Amazon Publisher Services अपडेट

3 अगस्त, 2023

नीचे दिए गए मैसेज को 3 अगस्त, 2023 को Amazon Publisher Services के कस्टमर के साथ शेयर किया गया था

हमने सिंगल, क्लाउड-आधारित हेडर बोली इंटीग्रेशन के ज़रिए आपके ऐड की कमाई को सबसे कुशल और पारदर्शी तरीक़े से ज़्यादा से ज़्यादा करने में आपकी मदद के लिए Amazon Publisher Services (APS) शुरू किया था. Amazon Ads और थर्ड-पार्टी ऐड ख़रीदार यूनिफ़ाइड, फ़र्स्ट-प्राइस नीलामी के ज़रिए प्रोग्रामेटिक रूप से आपकी इन्वेंट्री पर बोली लगाते हैं, जिसमें सबसे ज़्यादा बोली हमेशा जीतती है और आपको हमेशा जीतने वाली बोली राशि का 100% मिलता है.

कमाई बढ़ाने में आपकी मदद करने वाले हमारे प्राथमिक तरीक़ों में से एक है APS नीलामी के ज़रिए आने वाली डिमांड की विविधता और वोल्यूम को बढ़ाना. ज़्यादा कुशल बनाने और आपको सर्विस देने के लिए अपने ख़र्चों को मैनेज करने के लिए काम करते हुए हम ऐसा करते हैं, ताकि हम आज और लंबी अवधि में आपके बिज़नेस को बढ़ाने में आपकी मदद के लिए सबसे अच्छा पब्लिशर मोनेटाइज़ेशन प्रोग्राम बना सकें. फ़िलहाल हम यूनिफ़ाइड ऐड मार्केटप्लेस (UAM) के ज़रिए थर्ड-पार्टी की डिमांड पर 10% पब्लिशर ट्रांजैक्शन फ़ीस अप्लाई करते हैं. 1 सितंबर, 2023 से, हम निवेश और इनोवेशन को सपोर्ट करने के लिए APS से गुज़रने वाले Amazon Ads की डिमांड पर इसी तरह का 10% पब्लिशर ट्रांजेक्शन फ़ीस अप्लाई करना शुरू करेंगे.

यूनिफ़ाइड फ़र्स्ट प्राइस नीलामी होने से पहले 10% अप्लाई किया जाएगा. जैसे, अगर Amazon DSP (या कोई थर्ड-पार्टी UAM ख़रीदार) $2 CPM की बोली लगाता है, तो APS 10% फ़ीस अप्लाई करेगा और $1.80 की बोली APS नीलामी में जाएगी. आपको सभी जीतने वाली APS बोलियों का 100% पेमेंट किया जाता रहेगा (इस मामले में $1.80) और 10% ट्रांजैक्शन फ़ीस आपकी APS रिपोर्टिंग में दिखाई जाएगी.

Amazon Ads, APS के ज़रिए उपलब्ध 50 से ज़्यादा डिमांड सोर्स में से एक है और इसलिए यह आमतौर पर APS नीलामी में कुल माँग का एक छोटा सा हिस्सा होता है. जैसा कि हमेशा होता है, बोली लगाने वाले नीलामी की गतिशीलता के आधार पर भी एडजस्टमेंट कर पाएँगे. थर्ड-पार्टी डिमांड पार्टनर के लिए या APS नीलामी में हम थर्ड-पार्टी UAM और पारदर्शी ऐड मार्केटप्लेस (TAM) बोलियों के साथ किस तरह व्यवहार करते हैं, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. कृपया किसी भी सवाल का जवाब पाने के लिए अपने अकाउंट मैनेजर से संपर्क करें. आपके लगातार सहयोग के लिए और APS पब्लिशर बने रहने के लिए हम आपका धन्यवाद करते हैं.

- आपकी APS टीम