केस स्टडी

Shuttlerock, स्टैटिक इमेज को एंगेजिंग वीडियो ऐड में बदलने में Jel Sert की मदद करता है

फ़्लैश कार्ड

ट्रीट शेयर करने से लोग क़रीब आ सकते हैं. फ़ैमिली के मालिकाना हक़ वाली कंपनी के रूप में, Jel Sert को ड्रिंक्स, डेज़र्ट और फ़्रोज़न ट्रीट बनाने का शौक है, जिनका आनंद दोस्त और परिवार अच्छी यादें बनाते हुए ले सकते हैं. 1926 में शुरू होने के बाद से Jel Sert, प्रोडक्ट और ब्रैंड का मज़बूत पोर्टफ़ोलियो बना रहा है.

दुनिया भर में ऑनलाइन ख़रीदारी के बढ़ते चलन को देखते हुए, Jel Sert ने ज़्यादा ख़रीदारों तक पहुँचने के लिए 2021 में Amazon पर देश भर में बेचना शुरू किया. हालाँकि, Jel Sert, Amazon पर तेज़ी से बढ़ती ‘किराना’ कैटेगरी में काम करता है. प्रतिस्पर्धा में अलग दिखने के लिए, वे एक एडवरटाइज़िंग पार्टनर की मदद से अपने मार्केटिंग कैम्पेन को बढ़ाना चाहते थे.

Jel Sert के लिए Shuttlerock द्वारा बनाए गए ऑनलाइन वीडियो ऐड का उदाहरण

स्टैटिक एसेट को आकर्षक वीडियो ऐड में रीमिक्स करना

Jel Sert ने पहले से ही अच्छी क्वालिटी वाली प्रोडक्ट पैकेजिंग, फ़ोटोग्राफ़ी और ब्रैंडिंग से जुड़ी अन्य चीज़ों में काफ़ी निवेश किया था. ज़्यादा एसेट के लिए उनका बजट सीमित था, लेकिन वे ख़रीदार को वीडियो कॉन्टेंट के ज़रिए एंगेज करना चाहते थे. इसलिए 2022 में, उन्होंने क्रिएटिव-एज़-ए-सर्विस (CaaS) कंपनी और Amazon Ads पार्टनर Shuttlerock के साथ मिलकर काम किया, जो स्टैटिक इमेज को वीडियो कॉन्टेंट में बदलने में माहिर है, ताकि उनके मौजूदा एसेट को तेज़ी और किफ़ायती तरीक़े से आकर्षक वीडियो में बदला जा सके.

Shuttlerock ने तीन तरीक़ों का इस्तेमाल किया: 3D मॉडल बनाना; स्टैटिक इमेजरी को एनिमेट करना; और स्टिल इमेजरी को ज़्यादा असरदार वीडियो कॉन्टेंट में बदलने के लिए मोशन ग्राफ़िक, पैरालैक्स और साउंड जैसे एंगेजिंग इफ़ेक्ट का इस्तेमाल करना. इन तकनीकों का इस्तेमाल करके Shuttlerock ने ऐसे ऑनलाइन वीडियो ऐड बनाए जिन्हें ऑडियंस, वेब और Amazon की मालिकाना साइट, दोनों पर देख सकती है. Shuttlerock ने वीडियो बनाने की प्रोसेस को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, मालिकाना हक़ वाली क्लाउड टेक्नोलॉजी के साथ मानव-संचालित डिज़ाइन विशेषज्ञता को जोड़ा है. इसमें AI की बेहतर सुविधाएँ भी शामिल हैं. यह कॉम्बिनेशन जानकारी देने, बदलाव, एसेट अपलोड, वीडियो डाउनलोड और वर्शन तैयार करने जैसे कामों में तेज़ी लाता है.

