केस स्टडी

Roicos ने Mine Stamp को पूरे यूरोप में आगे बढ़ने के लिए अपनी एडवरटाइज़िंग रणनीतियों को बेहतर बनाने में किस तरह मदद की

पर्सनलाइज़्ड स्टांप स्टिकर और कपड़े

Mine Stamp को एक आसान उद्देश्य पूरा करने के लिए बनाया गया था: लोगों को अपनी चीज़ों के बारे में जल्दी और असरदार तरीक़े से पता लगाने में मदद मिल सके. कपड़ों, काग़ज़ और अन्य सरफ़ेस के लिए कस्टम स्टांप से शुरू करते हुए, कंपनी निजी स्टिकर, लेबल और स्टांप ऑफ़र करने लगी. अपनी ऑफ़रिंग की व्यापक रेंज के साथ, Mine Stamp कंज़्यूमर को अपने आइटम पर एक यूनीक टच छोड़ने का अवसर देता है.

दिसंबर 2021 में, Mine Stamp ने Amazon पर अपनी पहली एडवरटाइज़िंग रणनीति बनाने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग एजेंसी Roicos की ओर रुख किया जिसे 2017 से Amazon मार्केटप्लेस में महारत हासिल थी. एक साथ मिलकर, इन टीमों ने स्पॉन्सर्ड ऐड के इस्तेमाल के ज़रिए पूरे यूरोप में Mine Stamp की पहुँच का विस्तार किया.

ऑनलाइन मार्केटप्लेस को अपनाना

2013 में, Mine Stamp ने स्पेन के Amazon स्टोर में बेचना शुरू किया, जिससे पॉज़िटिव रिव्यू और ऑर्गेनिक तरीक़े से आगे बढ़ने में बहुत तेज़ी आई. आठ साल के बाद, कंपनी ने अन्य यूरोपीय देशों में अपने हिसाब से तैयार एडवरटाइज़िंग के ज़रिए फ़ायदा बढ़ाने का अवसर देखा.

लेकिन पर्सनलाइज़्ड प्रोडक्ट की दुनिया जटिल है. ख़रीदारों को चेक आउट करने से पहले कस्टमाइज़ की गई प्रक्रिया को समझना और पूरा करना पड़ता है. उसी समय, यूरोप के अन्य देशों में विस्तार करने से पहले Mine Stamp को स्पेन में अपने ब्रैंड को मजबूत करने की ज़रूरत थी.

रिटेल की तैयारी के लिए एक मल्टी-कैम्पेन रणनीति का इस्तेमाल करना

किसी भी कैम्पेन को लॉन्च करने से पहले, Roicos ने रिटेल की तैयारी के लिए Amazon पर Mine Stamp की पूरे प्रोडक्ट कैटलॉग को ऑप्टिमाइज़ किया. प्रतियोगियों, मार्केट प्राइस और कीवर्ड पर रिसर्च करने के बाद, एजेंसी ने सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (SEO) के लिए प्रोडक्ट डिस्प्ले पेज को एडजस्ट किया और सभी को आकर्षक वीडियो और इमेज के साथ अपडेट किया. Mine Stamp के Store को भी आकर्षक तरीक़े से अपग्रेड किया गया.

अप्रैल 2022 में, Roicos ने Mine Stamp के लिए कैम्पेन की एक सीरीज़ शुरू की जिसमें बिक्री फ़नल के बीच वाले और निचले दोनों हिस्सों को टार्गेट किया गया. Roicos ने ऑटोमेटिक और मैन्युअल कैम्पेन को मिलाकर Mine Stamp के Sponsored Products के लिए एक मल्टी-कैम्पेन रणनीति का इस्तेमाल किया. उन्होंने स्टांप सेगमेंटेशन, ब्रैंड सुरक्षा और टॉप सर्च में विज़िबिलिटी बढ़ाने पर फ़ोकस किया.

Sponsored Products में सफल सेगमेंट की पहचान करने के बाद, Roicos ने मई 2023 में Sponsored Brands के लिए एक रणनीति लागू की. पार्टनर ने कस्टमर से जुड़ने के लिए आकर्षक और ऑरिज़िनल क्रिएटिव का इस्तेमाल करते हुए, Mine Stamp के Store पर ट्रैफ़िक बढ़ाने के लिए उम्मीदों से भरी कैटेगरी चुनी. इस अप्रोच का विस्तार स्पेन से फ़्रांस, इटली, U.K. और जर्मनी तक किया गया, जहाँ भी Mine Stamp बिकता है. शुरू में, Roicos ने रणनीति का एक आसान वर्जन लागू किया और हर मार्केट में बढ़ोतरी के आधार पर कैम्पेन में तेज़ी लाई.

