एडवरटाइज़र रिवॉर्डेड ऐड सेल्फ़ सर्विस कैम्पेन से जुड़ी नियम और शर्तें

1. कैम्पेन जानकारी

  1. सामान्य. “कैम्पेन” तय अवधि (“कैम्पेन अवधि”) के दौरान रिवॉर्डेड ऐड ऑफ़र होता है. यह ऐसे योग्य कस्टमर को रिवॉर्ड देता है, जो रिवॉर्डेड ऐड के ज़रिए कैम्पेन लैंडिंग पेज पर जाते हैं. रिवॉर्ड यूनिवर्सल Amazon क्रेडिट के रूप में होंगे. यहाँ दिए गए नियम और शर्तें (“एग्रीमेंट”) हर कैम्पेन पर अप्लाई होंगी.
  2. फ़ंडिंग. हर सेल्फ़ सर्विस कैम्पेन के लिए, एडवरटाइज़र रिवॉर्डेड ऐड क्रिएटिव टेम्प्लेट (“कैम्पेन फ़ंड”) में तय कुल अमाउंट तक के रिवॉर्ड दे सकता है.
  3. कैम्पेन की अवधि. कैम्पेन फ़ंड (Amazon द्वारा तय किए गए अमाउंट के अनुसार) की उपलब्धता के हिसाब से, हर कैम्पेन तब तक चलेगा जब तक कि कैम्पेन के ख़त्म होने की तारीख़ आ जाती या कैम्पेन से जुड़ी गतिविधि पूरी करने में कैम्पेन फ़ंड ख़त्म हो जाता है, यह नीचे दी गई शर्तों पर निर्भर करता है. इसके अलावा, इन तारीख़ में किसी भी बदलाव पर दोनों पार्टी की लिखित रूप में सहमति होनी चाहिए (जिसमें ईमेल का होना पर्याप्त है). Amazon नीचे दिए गए सेक्शन 3 के अनुसार, कैम्पेन अवधि में बदलाव कर सकता है.

