Amazon Ads के साथ शुरू करने के लिए हर नए एडवरटाइज़र को ये 4 ई-लर्निंग कोर्स करने चाहिए

ब्रैंड रिफ़्रेश डिवाइस डेस्कटॉप

Amazon Ads के साथ अपना सफ़र शुरू करने के लिए तैयार हैं? Amazon Ads Academy आपके लिए एक बेहतरीन सोल्यूशन है. यह मुफ़्त रिसोर्स है, जिसमें कोर्स सर्टिफ़िकेशन, बूट कैम्प और वीडियो शामिल हैं, जो सभी अनुभव स्तर के एडवरटाइज़र को Amazon Ads प्रोडक्ट और सोल्यूशन को इस्तेमाल करने का तरीक़ा सिखाने के लिए बनाए गए हैं. रजिस्ट्रेशन करना आसान है: मुफ़्त अकाउंट बनाने के लिए, बस Amazon Ads Academy पर जाएँ. अगर आपके पास पहले से ही Amazon Ads अकाउंट है, तो आप उसी ईमेल और पासवर्ड का इस्तेमाल करके साइन अप कर सकते हैं. साइन इन करने के बाद, आपको हमारे सभी कॉन्टेंट का ऐक्सेस मिल जाएगा.

शुरू करने में आपकी मदद करने के लिए, हमने नीचे नए एडवरटाइज़र के लिए चार ज़रूरी कोर्स की लिस्ट क्यूरेट की है. अपने पहले कैम्पेन को आत्मविश्वास से लॉन्च करने और मैनेज करने का तरीक़ा जानने के लिए, ये कोर्स फ़ॉलो करें.

“Amazon Ads का परिचय” कोर्स आपको Amazon Ads के सभी प्रोडक्ट और सोल्यूशन की पूरी जानकारी देता है. आप हमारे एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन की पूरी रेंज के साथ ही उपलब्ध ऐड के प्रकार और प्लेसमेंट के बारे में जानेंगे. इन कोर्स को पूरा करने के बाद, आप समझ पाएँगे कि हमारे प्रोडक्ट कैसे आपको अलग-अलग कैम्पेन के लक्ष्यों को हासिल करने में मदद कर सकते हैं. चाहे आप ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ाना चाहते हैं, अपने प्रोडक्ट को ख़रीदने पर विचार बनाना चाहते हैं, ख़रीदारी बढ़ाना चाहते हैं या विश्वसनीयता बढ़ाना चाहते हैं.

एक बार जब आप Amazon Ads के उपलब्ध प्रोडक्ट और सोल्यूशन को समझ लेते हैं, तो हम आपको एक ऐड प्रोडक्ट पर फ़ोकस करने का सुझाव देते हैं. स्पॉन्सर्ड ऐड के साथ शुरुआत करना सही रहता है. इसमें Sponsored Brands, Sponsored Products और Sponsored Display शामिल हैं. “स्पॉन्सर्ड ऐड की बुनियादी बातें जानना” कोर्स आपको स्पॉन्सर्ड ऐड का असरदार तरीक़े से इस्तेमाल करने में मदद के लिए सामान्य शब्दों, फ़ीचर और फ़ंक्शनैलिटी के बारे में सिखाएगा. आप सम्बंधित कैम्पेन टार्गेटिंग, बोलियाँ और बजट सेट करने और अपना पहला स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन लॉन्च करने के बारे में जानेंगे.

अपना पहला कैम्पेन सफलतापूर्वक लॉन्च करने के बाद, अपने कैम्पेन के मेट्रिक और रिपोर्ट का विश्लेषण करने का तरीक़ा जानना जरूरी है. इनसाइट को समझने और उनसे मिली जानकारी को क़रीब से देखने से, आपको अपने कैम्पेन की परफ़ॉर्मेंस का अंदाज़ा लगाने में मदद मिलेगी, साथ ही आप आगे के कैम्पेन ऑप्टिमाइज़ करने और उन्हें बेहतर बनाने में मदद पा सकेंगे. मेट्रिक का विश्लेषण करने, अपने इनसाइट देखने के लिए रिपोर्ट नेविगेट करने और चुनने और बिक्री एट्रिब्यूशन के तरीक़ों को समझने के लिए, “स्पॉन्सर्ड ऐड मेट्रिक और रिपोर्ट का विश्लेषण करना” कोर्स पूरा करें.

अपने कैम्पेन के इनसाइट का विश्लेषण करने का तरीक़ा जानने के बाद, आप अपने लक्ष्यों को हासिल करने में मदद पाने के लिए, अपने कैम्पेन में रणनीतिक बदलाव करना चाहेंगे. “स्पॉन्सर्ड ऐड की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए रणनीतियों के बारे में जानना” कोर्स करें. यह कोर्स पूरा करने से आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि कौन-से इनसाइट सबसे ज़्यादा प्रभावशाली हैं. साथ ही, आप अपनी टार्गेटिंग, बिडिंग और बजट रणनीतियों में बदलाव करने का तरीक़ा भी जान पाएँगे. इस जानकारी से आपको ज़्यादा असरदार कैम्पेन बनाने और लॉन्च करने में भी मदद मिलेगी.


इन कोर्स से आपके Amazon Ads के सफ़र की शुरुआत होगी, लेकिन इस दौरान आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. आपको Amazon Ads Academy पर और भी कोर्स, सर्टिफ़िकेशन और वीडियो मिलेंगे, जो आपके ब्रैंड को सफलता की ओर ले जाने में मदद करेंगे.