, अपने कुछ पसंदीदा ब्रैंड, प्रोडक्ट, लोगों, स्पोर्ट्स टीम, फ़िल्मों, शो या म्यूज़िक बारे में सोचें. अब, ख़ुद से पूछें: वे आपके लिए अपनी-अपनी कैटेगरी में इतनी हाई रैंक क्यों रखते हैं? क्या उन्होंने पिछले कुछ सालों में आपके साथ विश्वास का मज़बूत रिश्ता बनाया है? हो सकता है कि वे ऐसे समय में आपके पास आए हों जब आपको उनकी ज़रूरत थी. आसान शब्दों में कहें, तो हो सकता है कि उनमें से हरेक ने आपके लिए कुछ ख़ास किया हो जिससे आप कभी संतुष्ट हुए हों और जब भी आप उनके बारे में सोचते हैं तो आपको यही एहसास होता है.

आप जिस प्रकार के पॉज़िटिव जुड़ाव का अनुभव कर रहे हैं, हो सकता है कि आप कस्टमर को भी अपने बिज़नेस के बारे में ऐसा ही महसूस कराना पसंद करेंगे. यही वजह है कि फ़ायदा पहुँचाने वाली ब्रैंड इमेज तैयार करना ज़रूरी प्राथमिकता है.

आप ब्रैंड इमेज को किस तरह मापते हैं?

ब्रैंड इमेज को मापने का सबसे सटीक तरीक़ा है कि सीधे लोगों से पूछें कि आपके ब्रैंड के बारे में उनके क्या विचार हैं. ब्रैंड इमेज को मापने के बारे में, पुरानी कहावत है जो यहाँ सही बैठती है, “कस्टमर हमेशा सही होता है.” यह जानने के लिए कि लोग आपके ब्रैंड के बारे में क्या सोचते हैं, आप सर्वे कर सकते हैं, नियमित रूप से फ़ीडबैक माँग सकते हैं और फ़ीडबैक मिलने पर (पॉज़िटिव और नेगेटिव दोनों) उनपर काम कर सकते हैं.

ब्रैंड इमेज और ब्रैंड की पहचान में क्या अंतर है?

ब्रैंड इमेज और ब्रैंड की पहचान अलग-अलग क्वालिटी हैं, जो अलग-अलग ऑडियंस की सोच बताती हैं. ब्रैंड इमेज यह है कि लोग आपके बिज़नेस को कैसे देखते हैं और सपोर्ट टीम के साथ उनका अनुभव कैसा था. दूसरी ओर, ब्रैंड की पहचान यह है कि आपका बिज़नेस ख़ुद को कैसा मानता है और अन्य लोगों के सामने ख़ुद को कैसा दिखाना चाहता है. ये अंतर ज़रूरी हैं, क्योंकि आप जिस तरह से अपने ब्रैंड को लोगों के सामने दिखाना चाहते हैं, हो सकता है कि वैसा अनुभव शायद उनका आपके ब्रैंड के साथ हमेशा न रहे.

ब्रैंड इमेज बनाने के फ़ायदे

ब्रैंड इमेज बनाने के फ़ायदे हैं: यह ब्रैंड के बारे में जागरूकता फैला सकती है; यह आपको कोहेसिव, स्केलेबल ब्रैंड रणनीति का फ़ाउंडेशन बनाने में मदद कर सकती है; और यह कस्टमर की लॉयल्टी बढ़ाने में मदद कर सकती है.

ब्रैंड के बारे में जागरूकता से मतलब है कि कंज़्यूमर आपके ब्रैंड को कितनी आसानी से पहचानते हैं. यह आपके लोगो या टैगलाइन से आगे की बात है, जो बताती है कि कस्टमर आपके ब्रैंड की सोच और हर वैल्यू के बारे में कितना जानते हैं. ब्रैंड के बारे में जागरूकता में यह शामिल होता है कि कस्टमर आपके प्रोडक्ट, आपकी कहानी और आपके द्वारा दिए जाने वाले अनुभव को किस हद तक समझते हैं. ब्रैंड के बारे में जागरूकता को लगातार फैलाने और बेहतर बनाने पर ध्यान देना ज़रूरी है.

किसी ब्रैंड के प्रोडक्ट से लेकर उसकी सोच और व्यू आइडेंटिटी तक, कस्टमर अपनी लाइफ़स्टाइल और पहचान को उनके प्रोडक्ट, सर्विस और विकल्पों में देखना चाहते हैं. कस्टमर आम तौर पर, उन ब्रैंड की ओर रुख करते हैं जो उनकी ज़रूरतों, डिमांड और वैल्यू से ज़्यादा मैच करते हैं.

बिज़नेस के रूप में, आपके लक्ष्यों से असरदार और स्थायी रिलेशन बनाने में मदद मिलनी चाहिए. इसमें नई ऑडियंस को एंगेज करना या रीमार्केटिंग भी शामिल हो सकती है, जहाँ आप मौजूदा ऑडियंस को अपने ब्रैंड के साथ एंगेज होने के नए तरीक़े ऑफ़र करते हैं. Amazon Ads, यूनीक शॉपिंग इनसाइट और क्रिएटिव ऐड फ़ॉर्मेट का इस्तेमाल करके ब्रैंड को ज़्यादा प्राथमिकता वाली ऑडियंस के साथ फिर से जुड़ने में मदद कर सकता है.

क्या आपके पास कोई क्रिएटिव नहीं है? कोई बात नहीं!
हमारे संपर्क फ़ॉर्म के ज़रिए क्रिएटिव सर्विस का अनुरोध करें और हम सही क्रिएटिव सोल्यूशन की पहचान करके अगले स्टेप बताकर आपकी मदद करेंगे.

