केस स्टडी

ब्राज़ील के छोटे बिज़नेस Philip Mead द्वारा Sponsored Products का इस्तेमाल जारी रखने की 3 वजहें

Philip Mead

इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट:

लक्ष्य

  • ब्राज़ील में व्यापक ऑडियंस तक पहुँचना
  • स्थानीय ख़रीदारों को छोटे और लोकल ब्रैंड से ख़रीदारी करने के लिए प्रोत्साहित करना
  • एडवरटाइज़िंग से बढ़ती हुई बिक्री को और बढ़ाने में मदद करना

तरीक़ा

नतीजे

  • 2023 बनाम 2022 में Prime Day और साल के आख़िर की अवधि के दौरान कुल बिक्री 3 गुना1
  • 2023 के दौरान 9.6 ROAS1

फ़िलिप मंडाजी पियाया ने 2016 में अपनी पत्नी के साथ मिलकर ब्राज़ील के बेवरेज इंडस्ट्री में कुछ ख़ास पेश करने का सपना साकार किया. ब्राज़ील के हनी-लिकर ब्रैंड Philip Mead को डिजिटल-फ़र्स्ट ब्रैंड के रूप में बनाया गया था और इसने 2021 में Sponsored Products का इस्तेमाल करना शुरू किया. पियाया ने 3 वजहों से बताया कि ब्रैंड ने ऐड सोल्यूशन का इस्तेमाल करना कभी बंद क्यों नहीं किया.

Philip Mead के फ़ाउंडर फ़िलिप मंडाजी पियाया ने 3 वजहें बताई हैं कि क्यों ब्राज़ील का हनी-लिकर ब्रैंड Sponsored Products का इस्तेमाल करना जारी रखता है.

कोटेशन का आइकन

ब्राज़ील के बेवरेज मार्केट में छोटे बिज़नेस के रूप में, हमें ख़रीदारों को बड़े इंटरनेशनल ब्रैंड की जगह बेहतरीन क्वालिटी वाले डॉमेस्टिक प्रोडक्ट को चुनने के लिए प्रोत्साहित करने की चुनौती का सामना करना पड़ा.

कोटेशन का आइकन

- फ़िलिप मंडाजी पियाया, Philip Mead के फ़ाउंडर

ब्रैंड के पास ऑफ़र करने के लिए बहुत कुछ था: अच्छे कस्टमर रिव्यू, Fulfillment by Amazon (FBA) के ज़रिए एक दिन की डिलीवरी क्षमता और उनकी लिस्टिंग में छोटे बिज़नेस का बैज जो छोटे लोकल ब्रैंड से ख़रीदारी करने के इच्छुक ख़रीदारों को आकर्षित करता है.

तब से ब्रैंड, ऑटोमैटिक कीवर्ड टार्गेटिंग के साथ हमेशा एक-जैसे Sponsored Products कैम्पेन चला रहा है, जो Amazon को ऐड चलाने के लिए कीवर्ड चुनने का काम देता है. ख़ास तौर पर Philip Mead जैसी छोटी कंपनी के लिए एडवरटाइज़िंग करना एक अहम निवेश है. तो, किस वजह से वे Sponsored Products का इस्तेमाल करना जारी रखते हैं? पियाया ने कहा, “फ़िलहाल मेरे ज़हन में इसकी 3 वजहें हैं.”

  1. ऐड, बढ़ने वाली बिक्री को और बढ़ाने में मदद करते हैं: ब्रैंड ने देखा कि उनके ऐड ख़ास तौर पर Prime Day और साल के आख़िर में बिक्री बढ़ाने में मदद करते हैं. ब्रैंड ने साल 2022 की तुलना में 2023 में इन इवेंट के दौरान 3 गुना ज़्यादा बिक्री देखी.1
  2. ROAS को बनाए रखने और सुधारने की क्षमता: कैम्पेन की प्रभावशीलता को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, वे हर महीने परफ़ॉर्मेंस देखते हैं और हर 4-6 महीने में कीवर्ड और बोलियाँ एडजस्ट करते हैं. ब्रैंड ने 2023 में 9.6 का औसत ROAS बनाए रखा.1
  3. कस्टमर के साथ मायने रखने वाला संबंध बनाना: पियाया ज़ोर देकर कहते हैं, “यह अहम है.” ब्रैंड, ज़्यादा कस्टमर को आमंत्रित करने के लिए ऐक्टिव तौर पर A+ कॉन्टेंट टूल का इस्तेमाल करता है, ताकि कस्टमर उनके प्रोडक्ट और कहानी के बारे में “सभी जानकारी” हासिल कर सकें.

इसमें अभी आगे बढ़ने की बहुत गुंजाइश है. 2024 में फ़िलिप ने ज़्यादा SKU और ब्रैंडेड मर्चेन्डाइज़िंग की मदद से प्रोडक्ट ऑफ़रिंग का विस्तार करने की योजना बनाई है. इसके साथ ही Amazon Ads, Philip Mead की आगे बढ़ने की रणनीति का आधार बना रहेगा.

कैम्पेन ऑप्टिमाइज़ेशन के लिए साइन इन करें, डिजिटल एनालिटिक्स के बारे में ज़्यादा जानें या ऐसा पार्टनर ढूँढें जो आपकी कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद कर सके.

1 एडवरटाइज़र से मिला डेटा, ब्राज़ील, 2022–2023