सेलर, Farah Finds की टिप्स के साथ Amazon Ads के साथ शुरुआत करने का तरीक़ा

Farah Finds के हेडशॉट

Farah Finds 2009 से Amazon सेलर हैं. उनका ब्रैंड, SWANKYSWANS, फ़ैशन एक्सेसरीज़ में माहिर है और UK में बेचता है. वह Amazon Ads को इस्तेमाल करने वाले शुरुआती लोगों में से थीं और अपने सोशल मीडिया चैनलों पर बिक्री और एडवरटाइज़िंग से जुड़ी कई टिप्स शेयर करती हैं.

हमने Farah Finds से बातचीत की और जाना कि वह Amazon Ads के साथ एडवरटाइज़िंग कैसे नेविगेट करती हैं, ऐड के लिए प्रोडक्ट को चुनने की उनकी रणनीति क्या होती है और उन्होंने 15 मिनट से कम समय में अपना पहला कैम्पेन कैसे सेट अप किया.

शुरू करें

यह जानना है कि एडवरटाइज़िंग के साथ पहला क़दम कैसे उठाया जाए, जो चुनौतीपूर्ण हो सकता है. आइए जानें कि Farah Finds की शुरुआत कैसे हुई.

आपको Amazon Ads के साथ शुरुआत करने से रोकने वाली सबसे बड़ी चुनौतियाँ क्या थीं?

पिछले कुछ सालों में, मैंने देखा है कि Amazon Ads ने अपने प्रोडक्ट कैटलॉग में लगातार सुधार किया और उसे बढ़ाया है. साथ ही, ज़्यादा प्लेसमेंट और एडवरटाइज़िंग के मौक़े ऑफ़र किए हैं. इन अपडेट से, मुझे एहसास हुआ कि मुझे यह जानने की ज़रूरत है कि ये बदलाव और सुधार मेरी बॉटम लाइन पर कैसे असर कर सकते हैं और रणनीतिक रूप से उनमें निवेश कैसे किया जाए. मैंने लर्निंग कंसोल जैसे मुफ़्त रिसोर्स को सीखने और इस्तेमाल करने में समय दिया है. ख़ास तौर पर, मैं सभी को स्पॉन्सर्ड ऐड सर्टिफ़िकेशन लेने का सुझाव देती हूँ. इन रिसोर्स से मुझे ऐड चलाने में बहुत ज़्यादा आत्मविश्वास दिया.

आपने अपने पहले Sponsored Products कैम्पेन में शामिल करने के लिए ASIN को कैसे चुना?

मैंने अपने नए प्रोडक्ट कलेक्शन, ASIN के साथ शुरुआत की, जो अभी उपलब्ध हुआ था. मैं अपने नए प्रोडक्ट कलेक्शन की विज़िबिलिटी बढ़ाना चाहती थी और देखना चाहती थी कि क्या एडवरटाइज़िंग पूरी बिक्री को बढ़ाने में मदद करेगी.

Sponsored Products का इस्तेमाल करने से मुझे बिक्री की मात्रा बढ़ाने में मदद मिली है. मैंने तब से यह भी जान लिया है कि मेरे प्रोडक्ट के लिए हाई सीज़न के दौरान यह कितना अहम है, क्योंकि एडवरटाइज़िंग मेरी प्रोडक्ट लिस्टिंग की विज़िबिलिटी बढ़ा सकती है और नए ख़रीदारों को मेरे ब्रैंड से जोड़ने में मदद मिल सकती है.

उन सेलर के लिए आपकी क्या सलाह है जो Amazon Ads के लिए रजिस्टर करने पर विचार कर रहे हैं?

इसे एक बार करके देखें. एडवरटाइज़िंग आपके प्रोडक्ट की विज़िबिलिटी को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है. रोज़ का ऐसा बजट तय करें जिसे आपको ख़र्च करने में दिक़्क़त न हो.

शुरुआती दिन

जब आपने पहली बार एडवरटाइज़िंग करना शुरू किया, तो अपने बिज़नेस के लिए सबसे अच्छी कैम्पेन सेटिंग और रणनीति सीखने में समय लग सकता है. Farah Finds ने सुझाव दिया कि ऐड के ज़रिए सीखने के साथ धैर्य रखें.

अभी शुरू करने वाले एडवरटाइज़र के लिए आपके टॉप टिप्स क्या हैं?