    अगर कैम्पेन की अवधि से पहले, कैम्पेन से जुड़ी गतिविधि पूरी करने में कैम्पेन फ़ंड पूरा ख़र्च हो जाता है, तो कैम्पेन अपने-आप ख़त्म हो जाता है. कैम्पेन फ़ंड (Amazon द्वारा तय किए गए अमाउंट के अनुसार) की उपलब्धता के हिसाब से एडवरटाइज़र अपने विवेकाधिकार से कैम्पेन की अवधि ख़त्म होने से पहले, कैम्पेन की अवधि बढ़ा सकते हैं.
  4. पेमेंट. एडवरटाइज़र से रिवॉर्डेड ऐड की सर्विस फ़ीस ली जाएगी, जो बाँटे गए रिवॉर्ड की लागत (“रिवॉर्डेड ऐड की फ़ीस”) का प्रतिनिधित्व करता है. रिवॉर्डेड ऐड की फ़ीस को एडवरटाइज़र के इनवॉइस पर अतिरिक्त फ़ीस के रूप में दिखाया जाएगा और मीडिया बजट के हिस्से के रूप में शामिल नहीं किया जाएगा. रिवॉर्डेड ऐड की फ़ीस का कैलक्युलेशन, इनवॉइस बनाने के समय किया जाता है. साथ ही, यह रिवॉर्डेड ऐड कैम्पेन में बाँटे गए रिवॉर्ड की संख्या पर आधारित होगा. Amazon, ADSP इनवॉइस शेड्यूल के अनुसार एडवरटाइज़र को हर महीने इनवॉइस भेजेगा. इसके बाद, एडवरटाइज़र को इनवॉइस में दिए गए अकाउंट पर इनवॉइस मिलने की तारीख़ से 30 दिनों के अंदर पेमेंट करना होगा. इस एग्रीमेंट के तहत, सभी अमाउंट का पेमेंट यूनाइटेड स्टेट्स डॉलर में किया जाएगा.
  5. टैक्स. लागू क़ानून के अनुसार, इस एग्रीमेंट के तहत होने वाले लेनदेन और पेमेंट के संबंध में हर पार्टी अपने ऊपर लगाए गए सभी टैक्स और अन्य सरकारी फ़ीस (कोई भी पेनाल्टी, ब्याज और अन्य शुल्क) को पहचान कर, उसका पेमेंट करने के लिए ज़िम्मेदार होगी. एडवरटाइज़र जो फ़ीस चुकाते हैं, उसमें लागू टैक्स और ड्यूटी के साथ ही बिना किसी सीमा के लगने वाले वैट, एक्साइज़ ड्यूटी, सेल्स और ट्रांज़ेक्शन टैक्स और ग्रॉस रिसीट टैक्स (“इनडायरेक्ट टैक्स”) शामिल नहीं होते हैं और उन्हें अलग से लिया जाता है. एडवरटाइज़र, Amazon को ऐसी जानकारी देगा जिससे यह तय किया जाएगा की Amazon को एडवरटाइज़र से इनडायरेक्ट टैक्स लेने की ज़रूरत है या नहीं. Amazon ऐसा कोई भी इनडायरेक्ट टैक्स इकट्ठा नहीं करेगा या एडवरटाइज़र को इसे देने की ज़रूरत नहीं होगी, जिसके लिए एडवरटाइज़र Amazon को टैक्स छूट का सर्टिफ़िकेट या डायरेक्ट पेमेंट परमिट सर्टिफ़िकेट देता है. इसके अलावा, अगर Amazon इनडायरेक्ट टैक्स पर उपलब्ध छूट पर दावा कर सकता है, तो वह इसे इकट्ठा नहीं करेगा. इस एग्रीमेंट के तहत, एडवरटाइज़र ने Amazon को जो भी पेमेंट दिए हैं, उसके टैक्स पर छूट या कटौती नहीं होगी. अगर इस तरह के टैक्स (उदाहरण के लिए, इंटरनेशनल विथहोल्डिंग टैक्स) के लिए किसी भी पेमेंट को रोकने की ज़रूरत है, तो एडवरटाइज़र ऐसे ज़रूरी एडिशनल अमाउंट का पेमेंट करेंगे, ताकि Amazon को मिला नेट अमाउंट इस एग्रीमेंट के दिए जाने वाले और पेमेंट किए जाने वाले अमाउंट के बराबर हो. Amazon इस एग्रीमेंट के तहत किए गए पेमेंट के संबंध में टैक्स के कोई भी रोक या कटौती के अमाउंट को घटाने या ख़त्म करने के लिए माँगे गए टैक्स फ़ॉर्म एडवरटाइज़र को देगा.

    एडवरटाइज़र समझता है और मानता है कि एडवरटाइज़र रिवॉर्डेड ऐड शॉपिंग क्रेडिट देते और उसे पूरा करने के लिए Amazon.com Services LLC के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर रहा है, जबकि Amazon Advertising LLC, Amazon.com Services LLC की ओर से शॉपिंग क्रेडिट अमाउंट इकट्ठा करेगा.

2. डिलीवरी

  1. इम्प्रेशन-आधारित प्लेसमेंट की गारंटी नहीं है और बताया गया कोई भी इम्प्रेशन अमाउंट और रेट सिर्फ़ अनुमानित हैं. रिवॉर्डेड ऐड प्लेसमेंट के लिए डिलीवरी, रिपोर्टिंग (अगर कोई है) और बिलिंग सिर्फ़ Amazon मेजरमेंट पर आधारित होगी.
  2. ऑनलाइन प्लेसमेंट. सभी रिवॉर्डेड ऐड प्लेसमेंट को Amazon के द्वारा दिखाया जाएगा. थर्ड पार्टी ट्रैकिंग तब तक उपलब्ध नहीं होती है, जब तक कि Amazon की ओर से नहीं कहा गया हो.

