सेलर, मनदीप कौर की टिप्स के साथ Amazon Ads के साथ शुरुआत करने का तरीक़ा

मनदीप कौर

मनदीप कौर 2018 से Amazon सेलर हैं. फ़िलहाल, वह अमेरिका और कनाडा में अपने प्रोडक्ट की बिक्री और उन्हें एडवरटाइज़ करती हैं. साथ ही, अपने सोशल मीडिया चैनलों पर बिक्री और एडवरटाइज़िंग के लिए कई टिप्स देना पसंद करती हैं.

मनदीप कौर ने शेयर किया कि Amazon के साथ एडवरटाइज़िंग कैसे नेविगेट करती हैं, ऐड के लिए प्रोडक्ट को चुनने की उनकी रणनीति क्या होती है और उन्होंने 15 मिनट से कम समय में अपना पहला कैम्पेन कैसे सेट अप किया.

शुरू करें

यह जानना कि एडवरटाइज़िंग के साथ पहला क़दम कैसे उठाया जाए, चुनौतीपूर्ण हो सकता है. आइए जानें कि मनदीप कौर ने पहली बार Amazon के साथ एडवरटाइज़िंग कैसे शुरू की.

आपको Amazon Ads के साथ शुरुआत करने से रोकने वाली सबसे बड़ी चुनौतियाँ क्या थीं?

एडवरटाइज़िंग से जुड़ी भाषा को समझना, शुरुआत में चुनौतीपूर्ण था. मैंने यह जानने के लिए ऐक्टिव रूप से समय दिया कि इम्प्रेशन, क्लिक-थ्रू रेट (CTR) और बिक्री पर एडवरटाइज़िंग लागत (ACOS) में क्या शामिल है. मैं रिसोर्स के रूप में परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक के बारे में सहायता पेज का सुझाव देती हूँ.

आपने अपने पहले Sponsored Products कैम्पेन में शामिल करने के लिए ASIN को कैसे चुना?

आपको एडवरटाइज़िंग को अपने प्रोडक्ट लॉन्च और मेनटेनेंस का हिस्सा बनाना चाहिए. अब भी किसी नए कैम्पेन को लॉन्च करते समय, मुझे कम बजट वाले कैम्पेन से शुरुआत करना पसंद है. इससे मुझे कीवर्ड पहचानने में मदद मिलती है और यह पता चलता है कि मेरे प्रोडक्ट के लिए क्या कारगर साबित हो रहा है. यह जाँचने-और-सीखने का तरीक़ा मुझे उन ख़ास कीवर्ड को देखने की अनुमति देता है जो मेरे प्रोडक्ट को विज़िबिलिटी और बिक्री हासिल करने में मदद कर रहे हैं.

इसी तरह की रणनीति को अपनाएँ और एक बार में कैम्पेन में एक ASIN के साथ शुरुआत करें. इससे आप पहले डेटा इकट्ठा कर सकते हैं और फिर यह जान सकते हैं कि आप अपनी बिक्री कहाँ से कर रहे हैं, इसके आधार पर आप कौन-से पिवट बनाना चाहते हैं.

उन सेलर के लिए आपकी क्या सलाह है जो Amazon Ads के लिए रजिस्टर करने पर विचार कर रहे हैं?

इसे प्रक्रिया को करें और सीखें. यह सबसे मुख्य तरीक़ों में से एक है जिससे आप बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट पर फ़ायदा (ROI) को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं. Sponsored Products के साथ एडवरटाइज़िंग करने से आपके प्रोडक्ट को उन संभावित कस्टमर के सामने लाने में मदद मिल सकती है जो शायद आपको नहीं जानते हैं और अतिरिक्त बिक्री बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.

शुरुआती दिन

जब आपने पहली बार एडवरटाइज़िंग करना शुरू किया, तो अपने बिज़नेस के लिए सबसे अच्छी कैम्पेन सेटिंग और रणनीति सीखने में समय लग सकता है. मनदीप कौर ने सलाह दी कि ऐड के ज़रिए सीखने के साथ धैर्य रखें.

अभी शुरू करने वाले एडवरटाइज़र के लिए आपके टॉप 3 टिप्स क्या हैं?