  1. डिजिटल एडवरटाइज़िंग से आपकी ऑर्गेनिक पहुँच के अलावा ट्रैफ़िक को बढ़ाने में मदद मिल सकती है. Amazon Ads आपके प्रोडक्ट के लिए ट्रैफ़िक बढ़ाने में मदद करने वाला बेहतरीन टूल है, इसलिए मैं इसे आपकी मार्केटिंग रणनीति में शामिल करने की सलाह देती हूँ.
  2. कोई भी बजट पर्याप्त होता है. आप जिससे सहज हैं, वह सेट करें और सीज़न के आधार पर आप किस प्रोडक्ट को एडवरटाइज़ करते हैं उसे एडजस्ट करें.
  3. अपने बिक्री डेटा को ट्रैक करें. कुल बिक्री - पेमेंट की गई बिक्री = ऑर्गेनिक बिक्री. इस बात की सम्भावना है कि अपने प्रोडक्ट के लिए ऐड को सही सीज़न में चलाने से आपको अपनी कुल बिक्री बढ़ाने में मदद मिल सकती है.

अपना पहला Sponsored Products कैम्पेन बनाने के लिए आपने क्या क़दम उठाए?

मैंने ऑटोमेटिक-टार्गेटिंग के साथ Sponsored Products कैम्पेन से शुरुआत की. यह आपके ऐड को कीवर्ड और प्रोडक्ट के आधार पर संभावित कस्टमर तक अपने-आप पहुँचने में मदद करता है. Amazon ने मुझे अच्छी बोलियों और टार्गेटिंग के सुझाव दिए, इसलिए मैंने कैम्पेन बिल्डर में उन सुझावों को स्वीकार कर लिया.

अपना रास्ता ढूँढना

कुछ कैम्पेन बनाने के बाद, नई कैम्पेन रणनीतियों के बारे में जानना समझदारी हो सकती है. इसके अलावा, आप तय कर सकते हैं कि कौन-से एडवरटाइज़िंग प्रोडक्ट आप तब इस्तेमाल करते हैं, जब आप Amazon Ads के साथ एडवरटाइज़ करते हैं.

आपकी एडवरटाइज़िंग रणनीति कैसे बेहतर हुई?

मैं अलग-अलग लक्ष्यों के हिसाब से ऐड के प्रकार का कॉम्बिनेशन इस्तेमाल करती हूँ, ख़ास तौर पर जब:

  • Sponsored Products: मैं इन्हें साल भर चलाती हूँ और सीज़न के आधार पर एडजस्ट करती हूँ. मेरा लक्ष्य प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाने में मदद करना है.
  • Sponsored Brands: मैं ज़्यादातर अपने प्रोडक्ट के लिए हाई सीज़न के दौरान इन्हें चलाती हूँ; ऑफ़-सीज़न के दौरान, मैं इसे वहाँ ऐक्टिवेट कर दूँगी जहाँ मैं अपने कैम्पेन के लिए कम बिक्री पर एडवरटाइज़िंग लागत (ACOS) देखती हूँ. मेरा लक्ष्य जागरूकता बढ़ाना और अपने Brand Stores पर ट्रैफ़िक बढ़ाने में मदद करना है. मैं अपने प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते हुए शोकेस करने के लिए, Sponsored Brands वीडियो ऐड का भी इस्तेमाल करती हूँ.
  • Sponsored Display: मैं ऑडियंस के आधार पर और ख़रीदारों को दोबारा एंगेज करने के लिए इनमें से कुछ का इस्तेमाल करती हूँ, ज़्यादातर हाई सीज़न की डिमांड के लिए.

उन एडवरटाइज़र के लिए आपका क्या सुझाव है, जो Amazon Ads के साथ अपनी जगह ढूँढ रहे हैं?

Amazon Ads लर्निंग कंसोल का इस्तेमाल करें और ऐड चलाने का अभ्यास करें. टेस्ट करें और सीखें. अगले साल के लिए, Amazon Ads को ख़ुद या अपनी कंपनी से चलाने का लक्ष्य सेट करें. यह आपको बेहतर बेंचमार्क और KPI सेट करने में मदद करेगा और यह आपके बिज़नेस पर बेहतर तरीक़े से कंट्रोल रखने में आपकी मदद कर सकता है.