3. कैम्पेन की ज़िम्मेदारी

यह एग्रीमेंट पूरी तरह से रिवॉर्डेड ऐड क्रिएटिव टेम्प्लेट में बताए गए कैम्पेन से संबंधित है. Amazon कैम्पेन के तकनीकी एक्ज़ीक्यूशन को लागू करने और मैनेज करने के लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार है. साथ ही, अपने विवेकाधिकार में, उपलब्ध कराए गए कैम्पेन की लंबाई, जगह, शर्तों और अन्य जानकारी में बदलाव करने का अधिकार सुरक्षित रखता है. हालाँकि, एडवरटाइज़र कैम्पेन को मैनेज करने के लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार है. इन सुविधाओं में ये शामिल हैं, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं है: कैम्पेन ऑप्टिमाइज़ेशन; कैम्पेन फ़ंड को मैनेज करना और प्रावधान; और कैम्पेन ऑर्डर, लाइन आइटम और रिवॉर्डेड ऐड क्रिएटिव बनाना. इसके अलावा, Amazon अपने विवेकाधिकार से कैम्पेन में बदलाव कर सकता है. हालाँकि, Amazon को कैम्पेन के मटेरियल में बदलाव करने से पहले एडवरटाइज़र को सूचित (ईमेल पर्याप्त है) करना होगा. एडवरटाइज़र को लिखित सूचना देने पर, Amazon अपने विवेकाधिकार से कैम्पेन को ख़त्म कर सकता है. साथ ही, Amazon कैम्पेन (Amazon के हिसाब से तय) ख़त्म होने की तारीख़ तक लागू छूट के हिसाब से एडवरटाइज़र को इनवॉइस भेजेगा.

4. एडवरटाइज़र मटेरियल

एडवरटाइज़र रिवॉर्डेड ऐड क्रिएटिव टेम्प्लेट में बताई गई समयसीमा के अनुसार, कैम्पेन से सम्बंधित मार्केटिंग या एडवरटाइज़िंग मटेरियल (जैसे, कैम्पेन लैंडिंग पेज या कार्रवाई के लिए कॉल) में एडवरटाइज़िंग कॉन्टेंट को शामिल करने के उद्देश्य से Amazon को सभी ज़रूरी कॉन्टेंट, इमेज, ट्रेडमार्क, बिज़नेस का नाम, लोगो और एडवरटाइज़र का अन्य मटेरियल (सामूहिक रूप से “एडवरटाइज़र कॉन्टेंट”) उपलब्ध कराएगा. एडवरटाइज़र, Amazon को नॉन-एक्सक्लूसिव, रॉयल्टी-मुक्त, विश्वव्यापी लाइसेंस देता है कि इस एग्रीमेंट के तहत, Amazon की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के लिए, वह एडवरटाइज़र के कॉन्टेंट को इस्तेमाल, कॉपी बनाने, शेयर करने, दिखाने, परफ़ॉर्म करने, बाँटने, कुछ हिस्से का इस्तेमाल करने, फ़ॉर्मेट बदलने, बदलाव करने, अनुवाद करने, नए तरीक़े से इस्तेमाल कर सकता है. एडवरटाइज़र यह दिखाता है और वारंटी देता है कि उसके पास एडवरटाइज़र कॉन्टेंट के लिए सभी ज़रूरी अधिकार और अनुमतियाँ हैं या उनसे ले ली हैं. साथ ही, एडवरटाइज़र का कॉन्टेंट (और Amazon द्वारा इसका इस्तेमाल) अपमानजनक, दूसरों की निंदा करने वाला, अश्लील या अन्यथा अवैध नहीं है और गोपनीयता के किसी भी अधिकार का उल्लंघन नहीं करता है. साथ ही, यह किसी भी बौद्धिक सम्पदा और प्रचार के अधिकार या किसी थर्ड पार्टी के अन्य मालिकाना हक़ का उल्लंघन नहीं करता है. एडवरटाइज़र के कॉन्टेंट की वजह से होने वाले सभी दावों के लिए, एडवरटाइज़र Amazon की ओर से हर्जाना भरेगा.

5. Amazon ट्रेडमार्क

Amazon ट्रेडमार्क शामिल डिलीवर करने वाले कोई भी कैम्पेन इन अतिरिक्त नियम और शर्तों के मुताबिक़ "Amazon लोगो, ट्रेडमार्क या क्रिएटिव में कॉन्टेंट का इस्तेमाल" सेक्शन में तय शर्तों के अनुसार Amazon की पहले से लिखित स्वीकृति के अधीन होंगे.