Mine Stamp की सबसे लोकप्रिय ऑफ़रिंग में से एक उनके कस्टमाइज़ करने योग्य स्टांप हैं, जिनका इस्तेमाल परिवार, स्कूल की सप्लाई पर बच्चों के नाम मार्क करने के लिए करते हैं. पीक बैक-टू-स्कूल सीज़न के दौरान मिले सभी ट्रैफ़िक Mine Stamp का फ़ायदा उठाने के लिए, Roicos ने सितंबर 2022 में Sponsored Display कैम्पेन लॉन्च किया. इन कैम्पेन ने उन यूज़र को टार्गेट किया, जिन्होंने ब्रैंड के साथ इंटरैक्शन किया था और पहले दिलचस्पी दिखाई थी. रणनीति को ख़ास तौर पर स्याही बदलने वाले प्रोडक्ट, लेबल और स्टिकर पर अप्लाई किया गया था जबकि स्टांप में रेट्रोएक्टिविटी की रेट कम थी.

ग्लोबल लक्ष्य के साथ आगे बढ़ना

Mine Stamp और Roicos के बीच सहयोग से स्पेन में उम्मीद से बेहतर नतीजे मिले. पहले छह महीनों में ऐड से हुई बिक्री में 630% की बढ़ोतरी हुई और मई से अक्टूबर 2022 तक कैम्पेन के दौरान कुल बिक्री में 560% की शानदार बढ़ोतरी देखी गई.1 ऐड पर ख़र्च से हुए फ़ायदे (ROAS) में 25% की बढ़ोतरी हुई जिससे बिक्री पर एडवरटाइज़िंग लागत (ACOS) 20% से 25% के बीच बनी रही.2 लिस्टिंग विज़िट में 893% की बढ़ोतरी देखी गई और Mine Stamp ने अपनी कैटेगरी में अपनी बेस्ट-सेलर रैंक को बेहतर किया.3

Sponsored Brands रणनीति को लॉन्च करने से अहम सुधार हुए, जिसमें ACOS 73.5% से घटकर 29.7% हो गया.4 Sponsored Display कैम्पेन ने अक्टूबर से दिसंबर 2022.के बीच 200% ROAS ग्रोथ में मदद की.5 जनवरी से जून 2023 तक बिक्री में 1,000% से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई जबकि डिस्प्ले फ़ॉर्मेट में इनवेस्टमेंट बढ़ने के चलते ACOS में 30% की कमी आई.6

सफलता पाना

Mine Stamp ने ना सिर्फ़ अपने बिक्री उद्देश्यों को पूरा किया; बेहतर नतीजों के साथ वे इससे आगे निकल गए, जिसमें जून से सितंबर तक पीक बैक-टू-स्कूल सीज़न के दौरान क्लिक-थ्रू रेट में 65% और ROAS में 50% की बढ़ोतरी शामिल है.7 अपने कस्टमाइज़ करने योग्य स्टांप के हिसाब से रणनीतिक कैम्पेन लॉन्च करने के बाद, प्रोडक्ट की बिक्री में 2022 से 2023.तक 180% की बढ़ोतरी हुई.8

इस सफलता के आधार पर, Mine Stamp 2023 में दुनिया भर में अपने विस्तार को जारी रखना चाहता है. पोलैंड और नीदरलैंड में संभावित अवसरों की तलाश करते हुए, टीम संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको में बेचने का प्लान बना रही है. Roicos की मदद से, Mine Stamp अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर मुख्य ब्रैंड के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने में मदद के लिए Amazon पर अपनी मौजूदगी का फ़ायदा उठाने के लिए तैयार है.

quoteUpRoicos और Amazon Ads की बदौलत, हमने जो अनुभव किया है वह अभूतपूर्व रहा है. हमारी बिक्री में महीने दर महीने लगातार बढ़ोतरी हुई है जिससे हमें आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर हासिल करने में मदद मिली है.quoteDown
- पाको नरवेज़, फ़ाउंडिंग पार्टनर, Mine Stamp

1-3 सोर्स: Roicos, स्पेन, 2023.