नए क्षेत्र में सफ़र शुरू करना: जोसेफ़िन वैनमैन ने नॉर्डिक्स में Amazon Ads को किस तरह सेट अप किया

जोसेफ़िन वैनमैन

नॉर्डिक्स में Amazon Ads की जनरल मैनेजर जोसेफ़िन वैनमैन से मिलें. वह कहती हैं कि Amazon के लिए नया बिज़नेस सेट अप करना “ज़िंदगी में सिर्फ़ एक बार मिलने वाला अवसर” है, जिसमें स्टार्ट-अप का उत्साह, लेकिन ग्लोबल ब्रैंड का सपोर्ट हासिल था. जब जोसेफ़िन अपनी टीम में शामिल होने के लिए कस्टमर को लेकर जुनूनी लोगों की तलाश नहीं कर रही हैं, तो वह अपने युवा परिवार के साथ ढलानों पर चलना पसंद करती हैं.

जोसेफ़िन की कहानी देखें

जोसेफ़िन का कहना है कि इस फ़िल्म को बनाने के बाद से, उन्होंने और उनकी टीम ने अपने कस्टमर के साथ मिलकर बिज़नेस को आगे बढ़ाना जारी रखा है. “हम नॉर्डिक्स में अपनी ऑफ़रिंग को जारी रखने और अपने क्लाइंट के बिज़नेस पर असर डालने को लेकर उत्साहित हैं.”

जोसेफ़िन और उनकी टीम

जोसेफ़िन और उनकी टीम