6. पब्लिसिटी

एडवरटाइज़र Amazon या उसके सहयोगी की पहले से लिखी स्वीकृति (ईमेल पर्याप्त है) के बिना कैम्पेन को स्वतंत्र रूप से मार्केट या प्रमोट नहीं कर सकता है.

7. प्रतिनिधित्व और वारंटी

इस एग्रीमेंट में शामिल स्थिति और वारंटी के अलावा, हर पार्टी प्रतिनिधित्व करती है और वारंटी देती है कि उसके पास इस एग्रीमेंट में दखल देने और इसके तहत अपने दायित्वों को पूरा करने की पूरी शक्ति और अधिकार है.

  1. अगर एडवरटाइज़र का प्रतिनिधित्व किसी एजेंसी द्वारा किया जाता है, तो एजेंसी यह बताती है और वारंटी देती है कि एडवरटाइज़र के एजेंट के रूप में उसके पास एडवरटाइज़र को इस एग्रीमेंट के लिए बाध्य करने का अधिकार है. साथ ही, यह बताती है कि इस एग्रीमेंट से संबंधित एजेंसी की सभी कार्रवाइयाँ ऐसी एजेंसी के दायरे में होंगी. ऊपर बताई गई ज़िम्मेदारियों को एजेंसी द्वारा पूरा नहीं करने की वजह से होने वाले घाटे, नुक़सान, देनदारी, लागत और ख़र्च (वकीलों की सही फ़ीस शामिल है) से एजेंसी, Amazon और उसके हर सहयोगी को बचाएगी, हर्जाना भरेगी और उन्हें सुरक्षित रखेगी.

8. दायित्व की सीमा

Amazon, कैम्पेन के परफ़ॉर्मेंस के संबंध में कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देता है. इस एग्रीमेंट के तहत एडवरटाइज़र के हर्जाना देने को छोड़कर, किसी भी स्थिति में कोई भी पार्टी इस एग्रीमेंट के सम्बंध में या इससे होने वाले किसी भी ख़ास, इनडायरेक्ट, सज़ा, एक्सेम्पलरी या कॉन्सिक्वेंशियल नुक़सान के लिए अन्य पार्टी के प्रति उत्तरदायी नहीं होगी (जिसमें मुनाफ़े का नुक़सान या अन्य आर्थिक फ़ायदे शामिल है, लेकिन इन्हीं तक सीमित नहीं है). हालाँकि, यह नुक़सान इस एग्रीमेंट के उल्लंघन या ख़त्म होने की वजह से होता है, जिसमें वारंटी का उल्लंघन या वारंटी शामिल है, भले ही दूसरी पार्टी को ऐसे नुक्सान की संभावना के बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया है.

9. संशोधन

इस एग्रीमेंट को बदला या इसे संशोधित नहीं किया जा सकता है, और इसमें मौजूद किसी भी प्रावधान को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है, जब तक कि ख़ास तौर पर इस एग्रीमेंट का उल्लेख करने वाले दस्तावेज़ पर Amazon और एडवरटाइज़र दोनों के अधिकृत प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया जाता. अगर कोई भी पार्टी एग्रीमेंट में दिए गए अपने अधिकारों, ताक़त और विकल्प को इस्तेमाल नहीं करती है या एग्रीमेंट की शर्तों का सख्ती से पालन करने पर जोर नहीं देती है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि अन्य या उसके बाद के उल्लंघन के लिए इस एग्रीमेंट से जुड़े नियम और शर्तें अब मान्य नहीं हैं. अगर कोई पार्टी अभी उल्लंघन पर कार्रवाई नहीं करती है, तो वह बाद में अपने अधिकारों का इस्तेमाल करके उन्हें सभी शर्तों का पालन करने के लिए सख्ती से कह सकती है. अगर कोई पार्टी, इस एग्रीमेंट में बताई गई किसी भी शर्त या ज़िम्मेदारियों को पूरा नहीं करती है या उसका उल्लंघन करती है और अन्य पार्टी इस स्थिति या दायित्व या कोई अन्य मौजूदा, भविष्य या पिछली परफ़ॉर्मेंस या उल्लंघन या इस एग्रीमेंट के तहत कोई स्थिति या दायित्व पूरा नहीं करने पर कार्रवाई नहीं करती है, इसके मतलब यह नहीं कि ऐसा वह पार्टी बाद में नहीं कर सकती.