ब्रैंड इमेज बनाने का तरीक़ा

आप यादगार ब्रैंड मोमेंट बनाकर, प्रेरणादायक ऐक्शन और ऑडियंस तक मीनिंगफ़ुल पहुँच बनाकर ब्रैंड इमेज बना सकते हैं.

समय के साथ ब्रैंड के बारे में जागरूकता फैलती है, इसका मतलब है कि लगातार काम करते रहना ज़रूरी है.

आप कंसिस्टेंट मैसेज देकर अपना ब्रैंड बनाना चाहेंगे, जो आपके सभी टच पॉइंट पर एक ही प्रकार का पॉज़िटिव अनुभव बनाता है. इसका मतलब है कि अपनी मूल मैसेजिंग को रिपीट करके यादगार अनुभव बनाएँ, जो कस्टमर के साथ रहता है और जागरूकता फैलाने में मदद करता है.

ऐसा ऐक्शन करने के लिए प्रेरित करें जिससे आप कस्टमर के साथ सही में एंगेज हो. जब कोई ब्रैंड “अपना ट्रैफ़िक बढ़ा” पता है, तो इसका मतलब है कि उन्होंने कस्टमर को ऐक्शन करने और प्रोडक्ट पेज और अन्य ऑनलाइन ब्रैंड रिसोर्स पर जाने के लिए प्रेरित कर दिया है. ज़्यादा एंगेजमेंट बढ़ाना और असरदार तरीक़े से “अपने ट्रैफ़िक को बढ़ाना”, ऐसे आकर्षक और दिलचस्प ऐड का इस्तेमाल करने से शुरू होता है, जो आपके ब्रैंड के लिए आसानी से पहचाने जाने वाले कॉल टू ऐक्शन ऑफ़र करते हैं.

Amazon के पास कई यूनीक ऐड फ़ॉर्मेट और इनसाइट हैं, जो आपके Amazon Store या ब्रैंड साइट पर ट्रैफ़िक लाकर, आपके कस्टमर एंगेजमेंट और प्रोडक्ट के बारे में लोगों की जानकारी को ज़्यादा से ज़्यादा करने में मदद कर सकते हैं.

सभी प्रकार के एंगेजमेंट एक जैसे नहीं होते हैं. आपकी असली ब्रैंड पहुँच, आपके ब्रैंड के संपर्क में आने वाले संभावित कस्टमर की कुल संख्या है, चाहे वह ऑनलाइन या इन-पर्सन एडवरटाइज़िंग, सोशल मीडिया, थॉट लीडरशिप एंगेजमेंट, ब्रैंड के बारे में जागरूकता कैम्पेन वग़ैरह के ज़रिए हो.

Amazon Ads, आपके ब्रैंड को कस्टमर से जुड़ने में मदद करने के लिए कई तरह की शॉपिंग, स्ट्रीमिंग और ब्राउज़िंग सिग्नल और प्लेसमेंट ऑफ़र करता है.

शानदार ब्रैंड इमेज के उदाहरण

केस स्टडी

जानें कि भारत और इंडोनेशिया में स्थित मैन्युफ़ैक्चरिंग कंपनी ने ब्रैंड के बारे में जागरूकता फैलाने, बिक्री और मार्केट में उपस्थिति बढ़ाने के लिए, डिस्प्ले ऐड का इस्तेमाल कैसे किया.

TVS motors

केस स्टडी

संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब में Prime Day को स्पॉन्सर करने के लिए, Amazon Ads के साथ NIVEA की कोलैबोरेशन के बारे में पढ़ें. इससे, ब्रैंड की पहुँच और ब्रैंड में नई बिक्री बढ़ी.

NIVEA Prime Day

केस स्टडी

जानें कि स्पेन में इस ऑडियो और वीडियो कंपनी ने नई ऑडियंस तक पहुँचने और पूरे यूरोप में ब्रैंड की पहचान बनाए रखने के लिए Sponsored Products, Sponsored Brands, Sponsored Display और Brand Stores का इस्तेमाल करके क्रॉस-प्रोडक्ट रणनीति कैसे लागू की.

RESETTEC

Amazon Ads की मदद से, मज़बूत ब्रैंड इमेज बनाना

मज़बूत ब्रैंड इमेज बनाने के कई तरीक़े हैं. हर तरीक़ा कस्टमर के साथ आपके सम्बंध को मज़बूत करते हुए बिज़नेस को फ़ायदा पहुँचा सकता है और उसे आगे बढ़ा सकता है. संभावित कस्टमर तक पहुँचने या मौजूदा कस्टमर को आपके बारे में याद दिलाने का सबसे तेज़ तरीक़ा ऑनलाइन एडवरटाइज़िंग है. आपके बिज़नेस की सभी बेहतरीन ख़ासियतों को बताने वाले स्टोरफ़्रंट को बनाने से लेकर, ऑडियो ऐड के ज़रिए व्यापक ऑडियंस के पास पहुँचने तक, मज़बूत ब्रैंड इमेज बनाने के कई असरदार तरीक़े हैं, जिनपर आपको और आपके कस्टमर को गर्व हो सकता है.

अगर आपके पास बहुत ज़्यादा अनुभव नहीं है, तो Amazon Ads की ओर से मैनेज की जाने वाली सर्विस का अनुरोध करने के लिए हमसे संपर्क करें. कम से कम बजट अप्लाई होता है.