केस स्टडी

Prime Day पर EcoFlow बिजली की बचत करने वाले जनरेटर के लिए ख़रीदारों के बीच ख़रीदने पर विचार को बढ़ाता है

इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट:

लक्ष्य

  • उनके नए ऊर्जा बचत जनरेटर के बारे में जागरूकता बढ़ाना
  • ऑडियंस के साथ दुनिया भर में अपनी मार्केटिंग की पहुँच बढ़ाना

तरीक़ा

  • कस्टम लैंडिंग पेज लॉन्च किया
  • Amazon Moments के साथ सहयोग किया
  • Fire TV और Twitch ऐड को कस्टमाइज़ करने के लिए Brand Innovation Lab टीम के साथ पार्टनरशिप की

नतीजे

  • दुनिया भर में बिक्री मिली, जो अमेरिका, जापान और यूरोप में Amazon पर सबसे ज़्यादा बिकने वाली लिस्ट में सबसे ऊपर है.

आज की दुनिया ऊर्जा पर चलती है और पोर्टेबल, साफ़-सुथरी और विश्वसनीय बिजली डिलीवर करने वाले प्रोडक्ट बनाने में माहिर टेक्नोलॉजी कंपनी EcoFlow अपने नए एनर्जी सेविंग जनरेटर, DELTA 2 पोर्टेबल पावर स्टेशन के लिए जागरूकता बढ़ाना चाहती थी. ब्रैंड की दिलचस्पी दुनिया भर में अपनी ऑडियंस के बीच मार्केटिंग पहुँच बढ़ाने में थी और उसने Prime Day 2022 के लिए नया कैम्पेन लॉन्च करने में मदद के लिए Amazon Ads की ओर रुख़ किया.

EcoFlow तेज़ी से आगे बढ़ रही कंपनी है जिसके ऑपरेशनल हेडक्वार्टर अमेरिका, जर्मनी और जापान में हैं और दुनिया भर में 100 से ज़्यादा क्षेत्रों में 2 मिलियन से ज़्यादा कस्टमर हैं. EcoFlow का एक मार्केटिंग लक्ष्य कंज़्यूमर को इस सोच से बाहर निकलने में मदद करना है कि जनरेटर ऐसे प्रोडक्ट हैं जिनकी ज़रूरत सिर्फ़ इमरजेंसी या बिजली कटौती के दौरान होती है.

कंपनी कंज़्यूमर को दिखाना चाहती थी कि उनका प्रोडक्ट महज़ एक जनरेटर नहीं है, बल्कि पोर्टेबल, साफ-सुथरी बिजली के साथ कंज़्यूमर के हर रोज़ के काम के लिए बिजली सप्लाई करने का एक तरीक़ा भी है. इसके अलावा, एनर्जी इंडस्ट्री में नए बदलाव के साथ, EcoFlow चाहता है कि ज़्यादा से ज़्यादा कंज़्यूमर इस रिन्यूएबल रिसोर्स का इस्तेमाल करने के फ़ायदों को समझें. यही वजह है कि EcoFlow के कई कस्टमर इस क्लीन एनर्जी प्रोडक्ट को जल्दी अपनाने वालों में शामिल थे, लेकिन कंपनी व्यापक कंज़्यूमर बेस तक अपनी पहुँच बढ़ाने की उम्मीद कर रही थी.

EcoFlow का मानना है कि हर किसी को बिजली के इस्तेमाल का हक़ है जो बुनियादी ज़रूरत है. EcoFlow में यूरोप की कम्युनिकेशन मैनेजर मैग्डा पार्टिका ने Amazon Ads को बताया, “हमारी कंपनी का मिशन दुनिया भर के कस्टमर के लिए विश्वसनीय और भरोसेमंद ऊर्जा साथी बनना है.”

उस विचार ने कंपनी को 2021 में Kickstarter पर एक क्राउडफ़ंडिंग कैम्पेन शुरू करने के लिए प्रेरित किया, जहाँ उन्होंने पहली बार DELTA Pro पोर्टेबल पावर स्टेशन के बारे में जानकारी शेयर की जो साफ़-सुथरी बिजली बनाता है. इस प्रोडक्ट को Kickstarter की ऑडियंस के बीच बड़ी सफलता मिली और इसने सबसे ज़्यादा फ़ंडेड टेक प्रोजेक्ट के लिए वेबसाइट का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बाद में इसे टाइम पत्रिका ने 2021 के 100 बेहतरीन आविष्कारों में से एक बताया और इसने सबसे अच्छे प्रोडक्ट डिज़ाइन के लिए रेड डॉट अवार्ड 2022 भी जीता.

अपने प्रोडक्ट के लिए उत्साह ने EcoFlow को लगातार, हमेशा चालू रहने वाली मैसेजिंग और कैम्पेन के साथ अपनी मार्केटिंग रणनीति बनाने में और इनवेस्ट करने के लिए प्रेरित किया, जिसका फ़ायदा उन्होंने Amazon Ads की मदद से अपनी पहुँच को और ज़्यादा बढ़ाने के लिए उठाया.

Prime Day 2022 के लिए, EcoFlow ने कस्टम लैंडिंग पेज लॉन्च करने के मक़सद से Amazon Ads के साथ काम किया और ब्रैंड ने Amazon Moments की टीम के साथ सहयोग किया. यह ऐसी सर्विस है जो ब्रैंड को DELTA 2 पोर्टेबल पावर स्टेशनों के लिए ख़रीदारों को फ़िजिकल और डिजिटल रिवॉर्ड डिलीवर करने में मदद करती है. इन गतिविधियों ने कस्टमर के लिए ख़रीदारी का इमर्सिव अनुभव बनाने में मदद की. EcoFlow ने Amazon Fire TV और Twitch के ब्रैंडेड सोल्यूशन को कस्टमाइज़ करने के लिए Amazon Ads Brand Innovation Lab टीम के साथ भी काम किया, जिससे कैम्पेन की विज़िबिलिटी बढ़ाने में मदद मिली. इसके अलावा, कंपनी ने अपने कैम्पेन के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तेमाल करके Amazon Web Services की ताक़त का भी इस्तेमाल किया.

कुल मिलाकर, कैम्पेन ने दुनिया भर में बिक्री जनरेट की जिसमें DELTA 2 अमेरिका, जापान और यूरोप में Amazon पर बेस्ट-सेलर सूची में सबसे ऊपर रहा.

पार्टिका ने कहा, “कैम्पेन पूरी तरह सफल रहा” “असल में हमने बिक्री के साथ-साथ EcoFlow के लिए जागरूकता भी बढ़ाई जो अहम है, क्योंकि हमारा लक्ष्य समुदायों को सस्टेनेबल तरीक़े से ताक़त देकर बड़ा असर डालना है.”