केस स्टडी

Upwave विश्लेषण और रीयल-टाइम सुझावों के साथ वेब डोमेन प्रोवाइडर के ऐड कैम्पेन बढ़ाता है

स्ट्रॉलर में बच्चे को ले जाते हुए Thule पेरेंट्स

ब्रैंड अक्सर अपने मार्केटिंग बजट को ऑप्टिमाइज़ करने के तरीक़े खोजते रहते हैं, ताकि उन्हें ख़र्च किए गए हर डॉलर पर फ़ायदा मिले. अपनी मार्केटिंग के ज़्यादा से ज़्यादा असर और उनके ऐड को प्रमोट और होस्ट करने वाले मीडिया पार्टनर की जवाबदेही लेने के लिए, उन्हें अपने कैम्पेन का मूल्यांकन करने के लिए टूल की ज़रूरत होती है.

एक बड़े इंटरनेट डोमेन रजिस्ट्रार और वेब होस्ट ने Amazon Ads का इस्तेमाल करके, डिजिटल और कनेक्ट किए गए TV चैनलों पर एक साल तक ऐड कैम्पेन चलाया. ब्रैंड जानना चाहता था कि उनका कैम्पेन उनके टार्गेट किए गए ऑडियंस के बीच जागरूकता और ख़रीदने पर विचार को कितनी अच्छी तरह से बढ़ा रहा था: 18 से 54 के बीच के कंज़्यूमर, उद्यमी, और बिज़नेस से जुड़े फ़ैसले लेने वाले.

ब्रैंड एडवरटाइज़िंग एनालिटिक्स देने वाले Amazon Ads पार्टनर Upwave के पास वे सारे सोल्यूशन थे जिनकी इस ब्रैंड को मुख्य परफ़ॉर्मेंस इंडिकेटर (KPI) के लिए अपने Amazon Ads कैम्पेन का मूल्यांकन करने के लिए ज़रूरत थी. Upwave का एनालिटिक्स सोल्यूशन ऐक्शन लोने योग्य सुझाव देने के लिए, उद्देश्य के आधार पर बनाए गए एल्गोरिदम, असर का विश्लेषण, और तुलना करने वाले टूल का इस्तेमाल करता है. वेब डोमेन प्रोवाइडर ने कैम्पेन के लक्ष्यों के लिए Amazon Ads की पहुँच और आगे की बढ़त को मापने के लिए, Upwave के साथ काम किया. पूरे साल, Upwave के सोल्यूशन ने ब्रैंड को कैम्पेन के नतीजों का आकलन करने और उन्हें बेहतर बनाने में मदद की.

Upwave के सोल्यूशन का इस्तेमाल करके कैम्पेन का विज़न पाना

Upwave ब्रैंड को अपने मार्केटिंग कैम्पेन मापने और ऑप्टिमाइज़ करने में मदद के लिए, तीन अप्रोच देता है.

ब्रैंड ऑप्टिमाइज़ेशन रियल टाइम में अलग-अलग मार्केटिंग रणनीतियों के बीच की तुलनात्मक परफ़ॉर्मेंस बताता है, जिससे ब्रैंड मिडफ़्लाइट अपने कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं. वेब डोमेन प्रोवाइडर के लिए, इस सोल्यूशन ने यह तय करके ऐक्शन लेने योग्य सुझाव दिए कि क्या कुछ रणनीतियों से कैम्पेन में मदद मिलने की संभावना है.

ब्रैंड की पहुँच रियल एटिट्यूडनल इनसाइट और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके इस बात की पुष्टि करती है कि कैम्पेन टार्गेट किए गए ऑडियंस तक पहुँच रहा है या नहीं. इस टूल का इस्तेमाल करके, वेब डोमेन प्रोवाइडर KPI के लिए Amazon Ads में अपनी पहुँच और बढ़त माप सकते हैं.

ब्रैंड के नतीजे एडवरटाइज़िंग इनवेस्टमेंट और कस्टमर के नतीजों के बीच संबंध को दिखाते हैं. वेब डोमेन प्रोवाइडर इसका इस्तेमाल यह देखने के लिए करता है कि कस्टमर एंगेजमेंट बढ़ाने में कौनसी रणनीतियाँ सबसे सफल हैं और वे तकनीकें आने वाले समय में कस्टमर को बनाए रखने में कैसे मदद कर सकती हैं.

ऑडियंस को समझने के लिए Amazon Ads और Upwave के साथ मिलकर काम करना

Amazon Ads टीम और Upwave ने वेब डोमेन प्रोवाइडर के कैम्पेन के उद्देश्यों और टार्गेट किए गए ऑडियंस की पहचान करने के लिए साथ मिलकर काम किया. जब लोगों ने डिस्प्ले मीडिया या Streaming TV पर वेब डोमेन प्रोवाइडर के ऐड देखे, तो Upwave ने ऑडियंस की प्रतिक्रियाओं को ट्रैक किया और इसका मूल्यांकन किया कि वेब डोमेन प्रोवाइडर के लिए उनकी जागरूकता या ख़रीदने पर विचार बढ़ा या नहीं.