छोटी शुरुआत करें, डरें नहीं और अपने बिज़नेस के लिए ऐड को निवेश के रूप में देखें.

आपने अपने कैम्पेन के साथ ट्रैक्शन हासिल करने के लिए सही कैम्पेन सेटिंग (बजट, बोली, टार्गेटिंग) चुनना कैसे सीखा?

Amazon Ads एक विमान को उतारने वाले पायलट की तरह है. आपको सबसे पहले भाषा, उपलब्ध ऐड कैम्पेन के प्रकारों और एडवरटाइज़ करने के अपने फ़ैसले के पीछे के उद्देश्य जैसी सभी बुनियादी बातें जाननी चाहिए. उस लक्ष्य को परिभाषित करें जिसे आप हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं. फिर, यह देखने के लिए कि क्या काम करता है, 2-3 कैम्पेन आज़माएँ.

नया प्रोडक्ट लॉन्च करते समय, आपको शुरुआत में अपना कैम्पेन सेटअप करने पर ज़्यादा समय देना पड़ सकता है. जब कैम्पेन पहली बार लॉन्च होता है, तो आपको उसे बारीकी से मॉनिटर करना चाहिए, ताकि सुधार करने के अवसर को तुरंत पहचाना जा सके. ख़ास तौर पर, चुने गए कीवर्ड को अपडेट करना, शुरुआत में बजट बढ़ाना या बोलियों को ऑप्टिमाइज़ करना.

अपना पहला Sponsored Products कैम्पेन सेट अप करने में कितना समय लगा?

15 मिनट से कम. मुझे पता था कि अपने कीवर्ड रिसर्च के आधार पर किन कीवर्ड का इस्तेमाल करना है. अगर आपको पता नहीं है कि कीवर्ड रिसर्च कैसे की जाती है, तो आप ऑटोमेटिक-टार्गेटिंग कैम्पेन से शुरुआत कर सकते हैं. ऑटोमेटिक-टार्गेटिंग कैम्पेन से आपको ऐसे कीवर्ड इकट्ठा करने में मदद मिलेगी, जिन्हें आप बाद में मैन्युअल टार्गेटिंग कैम्पेन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. ज़्यादा जानने के लिए, मैं गाइड के चैप्टर 3, Sponsored Products के साथ असरदार टार्गेटिंग के लिए आसान गाइड का सुझाव देती हूँ.

अपना रास्ता ढूँढना

कुछ कैम्पेन लॉन्च करने के बाद, आप नई कैम्पेन रणनीतियों के बारे में जान सकते हैं. इसके अलावा, आप तय कर सकते हैं कि कौन-से एडवरटाइज़िंग प्रोडक्ट आप तब इस्तेमाल करते हैं, जब आप Amazon Ads के साथ एडवरटाइज़ करते हैं.

Amazon Ads ने आपको ब्रैंड बनाने में कैसे मदद की है? क्या Amazon का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ सीखने या ख़ास जानने की ज़रूरत थी?

मुझे ऐसा लगता है कि Amazon Ads असल में सेलर को हमारे बिज़नेस और प्रोडक्ट के आस-पास ब्रैंड बनाने में इन्वेस्ट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. लाखों रूपए ख़र्च किए बिना, मैं अपने ब्रैंड की ऑनलाइन उपस्थिति बनाने के लिए, Amazon Posts और Brand Stores का इस्तेमाल कर पाई. मैं Sponsored Brands से बहुत ख़ुश भी हूँ, जहाँ मैं एक ही कस्टमर को एक ऐड प्लेसमेंट में कई प्रोडक्ट शोकेस कर पाई.

क्या कुछ ऐसी चीज़ है जिसे हमने कवर नहीं किया है, लेकिन आप Amazon Ads के साथ अपने अनुभव के बारे में शेयर करना चाहती हैं?

बुनियादी बातों को जानने के लिए कोई क़दम उठाएँ, उन्हें और बहतेर तरीक़े से जानें. साथ ही, जैसे-जैसे आप ब्रैंड को आगे बढ़ाते हैं और अपने ऐड को स्केल करते हैं, उन्हें अप्लाई करें.