Nestlé और Amazon Ads को रमज़ान में ऑडियंस तक पहुँचने के लिए एक स्वादिष्ट रेसिपी मिली
Nestlé के उस कैम्पेन के बारे में जानें जिसने कस्टमर के साथ रमज़ान की रेसिपी शेयर करने पर फ़ोकस किया था.
ब्राउज़िंग के लेकर स्ट्रीमिंग, शॉपिंग से लेकर गेमिंग तक, यहाँ बताया गया है कि आपका ब्रैंड इस रमज़ान में कैसे उपभोक्ताओं की ज़िंदगी में कारगर भूमिका निभा सकता है. Amazon Ads की मदद से आप बिना किसी रुकावट के उनके स्पेस में शामिल हो सकते हैं और नज़दीकी कनेक्शन बना सकते हैं.
कस्टमर की ओर से नई चीज़ बनाने से लेकर, रमज़ान के ट्रेंड और मार्केटिंग इनसाइट तक, Amazonians और इंडस्ट्री के प्रमुख एक्सपर्ट की बात सुनें.
UAE और KSA दोनों में 3 में से 1 ख़रीदार 1 से 30 दिन पहले उनकी रमज़ान की ख़रीदारी शुरू करते हैं
रमज़ान2 के महीने में क्रमशः Amazon.ae/.sa पर सर्च में 1.56x (UAE) और 1.93x (KSA) की वृद्धि
रमज़ान की अवधि में क्रमशः Amazon.ae/.sa पर 1.46x (UAE) और 1.40x (KSA) गुना अधिक ट्रैफ़िक बनाम 3 से 60 दिन पहले
UAE के 88% ख़रीदार + KSA के 86% खरीदारों को रमज़ान 20224 तक नए ब्रैंड ढूंढने में Amazon Ads मददगार लगे
रमजान 22 मार्च से 20 अप्रैल 2023 तक होगा.
सोर्स:
1-4 Amazon Ads रिसर्च, 2022