इन अप्रोच के ज़रिए, Upwave ने सबसे प्रभावी मार्केटिंग रणनीति और ऑडियंस सेगमेंट की पहचान की, जिनके रिस्पॉन्सिव होने की सबसे ज़्यादा संभावना थी. इस जानकारी के आधार पर, Amazon Ads टीम ने कैम्पेन की कुल परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने में मदद के लिए, अपनी रणनीतियों को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, इंटरनल और एक्सटरनल पार्टनर के साथ मिलकर काम किया.

quoteUpUpwave ने यह मापने में Amazon Ads की मदद की कि कैम्पेन के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कौनसी रणनीति सबसे ज़्यादा अच्छी थी और कैसे ऑडियंस की पहुँच बेहतर तरीक़े से यह समझने में मदद कर सकती है कि कितने लोग ब्रैंड को ख़रीदने पर विचार कर रहे थे. इससे Amazon Ads टीम को कैम्पेन के दौरान बेहतर परफ़ॉर्म करने वाली रणनीति के लिए ऑप्टिमाइज़ होने में मदद मिलीquoteDown
- जॉन स्टीवर्ट, कस्टमर सक्सेस और एनालिटिक्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, Upwave

जागरूकता और ख़रीदने पर विचार बढ़ाने के लिए कैम्पेन को एडजस्ट करना

कैम्पेन को मापने के लिए Upwave के सोल्यूशन का इस्तेमाल करके, Amazon Ads टार्गेट किए गए लक्ष्यों तक पहुँच गया और जागरूकता और ख़रीदने पर विचार, दोनों KPI को आँकड़ों के हिसाब से काफ़ी हद तक आगे बढ़ाया. इस कैम्पेन की वजह से वेब सर्विस के लिए मुख्य फ़ैसले लेने वालों के बीच जागरूकता में 14% और ख़रीदने पर विचार में 16.3% की बढ़त हुई.1

कैम्पेन ने टार्गेट किए गए सभी उम्र के ग्रुप में वेब डोमेन प्रोवाइडर के लिए जागरूकता और ख़रीदने पर विचार बढ़ाने में भी मदद की. 18 से 24 साल वालों के लिए, जागरूकता में 4.6% की बढ़त हुई और ख़रीदने पर विचार 2.6% से बढ़ा.2 25 से 34 साल वालों में, जागरूकता में 9.5% और ख़रीदने पर विचार में 6.4% की बढ़त हुई.3 35 से 44 के उम्र के लोगो में, जागरूकता में 17.2% और ख़रीदने पर विचार में 11.5% की बढ़त हुई.4 और 45 से 54 साल की उम्र के लोगों के लिए, जागरूकता में 9.4% और ख़रीदने पर विचार में 7.4% की बढ़त हुई.5

Upwave के सोल्यूशन का इस्तेमाल करके, वेब डोमेन प्रोवाइडर ने देखा कि Streaming TV ऐड ने ऐड का अन्य प्रकार से बेहतर परफ़ॉर्म किया है. कैम्पेन का सबसे ज़्यादा असर उन लोगों पर पड़ा, जिन्होंने ऐड को 3x या 4x पर देखा था और ब्रैंड और ओमनीकॉमर्स क्रिएटिव कॉन्सेप्ट ने अन्य क्रिएटिव कॉन्सेप्ट से बेहतर परफ़ॉर्म किया. इस जानकारी के आधार पर, वेब डोमेन प्रोवाइडर कैम्पेन को बेहतर बना पाया, भले ही यह प्रोसेस मे था. ब्रैंड Store पर कोई प्रोडक्ट नहीं बेचने के बावजूद, वेब डोमेन प्रोवाइडर को Amazon Ads और Upwave सोल्यूशन का इस्तेमाल करने से फ़ायदा हुआ. Upwave और Amazon Ads के इस्तेमाल ने ब्रैंड के लिए कस्टमर की जागरूकता और ख़रीदने पर विचार को मापने में सफलतापूर्वक मदद की और इससे उनके मार्केटिंग कैम्पेन से इनवेस्टमेंट पर ज़्यादा फ़ायदा देखने को मिला.

Upwave में कस्टमर सक्सेस और एनालिटिक्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जॉन स्टीवर्ट ने कहा, “Amazon Ads वेबसाइट डोमेन प्रोवाइडर के लिए एक हाई-वैल्यू ब्रैंड-बिल्डिंग टूल साबित हुआ.” “Upwave के विश्लेषण ने ब्रैंड को अपने टार्गेट किए गए ऑडियंस तक पहुँचने में मदद की.”

1-5 सोर्स: Upwave, संयुक्त राज्य अमेरिका, 2023.