केस स्टडी

Incrementum Digital अपडेट किए गए प्रोडक्ट जानकारी पेज और नई SEO रणनीति के साथ GenCare को TACOS कम करने में मदद करता है

GenCare

इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट:

लक्ष्य

तरीक़ा

  • कंज़्यूमर का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रोडक्ट लिस्टिंग में आकर्षक दिखने वाले एलिमेंट जोड़े गए
  • बेहतर परफ़ॉर्मेंस के लिए रिफ़ाइन किए गए कीवर्ड और कैम्पेन
  • प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए Sponsored Products कैम्पेन का इस्तेमाल किया गया

नतीजे

  • बिक्री पर कुल एडवरटाइज़िंग लागत में 500 बेसिस पॉइंट की कमी
  • कन्वर्शन रेट में 185 बेसिस पॉइंट का सुधार
  • औसत ऑर्डर वैल्यू में 1.5% की बढ़ोतरी
Amazon

Amazon Ads पार्टनर अवार्ड डिजिटल एडवरटाइज़िंग में इनोवेशन, क्रिएटिविटी और असर को मान्यता देता है. हमें चैलेंजर अवार्ड के लिए 2023 के फ़ाइनलिस्ट के रूप में Incrementum Digital को स्पॉटलाइट करने पर गर्व है, जो उन पार्टनर को मान्यता है जिन्होंने कम बजट के भीतर काम करके बिज़नेस के उद्देश्यों से आगे निकलते हुए अपने कस्टमर के साथ मिलकर कुशल और असरदार रणनीति बनाई है.

एलर्जी की दवा बनाने वाली कंपनी GenCare Generic Healthcare मशहूर प्रोडक्ट वाली ख़ास कैटेगरी में काम करती है. सीमित एडवरटाइज़िंग बजट वाले छोटे ब्रैंड के तौर पर, GenCare Generic Healthcare को लगातार ऐड विज़िबिलिटी बनाए रखने में चुनौती का सामना करना पड़ा, ताकि उनके प्रोडक्ट भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में अलग दिखें.

यह ब्रैंड एडवरटाइज़िंग कुशलता को ऑप्टिमाइज़ करने और मुनाफ़ा बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार था. इसने अपनी बिक्री पर कुल एडवरटाइज़िंग लागत (TACOS) को 18% से घटाकर 13% करने का ठोस लक्ष्य तय किया. GenCare Generic Healthcare ने अपने मौजूदा एडवरटाइज़िंग तरीक़ों का पूरा अकाउंट ऑडिट कराने और नए और बेहतर कैम्पेन के अवसरों को सामने लाने के लिए, Amazon Ads एडवांस्ड पार्टनर, Incrementum Digital को एंगेज किया.

प्रोडक्ट पेज ऑप्टिमाइज़ करने के तरीक़ों को सामने लाना

उन्हें यह पता चला कि GenCare Generic Healthcare ने अपनी प्रोडक्ट लिस्टिंग में टेक्स्ट को शुरू से ही प्राथमिकता दी है. ऐसे में, Incrementum Digital ने वीडियो और लाइफ़स्टाइल इमेजरी जैसे ज़्यादा आकर्षक एलिमेंट को जोड़कर ज़्यादा कंज़्यूमर का ध्यान आकर्षित करने का अवसर देखा. GenCare Generic Healthcare के लिए ट्रैफ़िक बढ़ाने के मक़सद से, Incrementum Digital ने सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (SEO) के लिए उनके प्रोडक्ट जानकारी पेज को फिर से डिज़ाइन करने की भी योजना बनाई, जिसमें ब्रैंड में सबसे ज़्यादा परफ़ॉर्म करने वाले प्रोडक्ट पेज में बुलेट पॉइंट और आसान टेक्स्ट जोड़ा गया.

हालाँकि, यह Amazon पॉलिसी की वजह से चुनौतीपूर्ण साबित होता, जिसमें GenCare Generic Healthcare की दवाओं में शामिल कुछ सामग्रियों की एडवरटाइज़िंग पर पाबंदी लगा दी गई थी. इस वजह से, Incrementum Digital को GenCare Generic Healthcare के स्पॉन्सर्ड ऐड के लिए कुछ सम्बंधित शब्दों के बिना रणनीति को कस्टमाइज़ करना पड़ा, जिसमें ज़्यादा सर्च वोल्यूम था.