Shuttlerock टीम ने एक साल में चार ब्रैंड के लिए 88 आकर्षक वीडियो रिच एसेट बनाए. ब्रैंड के मौजूदा एसेट का दोबारा इस्तेमाल करने से उनके द्वारा पहले से निवेश किए गए अमाउंट की वैल्यू बढ़ जाती है. इन वीडियो में डायनेमिक डिज़ाइन और आकर्षक एनिमेशन फ़ीचर किया गया है और Jel Sert के प्रोडक्ट हाइलाइट किए गए हैं. इन वीडियो का लक्ष्य Jel Sert को उनके फ़्लेवर वाले ड्रिंक से जुड़े ब्रैंड के बारे में जागरूकता पैदा करने में मदद करना था. साथ ही, Jel Sert के लिए हर वीडियो ऐड को तैयार करने में Shuttlerock को कम से कम 5 कारोबारी दिन लगे. इस तेज़ प्रक्रिया की वजह से, Jel Sert के ऐड कैम्पेन स्टैंडर्ड एडवरटाइज़िंग एजेंसी की तुलना में 2x तेज़ी से लाइव हुए. साथ ही, प्रोडक्शन में लगने वाला समय 50% तक कम हो गया.1

कोट आइकन

यह समझने के लिए कि आपकी ऑडियंस को क्या पसंद आता है, कई तरह के क्रिएटिव कॉन्सेप्ट को आज़माना ज़रूरी है. मौजूदा एसेट का इस्तेमाल करने से एडवरटाइज़र का समय बचता है और इनसाइट के लिए बिना फ़्रिक्शन वाला एनवायरनमेंट मिलता है. Amazon Ads पार्टनर होने से हमें अपने कस्टमर को Amazon पर सफलता पाने में प्लेटफ़ॉर्म और प्लेसमेंट में फ़िट होने वाले क्रिएटिव से जुड़े बेहतरीन तरीक़े के बारे में अप-टू-डेट रखने में मदद मिलती है.

कोट आइकन

- दानी लैरीमर, पार्टनरशिप के डायरेक्टर, Shuttlerock

ऐड कैम्पेन पर समय और पैसे की बचत करना

Shuttlerock के साथ पार्टनरशिप करके, Jel Sert ने Amazon पर अपने वीडियो ऐड कैम्पेन को बनाने और चलाने में समय और पैसे बचाए. पूरी तरह से नया वीडियो कॉन्टेंट बनाना, जैसे कि फ़िल्माए गए कमर्शियल, समय लेने वाले और महँगे हैं. Jel Sert ने पहले से मौजूद एसेट को फिर से किसी दूसरे काम के लिए तैयार किया, जिससे उन्हें कॉन्टेंट बनाने पर ज़्यादा समय और पैसा ख़र्च नहीं करना पड़ा.

कोट आइकन

Shuttlerock के साथ मिलकर काम करने से हमारे Amazon कैम्पेन को बढ़ावा मिला है. वे यह पक्का करते हुए क्रिएटिव ऐड बनाने की प्रक्रिया में तेज़ी लाते हैं कि कॉन्टेंट अच्छी क्वालिटी का हो और ब्रैंड के हिसाब से हो. Shuttlerock का काम करने का किफ़ायती तरीक़ा और Amazon के बारे में जानकारी, दोनों हमें ज़रूरत के हिसाब से बदलाव करने का विकल्प देते हैं और अपने कैम्पेन में विश्वास दिलाते हैं

कोट आइकन

— मार्क ऑर्टालेज़ा, क्रिएटिव डिज़ाइन मैनेजर, Jel Sert

Jel Sert ने मार्केटिंग से जुड़े अपने रिसोर्स को और आगे बढ़ाने में भी कामयाबी हासिल की. Shuttlerock के साथ काम करके, Jel Sert ने स्मार्ट ऑप्टिमाइज़ेशन तरीक़ों का फ़ायदा उठाया. उदाहरण के लिए, कुछ वीडियो ऐड में समान स्टैटिक इनपुट इमेज का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन एसेट को ट्रांसफ़ॉर्म और रीमिक्स करके, Shuttlerock ने काफ़ी अलग-अलग तरह के मैसेजिंग और कॉल टू ऐक्शन के साथ ऐड बनाए.

अपने वीडियो ऐड की कामयाबी के बाद, Jel Sert ने अगस्त 2023 में Shuttlerock के साथ अपना सालाना क्रिएटिव लाइसेंस को रिन्यू कराया. Shuttlerock तय मासिक लागत पर Jel Sert को तेज़, ऑन-ब्रैंड क्रिएटिव सर्विस डिलीवर करना जारी रखता है.

1 एडवरटाइज़र द्वारा दिया गया डेटा, US, 2023