10. अप्रत्याशित घटना

इस एग्रीमेंट के तहत, अगर किसी पार्टी को अपनी ज़िम्मेदारियाँ पूरी करने में देरी होती या वह पूरी नहीं कर पाती है और इसकी वजह ऐसी परिस्थितियाँ हैं जो उनके नियंत्रण से बाहर हैं, तो उन्हें देरी या असफलता के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा. परिस्थितियों के उदाहरण हैं, आग लगना, बाढ़ आना, दुर्घटना, भूकंप, कम्युनिकेशन की लाइन कट जाना, बिजली कटौती, नेटवर्क नहीं आना, प्राकृतिक आपदाएँ या कर्मचारियों के साथ विवाद, लेकिन ये इन्हीं तक सीमित नहीं हैं. हालाँकि, जो पार्टी ज़िम्मेदारी पूरी नहीं कर पा रही है उसे दूसरी पार्टी को तुरंत इस समस्या के बारे में सूचित करना होगा. साथ ही, समस्या के असर और अवधि को कम करने के लिए व्यावसायिक रूप से कोशिश करनी होगी.

11. अलग से काम करने वाली एजेंसी

इस एग्रीमेंट में ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया है कि पार्टियों के बीच में किसी भी तरह का एजेंसी, पार्टनरशिप, ज्वाइंट वेंचर या कर्मचारी जैसा सम्बंध है. एडवरटाइज़र के पास Amazon की ओर से या Amazon के नाम पर किसी भी एग्रीमेंट में दखल देने या Amazon को किसी एग्रीमेंट या दायित्व के लिए बाध्य करने का कोई अधिकार नहीं होगा.

12. क़ानून का अनुपालन

एडवरटाइज़र और Amazon को इस एग्रीमेंट में बताई गई ज़िम्मेदारियों को पूरा करते हुए, लागू सभी सरकारी क़ानून, विनियमों और नियमों का पालन करना होगा.

13. गोपनीयता

इस एग्रीमेंट की शर्तें दोनों पार्टी की गोपनीय जानकारी है.

14. कैंसिलेशन

रिवॉर्डेड ऐड फ़ीस का यह एग्रीमेंट कैंसिल नहीं किया जा सकता है और इसका रिफ़ंड नहीं मिलेगा.

15. पूरा एग्रीमेंट; असाइनमेंट; क्षेत्राधिकार और जगह

यह एग्रीमेंट इस विषय के सम्बंध में पार्टियों के बीच हुए पूरे एग्रीमेंट का प्रतिनिधित्व करता है. साथ ही, इस विषय के बारे में पहले हुई अन्य बातों का कोई सम्बंध नहीं होगा. इस एग्रीमेंट के अधिकार एक पार्टी द्वारा दूसरी पार्टी को पहले से लिखी हुई सहमति के बिना नहीं दिए जा सकते हैं. हालाँकि, अगर Amazon को किसी सहयोगी को एग्रीमेंट के अधिकार देने हो, तो उसे पहले से लिखी हुई सहमति की ज़रूरत नहीं होगी. इस एग्रीमेंट में तय सीमाओं के अधीन, पार्टियों और उनके सम्बंधित उत्तराधिकारियों और जिन्हें इसके अधिकार दिए गए हैं उन्हें एग्रीमेंट के फ़ायदे मिलेंगे. साथ ही, इन सभी लोगों को एग्रीमेंट से जुड़े नियम और शर्तों का पालन करना होगा. इस एग्रीमेंट को वाशिंगटन राज्य के क़ानूनों के अनुसार समझा जाएगा और लागू किया जाएगा. इस एग्रीमेंट से होने वाले या उससे संबंधित किसी भी दावे, ऐक्शन या कार्यवाही करने का विशेष अधिकार किंग काउंटी, वाशिंगटन के राज्य और संघीय न्यायालयों के पास होगा.