चल रहे कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए मुख्य मेट्रिक ट्रैक करना

Incrementum Digital ने 2023 की शुरुआत में लगभग एक महीने के लिए GenCare Generic Healthcare का कैम्पेन चलाया. इस दौरान उनकी रणनीतियों के असर का आकलन किया गया और Amazon Ads के मज़बूत मेजरमेंट सोल्यूशन का इस्तेमाल करके मुख्य मेट्रिक ट्रैक किए गए. उन्होंने सर्च क्वेरी परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट का इस्तेमाल करके बेहतर परफ़ॉर्मेंस के लिए कीवर्ड को रिफ़ाइन किया और कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ किया. यह तय करते समय कि ज़्यादा से ज़्यादा असर के लिए GenCare Generic Healthcare के ऐड पर ख़र्च को कहाँ शिफ़्ट किया जाए, उन्होंने पाबंदी वाले कीवर्ड पर भरोसा किए बिना टॉप कीवर्ड और ट्रेंड की पहचान की.

इसके अलावा, Incrementum Digital ने टैप नहीं किए गए ऑडियंस सेगमेंट और नए प्रोडक्ट के लिए अवसरों की पहचान करने के लिए Product Opportunity Explorer का इस्तेमाल किया.

प्रोडक्ट जानकारी पेज की अपील और सर्च करने की क्षमता को बढ़ाना

GenCare Generic Healthcare ने संकेत दिया था कि वे Sponsored Products कैम्पेन के लिए ज़्यादा से ज़्यादा एडवरटाइज़िंग फ़ंड आवंटित करना पसंद करेंगे. Incrementum Digital ने GenCare Generic Healthcare के अलग-अलग प्रोडक्ट प्रमोट किया, ज़्यादा कन्वर्शन रेट और कम TACOS के अनुमति वाले कीवर्ड में इनवेस्ट किया.

बजट का समय ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, Incrementum Digital ने दिन के कुछ समय के लिए कैम्पेन पर GenCare Generic Healthcare के रोज़ के ऐड बजट को एडजस्ट करते हुए, डे-पार्टिंग का इस्तेमाल किया. Sponsored Products पर ध्यान देने के साथ, उन्होंने महँगी प्रतिस्पर्धी शब्दों पर बोली लगाने के लिए बजट आवंटित किया, ताकि वे बिक्री की संभावना को ज़्यादा से ज़्यादा कर सकें.

रणनीति के अहम हिस्से के तौर पर कंज़्यूमर का ध्यान खींचने के लिए, GenCare Generic Healthcare के प्रोडक्ट जानकारी पेज को फिर से डिज़ाइन करना शामिल था. Incrementum Digital ने प्रोडक्ट की विज़ुअल अपील को बेहतर बनाने के लिए हाई-डेफ़िनिशन वीडियो, रिच टेक्स्ट, इमेजरी और बैनर का इस्तेमाल करके इन पेज में A+ कॉन्टेंट को शामिल किया.

कैम्पेन के लक्ष्य तक पहुँचने के लिए TACOS को 32% कम करना

Incrementum Digital ने GenCare Generic Healthcare को उनके प्राथमिक उद्देश्य को पाने में मदद के लिए Amazon के टूल का सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया. कैम्पेन ने ब्रैंड के TACOS को 500 बेसिस पॉइंट तक घटा दिया, जो उनके तय लक्ष्य 13% तक पहुँच गया.1

इसके अलावा, ऐड प्लेसमेंट को ऑप्टिमाइज़ करना, शॉपिंग कीवर्ड में सुधार करना और ख़रीदारी के अनुभव में बढ़ोतरी ने योग्य लीड की रेट बढ़ाने में योगदान दिया और ओवरऑल ऐड परफ़ॉर्मेंस में सुधार किया. ब्रैंड की कन्वर्शन रेट 41.55% तक पहुँच गई जो 185 बेसिस पॉइंट का सुधार है.2 GenCare Generic Healthcare के औसत ऑर्डर वैल्यू में भी 1.5% की बढ़ोतरी हुई, जिससे हर कस्टमर से ज़्यादा आय के साथ मुनाफ़ा बढ़ गया.3

Amazon सोल्यूशन का इस्तेमाल करके, Incrementum Digital ने GenCare Generic Healthcare के बिज़नेस का असर बढ़ाया, यहाँ तक कि एडवरटाइज़र के उद्देश्यों से भी आगे निकल गया. उनकी चौतरफ़ा एडवरटाइज़िंग रणनीति ने ब्रैंड की विज़िबिलिटी बढ़ाने की और कस्टमर एंगेजमेंट और भरोसे को बेहतर किया, जिससे कन्वर्शन रेट ज़्यादा हो गई. कैम्पेन से मिली बेहतरीन इनसाइट GenCare Generic Healthcare को अच्छे फ़ैसले लेने और उनकी एडवरटाइज़िंग कुशलता को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करती रहेगी.

1-3 Incrementum Digital, US, 2023